-->

HDFC बैंक एजुकेशन लोन के बारे मै पूरी जानकारी


 https://www.moneyfinderhindi.com/2019/02/hdfc.html

हर किसी के जीवन मै एजुकेशन का महत्व बोहोत बहुत ज्यादा होता अगर अच्छी शिक्षा प्राप्त की तो उससे अच्छी नौकरी मिल सकती है लेकिन पढ़ाई मै अच्छे होने के बावजूद भी हर कोई उच्च शिक्षा के लिए पैसे नहीं जमा पता और इस दौर मै एजुकेशन की फीस बोहोत बढ़ गए है हमारे हररोज के जरूरतों को पूरा करके पढ़ाई के लिए ज्यादा पैसे खड़ा करना हर किसी के बस की बाते नहीं होती लेकिन इस सब के बिच मै आपको बताना चाहूंगा अगर आपके पास हिम्मत है और मेहनत करने की तैयारी है तो आपको कोउ नहीं रोक सकता आज के इस आर्टिकल मै आपको ऐसा ही एक रास्ता बताऊंगा जिससे आप हायर एजुकेशन की लड़ाई जीत सकते है उसका नाम है एजुकेशन लोन चलिए जान लेते है इसके बारे मै


HDFC  स्टूडेंट लोन स्कीम

  1. पात्रता (Eligibility): भारत या विदेश में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आपका यूनिवर्सिटी/इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना जरुरी है 
  2. अधिकतम लोन राशि (Maximum Loan Amount): भारत में शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये, विदेश में शिक्षा के लिए 20 लाख रुपये
  3. एजुकेशन लोन के लिए आपकी उम्र 16 से 35 के बिच मै होना जरुरी 
  4. HDFC  की वेबसाइट के अनुसार इस लोन पर आपको 1 % या फिर 100 जो भी ज्यादा हो  लोन प्रोसेसिंग फीस/चार्जेज लगेंगे 
  5. एजुकेशन लोन का भुगतान कोर्स पूरा होने के एक वर्ष बाद शुरू होता है 
  6. आप 15 वर्ष में लोन का भुगतान कर सकते हैं 
  7. अगर आपका लोन EMI समय पर पे नहीं हुआ तो आपको 550/का फाइन लग सकता है 

एजुकेशन लोन के भुगतान पर टैक्स बेनिफिट

शिक्षा लोन पर ब्याज के भुगतान पर आपको धारा 80E के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है 

कितना लोन मिल सकता है?

जितना लोन आपको लेना है उसमे  थोड़ा खर्चा आपको भी करना पड़ता है 
4 लाख रुपये तक के लोन के लिए: कोई मार्जिन आवश्यक नहीं है
4 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए: भारत में पढाई के लिए 5%, विदेश में पढाई के लिए 15%
इसका मतलब यह हुआ की अगर पढाई का खर्चा 10 लाख रुपये है, तो आपको 9.5 लाख रुपये तक का लोन मिल सता है| बचा हुआ 50,000 रुपये आपको अपनी जब से देना होगा

किन तरह के कोर्स के लिए HDFC Student Loan ले सकते हैं?

भारत में पढ़ाई के लिए

  1. UGC/ AICTE/ IMC/ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजो/ विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा कोर्स
  2. आईआईटी, आईआईएम आदि जैसे स्वायत्त संस्थानों में नियमित डिग्री / डिप्लोमा कोर्स
  3. केंद्र सरकार या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स

विदेशों में पढाई के लिए:

प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन या  पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा कोर्स
विदेश मै पढ़ाई के लोन लार आपको लोन की रकम के 1.5 % तक की प्रोसेसिंग फीस टैक्स लग सकता है 

किन तरह के खर्चों के लिए लोन मिलता है?

  1. कॉलेज / स्कूल / हॉस्टल की फीस
  2. परीक्षा / लाइब्रेरी / प्रयोगशाला शुल्क
  3. आवश्यक पुस्तकों / कंप्यूटर/कपडे खरीदने के लिए
  4. कौषन डिपाजिट (Caution deposit)/ बिल्डिंग फण्ड / कोई रिफंडेबल (refundable) डिपाजिट
  5. विदेश में पढाई के लिए लोन पर आने जाने का खर्चा (travel expenses)

क्या लोन के लिए सेकुरिटी (Collateral or Security) की आवश्यकता है?

आपकी लोन राशि पर निर्भर करता है
7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए: कोई security या third party गारंटी की आवश्यकता नहीं है। केवल माता-पिता या अभिभावक को आपके साथ  co-borrower बनना होगा

7.5 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए: माता-पिता या अभिभावक को आपके साथ  co-borrower बनना अभी भी ज़रूरी है  पर इस मामले में आपको कुछ security देनी होगी

HDFC स्टूडेंट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

  1. प्रवेश पत्र/कॉलेज का एडमिशन लैटर
  2. पढाई की लागत का विवरण
  3. छात्र और  co-borrowe के KYC डाक्यूमेंट्स 
  4. माता-पिता / अभिभावक / co-borrower  के लिए बैंक खाता स्टेटमेंट, आयकर रिटर्न इत्यादि डाक्यूमेंट्स आपको एजुकेशन लोन फॉर्म के साथ जोड़ना अनिवार्य है 

लोन का भुगतान कितने वर्षों में करना होगा (Loan Repayment)?

आपका कोर्स पूरा होने के 1 वर्ष बाद लोन का भुगतान शुरू होगा|
इसका मतलब अपनी पढाई के दौरान और पढाई खत्म होने के एक वर्ष बाद तक आपको लोन के भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है  ब्याज आपकी कुल राशि  में जुड़ता रहेगा और लोन अपने आप बढेगा 
लोन भुगतान की अवधि 15 वर्ष है

इस तरह आप आसानी के साथ HDFC बैंक एजुकेशन लोन का लाभ उठा सकते है इस बैंक से आपको Doorestep सुविधा मिल सकती है जिसके जरिये आप घर बैठे ही लोन le सकते है इसका आलावा ऑनलाइन सर्विस भी बोहोत अच्छी है और अगर आपके मन aur कुछ सवाल हो तो आप बैंक के अधिकृत वेबसाइट पे जगे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते फिर भी कुछ सवाल हो तो निचे कमैंट्स बॉक्स मै लिखकर भेज देना आपकी सहायता करूँगा धन्यवाद 










एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ