-->

Pradhanmantri Shramyogi Mandhan Yojna Full details प्रधानमंत्री श्रमयोगी योजना पूरी जानकारी

15 फरवरी 2019 को केंद्र सरकार ने नये योजना का प्रांरभ किया है इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री  श्रमयोगी योजना जो को असंगठित क्षेत्र मै काम करनेवाले लोगो के लिए है और इसका लाभ छोटे दुकान मालिक ,घरेलु कामगार, पान वाले, फेरी वाले, इस तरह के कामगार ले सकते है तो चलिए आज Pradhanmantri Shramyogi Mandhan Yojna Full details  इसके बारे मे विस्तार से जानते है

Pradhanmantri Shramyogi Mandhan Yojna Full details
Pradhanmantri Shramyogi Mandhan Yojna Full details 

           

क्या है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना? (What Is PMSMY)


जो लोग असंगठित क्षेत्र मै काम करते है उनके लिए ये एक पेसन योजना है 
और इसी क्षेत्र से जुड़े लोग इसका लाभ उठा सकते है 

इस योजना के अनुसार आपको हर महीने एक फिक्स्ड राशि जमा करनी होंगी और आपके जीवन के 60 साल पुरे होने के बाद आपको 3,000 महीना पेंशन शुरू हो जायेगा और इसकी खास बाते ये है की अगर आपको 50 रूपए खाते मै हर महीना जमा करते है तो गवर्नमेंट की तरफ से भी उतनी ही रकम आपके खाते मै जमा होंगी

इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है?


1) आपकी मंथली इनकम 15000/ रूपए से कम होनी जरुरी
2) आपका खुद के नाम का किसी भी बैंक मै बचत खाता होना जरुरी
3) इस योजना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है
4) आपकी मंथली इनकम टैक्सेबल नहीं होनी चाहिए
5) अगर आपको आपके काम मै PF/NPS/ मिलता है तो आपको इस योजना के लिए पत्र नहीं है
6) खाता खोलते समय आपकी उम्र 18 से 40 के बिच होना जरुरी
7) अपना व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर आवश्यक
8) इस योजना से 10 करोड़ लोगो को फायदा होने का अंदेशा है


प्रधानमंत्री श्रमयोगी योजना लेने के फायदे


1) आपके उम्र के 60 साल तक आपको जितना योगदान देंगे सरकार की तरफ से भी उतना योगदान आपके खाते मै जमा होगा
2) 60 साल के बाद आपको हर महीने 3000 रूपए की पेंशन प्राप्त होंगी
3) आपके जीवन पश्चात आपके पत्नी को आधी यानेकी 1500 रूपए की पेंशन मिलेगी

प्रधानमंत्री श्रमयोगी योजना मै कितना निवेश अनिवार्य है?


इस योजना मै निवेश की एक फिक्स्ड की हुई राशि आपको भरनी पडती है यानेकी आपको हर महीने कम से कम 55 रूपए भरने पड़ते है तभी आपको 60 साल बाद 3000 रूपए की पेंशन के लिए पात्र होंगे


प्रधान मंत्री श्रम  योगी मानधन योजना प्रीमियम कैलकुलेशन 





लेकिन अगर आपकी उम्र उससे ज्यादा है तब आपको ज्यादा रकम भरनी होंगी जैसे की अगर आपकी उम्र 30 साल है तो आपको 105 रूपए का मासिक भुगतान करना होगा और 40 होतो आपको 200 रूपए का भुगतान करना पड़ेगा और उतनी ही रकम 60 की उम्र तक भरनी होंगी हुए उसके बाद भारत सरकार उसमें अपना योगदान देगी


प्रधानमंत्री श्रमयोगी योजना मै केस बनाये अपना खाता?

https://www.moneyfinderhindi.com/2019/02/pradhanmantri-shramyogi-mandhan-yojna.html


इस योजना का हिस्सा बनाने के लिए आपको आपके नजदीकी साइबर कैफ़े मै जाके भी कर सकते इसके लिए आपको कुछ दस्तस्वेज अपने पास रखने होंगे।CSC केंद्र मे कुछ नाम मात्र शुल्क देकर आप इस योजना के लिए आसानी से रेजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है। इसके आलावा आप खुद भी आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकते है। 


सेल्फ एअर्नोलमेंट सेवा :

  • अगर आप खुद  इस योजना के लिए रेजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको सबसे पहले आपको इस योजना के अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। 
  • अधिकारी वेबसाइट पर Apply Now के विकल्प पर आपको क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे Self Ernolmnet और CSC VLE खुद रेजिस्ट्रेरेशन करने के लिए आपको पहला विकल्प चुनना है। 
  •  इसके बाद आपको मोबाईल नंबर ,मेल आय डी और कैप्चे कोड डालकर सब्मिट कर देना है। 
  • आपके फ़ोन पर प्राप्त OTP के वेरिफिकेशन पूरा करना है। 
  • आगे आपको आपकी पूरी जानकारी  उम्र नाम पता सब जानकारी डालनी है। 
  • इसके निचे Account Details मे आपके बैंक खाते  का नंबर और अन्य जानकारी डालनी है। 
  • फिर नॉमिनी का नाम चुनकर आप योगदान की राशि कैसे भरना चाहते है जैसे हर महीने उसपर टिक करना है और Submit कर देना है। 
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको योगदान करने के लिए APPLICATION-CUM-MANDATE FORM तैयार हो जायेगा जिसकी प्रिंट निकलकर आपका हस्ताक्षर और  अन्य जानकारी भरकर स्कैन करके आपको फिर से अपलोड करना है। 
  • अपलोड करने के बाद आपका PMSMY खाता शुरू हो जायगा और आपको एक 12 डिजिट का पेंशन खाता नंबर मिलेगा जिससे आप आपके खाते की जानकारी देख सकते है। 


CSC VLE के जरिये आवेदन कैसे करे ?

  • CSC मे जाने के बाद आपको सिर्फ जरुरत के दस्तावेज देने है बाकि का काम CSC  चलने वाला करता है। 
  • लेकिन अगर CSC केंद्र मालिक है तो इस प्रोसेस को समझाना काफी जरुरी है। 
  • PMSMY की अधिकृत वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना है। 
  • Self Ernolmnet और CSC VLE मे आपको दूसरा विकल्प चुनना है अगले पेज पर CSC आय डी और पासवर्ड डालकर लोग इन करना होगा। 
  • इसके बाद प्रधान मंत्री श्रमयोगी मानधन योजना  के फॉर्म विकल्प पर क्लिक करके ग्राहक की सभी जानकारी और जरुरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा। 
  • सभी जानकारी समेत फॉर्म सबमिट करने के बाद पेंशन नंबर का आय डी कार्ड ग्राहक को देना होगा। 

योजना के रेजिस्ट्रेशन के लिए जुरूरी दस्तऐवज 


1) खुद का आधार कार्ड
2) अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर
3) बैंक पासबुक
4) पासपोर्ट साइज़ फोटो 



अगर हर महीने की नियमित राशि समय पर नहीं भर पाए तो इसपर कुछ पेनेल्टी आपको भरनी होंगी


इस योजना से जुड़े ऐसे  कुछ प्रश्न लोगो ने मुझे है जिसका उत्तर बोहोत पूर्ण है जैसे की

1) अगर 60 साल पहले लाभार्थी की मृत्यु हो जाये तो ?


अगर 60 साल पहले निवेशक की मृत्यु हो जाये तो निवेशक की पत्नी बाकि बचे  सालो का भुगतान चालू रख सकती है हुए और उसके बाद पेंशन की हक़दार हो सकती है लेकिन अगर पत्नी बाकि के सालो का भुगतान नहीं करना चाहती तो उसको निवेश की गयी आधी रकम वापस दी जाएगी लेकिन इस समय उसे सरकार द्वारा दिया गया योगदान नहीं मिलेगा

2) 60 साल बाद निवेशक के मृत्यु हो जाये तो ?


मै आपको बताना चाहूंगा की अगर 60 साल पुरे होने के बाद निवेशक की मृत्यु होने पर आधी पेंशन  हर महीने  निवेशक के पत्नी को सोप दी जाएगी
उसके 60 साल पुरे होने के बाद और अगर पत्नी के मृत्यु हो जाती है तो पेंशन को बंद कर दिया जायेगा


3) 60 साल पहले खाता खुद बंद करवाना होगा तो कैसे करे ?


अगर कुछ कारणों से आप मासिक शुल्क नहीं पर पर रहे हो तब अपना खाता बंद कर सकते है इसमें 2 तरीके है

1) 10 साल पुरे होने से पहले बंद करना है तो आपको निवेश की गयी रकम बैंक अकाउंट मै बैंक के व्याज डर से मिल जाएगी लेकिन सरकार योगदान नहीं मिलेगा

2) 10 साल पुरे होने के बाद आपको जमा की गयी राशि के साथ उसपर जमा हुआ रिटर्न्स वापिस दिया जायेगा हुए इस बार भी सरकार का योगदान नहीं मिलेगा


4)  योजना से जुड़े शिकायत या फिर समस्या हो तो उसका निवारण कहा से करे ?

  • योजना से जुड़े समस्या या फिर शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर :18000 267 6888 पर कॉल कर सकते है। 
  • इसके आलावा [email protected] इस मेल आय डी पर सीधे मेल भी भेज सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ