-->

10 Apps For Quick Personal loan 10 एंड्राइड अप्प्स जो आपको दिला सकते है घर बैठे लोन

नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको सब लोग अच्छे होंगे जैसे की हम सब को पैसे की जरुरत होती और कभी कभी सैलरी काम पड़ जाती है और कभी कभी कोई इमरजेंसी होती है जैसे की घर का कोई व्यक्ति बीमार हो जाता तो कभी घर का कुछ काम निकल जाता है ऐसे मे हमारे सैलरी से सब कुछ कर पाना संभव नहीं होता इसलिये हमें पैसो की जरुरत होती है तब हम लोन लेने के बारे मै सोचते है






जब हम किसी बैंक मै पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते है तब बैंक हमारी खाते का पूरी तरह चेक करती है और और सिबिल स्कोर भी देखा जाता है सिबिल स्कोर के बारे मै जानने के लिए क्लिक करे उसके बाद अगर आपका बैंक खाता सैलरी एकाउंट का है तो आपको  लोन जल्दी नहीं मिल
 सकता इसी कारण बोहोत सारे लोग लोन आसानी कैसे ले इस परेशानी मै रहते है चलिए इस लेख के जरिये जानते है Mobile App Ke Jariye kaise le turant loan (loan dene wale Apps)



कैसे पाए आसानी से लोन ?(Mobile se Loan Kaise le)

लोन पाने का आसानी तरीका आजकल के दौर मै यही है की आपको ऑनलाइन लोन के लिए आपल्या करे इससे आपका टाइम भी बच जाता है और इस तकनिकी दौर मै आपको आसानी से एंड्राइड ऍप से मोबाइल से लोन ले  सकते है आज मै ऐसे 10 loan ke liye apps बारे मै बताने वाला हु जो आपको बिना ज्यादा कुछ किये लोन दिला देंगे वो भी आपके बैंक खाते मै सीधे तो चलिए जानते है इन अप्प्स के बारेमे (Top 10 Personl Loan Apps In Hindi)


 1) मोबिक्विक मोबाइल ऍप:(Mobikwik Mobile App)


वैसे देखा जाये तो ये ऍप रिचार्ज के लिए मशहूर है लेकिन  इस ऍप से आपको लोन ले सकते वो काम डाक्यूमेंट्स से सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है इस ऍप मै बूस्ट लोन नाम की एक सर्विस है जिससे आपको लोन ले सकते है इस ऍप से आपको 60,000 तक का लोन मिल सकता है इस ऍप से आपको 60हज़ार तक का लोन अवेलेबल करने के बाद आपको जितनी राशि की आवश्यकता है उतनी ले सकते है बाकि की आपको बाद मै ले सकते है और जितनी राशि आपने लोन ली है (कम से कम 1000) उतने राशि पर ही व्याज लिया जाता है और emi की रकम आपके बैंक खाते से काट ली जाती है बूस्ट लोन एक्टिव करने के लिए आपको
A) बूस्ट लोन ऑप्शन को सेलेक्ट करे
B) आपको अपना आधार नम्बर pan नम्बर और पूरा नाम जन्मतिथि दर्जे करनी है
C) इसके बाद टर्म और कंडीशन को पे क्लिक करना है
D) आपके आधार लिंक मोबाइल नम्बर पर OTP आता है उसे डालना है
E) उसके बाद आपको आपकी लोन की रकम दिखाए देगी
F) इसके बाद आपको अपना बैंक खाता लिंक करना होगा (अगर पहले से नहीं है तो ) वेरिफिकेशन करने के लिए बैंक खाते मै मोबिक्विक की तरफ से 1रूपए डिपाजिट किये जायेंगे
G) उसके बाद आप अपने अनुसार लोन ले सकते है जो की हर महीने बैंक खाते से कट किया जायेगा

इसके लिए आपका  बैंक खाता होना जरुरी है और PAN कार्ड और आधार नंबर भी अगर ये सभी आपके पास है तो आपको लोन मिल जायेगा वो भी सिर्फ पांच मिनट मै

2) मनी Tap इंस्टेंट पर्सनल लोन :Money Tap


Money tap एक ऐसा ऍप है जहा से आप 25000 से लेकर 5लाख का लोन लिया जा सकता वो भी कुछ मिनट कम से कम डाक्यूमेंट्स मै इस ऍप की खूबी ये है की ये ऍप लोन फाइनेंस के लिए है बनाया गया है इस एप्लीकेशन मै आपको लोन के ऊपर 24.3 %का सालाना व्याज देना होगा

इस ऍप की खास और महत्वपूर्ण बातें:

✍️ इस ऍप मै लिया हुआ लोन आप 2 से लेकर 36 महीनों मै भर सकते है
✍️ 100% ऑनलाइन  लोन प्रक्रिया
✍️ लोन की रकम के बजाये सिर्फ विथड्रॉल की गए रकम पर ही व्याज मिलेगा

कैसे करना है अप्लाई :

इस आप के जरिये लोन लेने के लिए आपको ऍप को डाउनलोड करना है
उसके बाद आपकी लोन के राशि को सेलेक्ट करे
उसके बाद आपको होना फोटो pan और आधार फोटो नम्बर डालना है
इसके बाद ऍप आपकी पहले से अप्रूवल हुई रकम दिखायेगा जो की आपकी लोन की राशि होंगी
आपको KYC वेरिफिकेशन करना होगा आधार OTP के जरिये उसके बाद बैंक खाता लिंक करना होगा
उसके बाद सिर्फ 10 मिनट मै लोन के पैसे आपके बैंक खाते मै क्रेडिट हो जायेंगे

इस ऍप के जरिये लोन लेने के लिए क्या होना जरुरी ?

✍️ Money Tap से लोन लेने के लिए आपकी मंथली सैलरी 20.000 होना जरुरी
✍️ लोन लेने के लिए आपकी उम्र 23 से 55 के बिच होना जरुरी

क्या डाक्यूमेंट्स देने होंगे (ऑनलाइन )

1) आधार कार्ड नंबर
2) फोटो ID प्रूफ
3) एड्रेस प्रूफ
4) ओरिजिनल पासपोर्ट फोटो /सेल्फी  अपलोड करनी होंगी
5) आधार से जुडा मोबाइल नंबर ( आधार से जुडा मोबाइल नंबर मोबिक्विक मै अकाउंट खोलते समय भी डालना होगा )
कितना व्याज देना होगा?
अगर आपने 1 लखा का लोन लिया है तो उसपर आपको 13%महीना  व्याज लगेगा और उसपर चार्जेज लगेंगे 499+GST 18%=588रूपए
इसका मतलब अगर आप 1 लाख का कर्जा लेते है तो आपको 100000+13% व्याज 13000+चार्जेज 499+GST89=113588/-रूपया वापिस करने होंगे


3) क्रेडिट बी (Kredit Bee Instant personal Loan App)


क्रेडिट बी पर्सनल लोन से आप लोन ले सकते है ये एप्प भी इसी के लिए बनाया गया इस इस एप्प की खास बात ये है की इसमें आपको स्टेप बाय स्टेप लोन मिलता है जैसे की हम गेम की लेवल पार करते है  इसमे आपको १००० से लेकर १ लाख तक का लोन मिल सकता है

क्रेडिट बी की कुछ खास बातें

  • इस एप्प की सभी प्रोसेस ऑनलाइन होती  है और इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ती 
  • कम से कम डाक्यूमेंट्स मै लोन  मिल जाता है 
  • जल्द लोन बैंक कहते मैं ट्रांसफर  जाता है 

कोण से डाक्यूमेंट्स (डिजिटल) होना जरुरी ?

         1) आधार कार्ड नंबर
         2) फोटो ID प्रूफ
         3) एड्रेस प्रूफ
         4) ओरिजिनल पासपोर्ट फोटो /सेल्फी  अपलोड करनी होंगी
         5) आधार से जुडा मोबाइल नंबर ( आधार से जुडा मोबाइल नंबर मोबिक्विक मै अकाउंट खोलते समय भी डालना होगा )

कैसे करना है अप्लाई :

इस एप्प के जरिये लोन लेने के लिए अप्पको सिंपल से प्रक्रिया को फोल्लोव करना होगा 
  • सबसे पहले आपको इस अप्प को अपने फ़ोन इनस्टॉल करना है 
  • उसके बाद अप्पके गूगल या फिर फेसबुक से आपको रजिस्टर करना है 
  • उसके बाद आपको आपकी पूरी जानकारी डालनी है क्रेडिट बी की तरफ से उसका  वेरिफिकेशन किया जायेगा इस प्रोसेस के लिए २४ घंटे लग सकते है 
  • उसके बबाद आपको आपका  ID प्रूफ अद्धर कार्ड और पैन कार्ड की फोटो  अपलोड करनी होगी 
  • उसके बाद आपको अपना बैंक खता नंबर और फस्क कोड दाल के बैंक खता varify  करना होगा 
और फिर आपको आपकी लोन की राशि चुननी होगी जो की पहली स्टेप के लिए १०० रूपए है उसके बाद आधार कार्ड से CODE डालने के बाद आपके  बैंक कहते मई आपकी राशि जमा कर दी जाएगी 

कोण ले सकता है क्रेडिट बी से लोन ?

इस एप्प के जरिये लोन लेने के लिए आपकी उम्र १८ से अधिक होना जरुरी 

कितना व्याज लगता है लोन के राशि पर ?

क्रेडिट बी द्वारा लिए लोन पर अप्पको १.५ % से स्टार्ट हर महीने का  व्याज देना  पड़ता है व्याज दर  मैं  आपके लोन राशिा के अनुसार बदलाव होते है 


ET मनी एंड्राइड एप्लीकेशन आम तौर पर म्यूच्यूअल फंड्स के लिए मशहूर है और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल म्यूच्यूअल  फंड्स मै  सीप करने के लिए भी किया जाता है  लेकिन इसके आलावा इस एप्लीकेशन से आप लोन भी प्राप्त  कर सकते है ET मनी एप्लीकेशन की सभी प्रोसेस पूरी तरह पेपरलेस है  २० लाख   तक का लोन आप इस ऍप  से ले सकते है 

ET मनी ऍप की कुछ खास बातें 

  • ET  मनी एप्लीकेशन के  जरिये आप २० लाख तक का लोन ले सकते है 
  • इस ऍप से लोन लेने के  लिए आपको कोई  डाक्यूमेंट्स  नहीं देने है 
  • २ से लेकर ३६ महीनो  तक  लोन का हफ्ता रख सकते है 
  • सिबिल के द्वारा  आपको लोन का आप्रोवल कराया जाता है 
  • आप आवर्ती लोन  की सुविधा  का लाभ ले सकते है

कोण से डाक्यूमेंट्स (डिजिटल) होना जरुरी 

         1) आधार कार्ड नंबर
         2) फोटो ID प्रूफ
         3) एड्रेस प्रूफ
         4) ओरिजिनल पासपोर्ट फोटो /सेल्फी  अपलोड करनी होंगी
         5) आधार से जुडा मोबाइल नंबर ( आधार से जुडा मोबाइल नंबर मोबिक्विक मै अकाउंट खोलते समय भी  डालना होगा )


कैसे करना है अप्लाई :

  1. सबसे पहले आपको ET मनी का ऑफिसियल एप्लीकेशन डाउनलोड करना (ऊपर मैंने लिंक दी है )
  2. उसके बाद  आपको आपका मोबाइल नंबर  डाल के रजिस्टर करना है 
  3. फिर आपको लोन  सेक्शन मे जाकर आपको लोन की राशि चाहिए वो चुननी  है 
  4. आपको अपना नाम और बाकि जानकारी डालनी होगी 
  5. उसके बाद अपने id  प्रोफ्फ  एड्रेस प्रूफ की फोटो अपलोड  करनी होगी 
  6. फिर आपको आपके आधार वेरिफ़िएड नंबर OTP  मिलेगा उसे डालना है 
  7. उसके बाद  आपको बैंक खाते  का नंबर देना होगा 
  8. और फिर आपको लोन  की राशि कुछ ही मिनट मे आपके खाते मे आ जाएगी 

कितना व्याज लगता है लोन के राशि पर ?

ET  मनी एप्लीकेशन से लोन लेने के बाद आपको ज्यादा से ज्यादा ११. ९९ % व्याज लिया जाता है लेकिन व्याज की राशि आपके  हफ्ते के अनुसार बदल सकती है 


मनी व्यू पर्सनल लोन एप्लीकेशन जो आपको कुछ ही मिनट मे लोन आपके बैंक कहते मे देता है इसी ऍप को लोन के हिसाब से बनाया गया है जिससे आप बिना कीसी दिक्कत के लोन ले सकते है 

मनी व्यू पर्सनल लोन एप्लीकेशन की खास बातें 
  • इस  एप्लीकेशन से कुछ घंटो मे आपका लोन प्रोसेस हो जाता है 
  •  मनी व्यू  के जरिये आप ५ लाख तक का लोन ले सकते है 
  • ५ लाख का लोन अप्प्रूव करने के बाद आप अपने हिसाब से उसमे से राशि निकल सकते है और उसी राशि को ऍप के जरिये वापिस कर सकते है 
  • पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस 
  •  लोन से लेकर समस्या का समाधान के लिए ग्राहक सेवा हेल्प लाइन 
कोण से डाक्यूमेंट्स (डिजिटल) होना जरुरी ?

         1) आधार कार्ड नंबर
         2) फोटो ID प्रूफ
         3) एड्रेस प्रूफ
         4) ओरिजिनल पासपोर्ट फोटो /सेल्फी  अपलोड करनी होंगी
         5) आधार से जुडा मोबाइल नंबर ( आधार से जुडा मोबाइल नंबर मोबिक्विक मै अकाउंट खोलते समय भी डालना होगा )


कैसे करना है अप्लाई :
  1. एंड्राइड प्ले स्टोर मैं जाकर आपको मनी व्यू अप्लीकेशन डाउनलोड करना है 
  2. अपने मोबाइल नंबर और नाम डालके आपको रजिस्टर करना है 
  3. लोन की राशि और उसके हफ्ते की संख्या को डालना है 
  4. उसके बाद आपको अपके id और अड्रेस प्रूफ के फोटो अपलोड करने है 
  5. उसके बाद आपको लोन का एप्लीकेशन सबमिट करना है 
  6. मनी व्यू आपके लोन अप्प्लिशन को चेक करबे  के बाद आपके बैंक  खाते मै आपको लोन की राशि दी जाएगी 
कितना व्याज लिया जाता है ?

मनी व्यू ऍप से आपको लोन की राशि पर   १६ से २४ % तक का व्याज लिया जाता है 
और राशि के अनुसार २ से लेकर ४ प्रतिशत तक के प्रोसेसिंग फी ली जाती है  समझ लिहिये की आपने ५०००० का लोन लिया है और उसका हफ्ते २४ महीने तक का है  उसपर आपको १८ प्रतिशत  व्याज देना होगा इसके अनुसार आपको ११६७९/ रुपये कुल व्याज और प्रोसेसिंग फी देनी होगी 


कॅश इ लोन एप्लीकेशन अपने नाम की तरह ऑनलाइन कॅश प्रदान करता है जो लोग जॉब करते है और उनको हर महीने सैलरी मिलती है उनके लिए खास तौर ये ऍप जरुरत के समय  सैलरी जैसा लोन प्रदान करता है कॅश इ आपके प्रोफाइल और सिबिल स्कोर के जरिये आपको लोन प्रदान करता है और इसकी प्रोसेस ऑनलाइन होती है 

कॅश इ  लोन एप्लीकेशन की कुछ खास बातें 
  • आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके लोन  प्राप्त कर सकते है 
  • पूरी  तरह से डिजिटल और ऑनलाइन प्रक्रिया 
  • आप कॅश इ ऍप  से कम से कम ५००० का लोन ले सकते है 
  • इस एप्लीकेशन से आप ५ हज़ार से लेकर १ लाख तक का  ले सकते है 
  • लोन को वापिस देने का कालावधि आपके लोन के ऊपर निर्भर करता है जैसे की अगर आपने ५ से लेकर ५० हजार  लोन लिया है तो आपको इस लोन को ३० दिनों मे लौटना होगा और अगर आपने १ लाख तक का लोन लिया है तो आपको उसे ९०  दिन मे वापिस करना है और उससे ज्यादा राशि के लिए आपको १८० दिन का  वक़्त दिया जाता है 
  • आप लोन राशि का परतवा बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके  सकते है 
  • १० मिनट मे  लोन की राशि बैंक कहते मे दी जाती है 
  • इस एप्लीकेशन से दिया  जाने वाला लोन NBFC इन्वेस्टमेंट संस्था द्वारा प्रोसीड होता है 
क्या डाक्यूमेंट्स होना जरुरी ?
  1. पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर और उसके फोटो 
  2. पिछले महीने की सैलरी स्लीप 
  3. अपडेट किआ हुआ बैंक खता स्टेटमेंट 
  4. एड्रेस प्रूफ 
  5. आपका फोटो आपके  कंपनी के id  कार्ड के साथ 
  कॅश इ से लोन लेने के लिए आपको कम से कम १५ हजार महीना सैलरी होना जरुरी 

कैसे करना है अप्लाई? 
  1. सबसे  पहले आपको कॅश इ आप्लिकेशन डाउनलोड करना है 
  2. उसके बाद आपको रजिस्टर करना है जो की आप फेसबुक या फिर गूगल के द्वारा कर सकते है 
  3. आपको लोन की राशि चुननी है और उसे वापिस करने का टाइम भी 
  4. और फिर आपको आपके id एड्रेस प्रूफ फोटो अपलोड करना है उसके साथ आपकी सेल्फी 
  5. कॅश इ  के तरफ से सब वेरिफिकेशन होने के बात अगर सब कुछ सही है तो आपको आपका बैंक खता नंबर देने  के बाद १ ५ मिनट मई राशि सोप दी जाती है 
कितना व्याज चार्ज किआ जाता है ?

कॅश इ  एप्लीकेशन पर आपको लोन लेने के बाद उस लोन के राशि के हिसाब से व्याज लिया जाता है जिसके बारेमें  एप्लीकेशन की तरफ से कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं दी  गई है 

७)  पे सेंस (PAY SENSE  ) एंड्राइड एप्लीकेशन :

पे सेंस एप्लीकेशन काफी तौर पर कॅश इ के आप्लिकेशन जैसा ही है ये आप्लिकेशन IIFL जो की नॉन बैंकिंग कॉर्पोरशन है उसकी तरफ से लोन दिया जाता है अगर आपको कुछ आपातकालीन मेडिकल सर्विस की जरुरत हो तो मिल सकता है और आप अन्य याने स्मार्टफोन खरीदने के लिए भी इस लोन का इस्तेमाल कर सकते है 

पे सेंस की कुछ खास बातें :
  • कम से कम व्याज मे लोन मिलता है 
  • आपकी हिसाब से लोन के परतवे के हफ्ते 
  • लोन की राशि आपके बैंक कहते मई ३ से ५  जाती है 
  • आसान लोन  प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया 
  • ५ हजार से लेकर २ लकह तक लोन ३ से लेकर २४ महीने के हफ्तों मई वापिस कर सकते है 

क्या डाक्यूमेंट्स होना जरुरी ?

पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर और उसके फोटो
पिछले महीने की सैलरी स्लीप
अपडेट किआ हुआ बैंक खता स्टेटमेंट
एड्रेस प्रूफ
आपका फोटो आपके  कंपनी के id  कार्ड के साथ 


कैसे करना है अप्लाई? 
  1. सबसे  पहले आपको पे सेंस आप्लिकेशन डाउनलोड करना है 
  2. उसके बाद आपको रजिस्टर करना है जो की आप फेसबुक या फिर गूगल के द्वारा कर सकते है 
  3. आपको लोन की राशि चुननी है और उसे वापिस करने का टाइम भी 
  4. और फिर आपको आपके id एड्रेस प्रूफ फोटो अपलोड करना है उसके साथ आपकी सेल्फी 
  5. कॅश इ  के तरफ से सब वेरिफिकेशन होने के बात अगर सब कुछ सही है तो आपको आपका बैंक खता नंबर देने  के बाद १ ५ मिनट मई राशि सोप दी जाती है 

    कितना व्याज चार्ज किआ जाता है ?
पे सेंस मई आपको आपके लोन राशि पर कम  से कम १६. ५ प्रतिशत का व्याज लिया जाता है लेकिन फिर भी जो आपकी लोन राशि और वापिस करने का समय होगा उसपे व्याज की रकम मे बदल हो सकता है मान
 लीजिये की आपने १० हजार का लोन लिया है ६ महीने के emi  पर तो आपको ८५७ रूपए का व्याज देना होगा 


८ ) फ़ोन पर  लोन :(PHONE PAR   LOAN ):

फ़ोन पर लोन एंड्राइड एप्लीकेशन द्वारा आप एक छोटे समय के लिए लोन ले सकते है  और इससे आप अपने आप आपने फ्रेंड की मदद भी  कर सकते है और  अगर आपको कुछ निजी जरुरत  हो तो आपको बहुत ही जल्द लोन मिल जाता जाता है 

फ़ोन पर लोन की खास बातें :
  • फ़ास्ट लोन का आप्रोवल प्रोसेस 
  • निजी जरूरतों के लिए बढ़िया  लोन का रास्ता 
  • छोटे  समय के लिए लोन का विकल्पे 
  •  १०० प्रतिशत ऑनलाइन प्रक्रिया 
क्या डाक्यूमेंट्स होना जरुरी ?
  1. पैन कार्ड 
  2. आधार कार्ड 
  3. सेल्फी फोटो 
  4. असली हस्ताक्षर का फोटो 
  5. सैलरी स्लिप 
कैसे करना है अप्लाई? 
  1. सबसे पहले फ़ोन पर लोन का ऍप  एंड्राइड प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है 
  2. उसके बाद आपको रजिस्टर करना है (फेसबुक या फिर गूगल से भी कर सकते है )
  3. लोन की राशि चुननी है 
  4. उसके  बाद   पैन कार्ड आधार कार्ड का फोटो  अपलोड करनी है  और असली हस्ताक्षर भी 
  5. आपको आपके इनकम प्रप्रूफ सैलरी स्लिप अपलोड करनी है और बैंक खाते  के डिटेल्स वेरीफाई करने है 
  6. और फिर आपको ऍप्लिकेशन सबमिट करना है 
  7. उसके बाद एप्लीकेशन के तरफ से कॉल आएगा 
  8. फिर कुछ ही घंटो मे लोन की राशि कहते मई जमा की जाएगी 

लगभग सारे लोग कंपनी या फिर निजी ऑफिस मे काम करते है और सब लोगो को महीने एक फिक्स दिन मई सैलरी मिलती है लेकिन कभी कभी हमें सैलरी की जरुरत उस दिन से पहले पड़ती इसी कल्पना से इस आप का निर्माण हुआ है जो की आपको एडवांस मे  सैलरी दिला देता है 

अर्ली सैलरी एप्लीकेशन की कुछ खास बातें :
  • २ लाख  तक का लोन  तुरंत अप्रूवल 
  • बैंक खाते मे डायरेक्ट  लोन की राशि ट्रांसफर की जाती है 
  • २ से २४ महीनो का EMI हफ्ता 
  • सैलरी लोन्स कम से कम व्याज मे 
  • इस आप्लिकेशन से ली गए लोन राशि आप सीधा अमेज़न ,फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग साइट पर इस्तेमाल कर सकते है 
  • लोन लीजिये आप्लिकेशन द्वारा और  उसे वापिस  के द्वारा करना है 
लोन लेने के  कुछ शर्ते 
  • भारतीय नागरिक होना जरुरी 
  •  सैलरी खता और सैलरी पर्सन होना जरुरी 
  •  उम्र १८ साल से से ऊपर होना जरुरी 
  • कम से कम १५ ००० सैलरी आवश्यक 
क्या डाक्यूमेंट्स होना जरुरी ?
  1. पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर और उसके फोटो 
  2. पिछले महीने की सैलरी स्लीप 
  3. अपडेट किआ हुआ बैंक खता स्टेटमेंट 
  4. एड्रेस प्रूफ 
  5. आपका फोटो आपके  कंपनी के id  कार्ड के साथ 
कैसे करना है अप्लाई? 
  1. सबसे पहले अर्ली सैलरी  का ऍप  एंड्राइड प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है 
  2. उसके बाद आपको रजिस्टर करना है (फेसबुक या फिर गूगल से भी कर सकते है )
  3. लोन की राशि चुननी है 
  4. उसके  बाद   पैन कार्ड आधार कार्ड का फोटो  अपलोड करनी है  और असली हस्ताक्षर भी 
  5. आपको आपके इनकम प्रप्रूफ सैलरी स्लिप अपलोड करनी है और बैंक खाते  के डिटेल्स वेरीफाई करने है 
  6. और फिर आपको ऍप्लिकेशन सबमिट करना है 
  7. उसके बाद एप्लीकेशन के तरफ से कॉल आएगा 
  8. फिर कुछ ही घंटो मे लोन की राशि कहते मई जमा की जाएगी 
    कितना व्याज चार्ज किआ जाता है ?
अर्ली सैलरी आप्लिकेशन मे आपके लोन के राशि पर हर महीने १.७५ प्रतिशत हर महीना व्याज लिया जाता है और २ % प्रोसेसिंग फी अकारी  जाती  है अगर आपने १ लाख का लोन लिया है तो आपको हर माहिन ९५३१ का हफ्ता देना होगा 


१०) M -पॉकेट (M  Pocket )

M पॉकेट आप्लिकेशन स्कूल,कॉलजे छात्र के लिए लोन लेने की संधि  प्रदान करता है इस एप्लीकेशन से स्कूली छात्र अपने के paytm क्र अकाउंट मे कम से कम राशि ले सकते है अगर स्कूल के दिनों मे  आपको कोई इमरजेंसी हो तो आप  इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते  है।

M पॉकेट एप्लीकेशन की कुछ खास बातें 
  • १०० % ऑनलाइन प्रक्रिया 
  • कॉलजे स्टूडेंट  लिए आसान और बढ़िया लोन विकल्प 
  • paytm से लोन पाने का विकल्प 
  • १ से ३ महीने का हफ्ता 
  • क्रेडिट कार्ड से लोन वापीस कर सकते है 
  • कम से कम ५०० रूपए का लोन ले सकते है 
जरुरी बातें 
  1. M पॉकेट से लोन पाने के लिए १८ साल से ऊपर  के कॉलजे छात्रा होना जरुरी 
क्या डाक्यूमेंट्स होना जरुरी ?
  1. ID प्रूफ कॉलजे ID कार्ड 
  2. एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड 
  3. बैंक खता नंबर या फिर paytm  मोबाइल नंबर 
कैसे करना है अप्लाई? 
  1. प्ले स्टोर मे  जाकर म-पॉकेट एप्लीकेशन डाउनलोड करना है 
  2. उसके बाद अपनी पूरी जानकारी डालके रजिस्टर करना है 
  3. collage छात्र  के लिए  Collage ID का फोटो और आधार कार्ड अपलोड करना है 
  4. उसके बाद एप्लीकेशन की तरफ से आपको वेरिफिकेशन का  SMS आएगा 
  5. उसके बाद आपको लोन की राशि चुननी है 
  6. उसके बाद आपको आपकी चुनी हुई लोन  की राशि आपके बैंक कहते मई या  फिर PAYTM मई दी जाएगी 
  7. उसके बाद जब आपको  लोन की  करनी हो तो आप upi वॉलेट क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड नेट बाँकीग का इस्तेमाल करके वापसी कर सकते है 

    कितना व्याज चार्ज किआ जाता है ?
M पॉकेट से लोन लेने पैट आपकी जो लोन की राशि है उसपर  ३.५ % का व्याज लगता है जो की आपके राशि और समय के ऊपर निर्भर करता है 


तो ये है Top 10 Personal Loan Application  जहा से आप तत्काल लोन ले सकते है और आप इन मैसे किसी भी एप्लीकेशन को आपके जरुरत और पात्रता के अनुसार चुन सकते है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ