-->

HDFC Bank Credit Cards Which One To Choose HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स के बारे मे जानकारी कौनसा क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेहतर रहेगा ?

https://www.moneyfinderhindi.com/2019/03/hdfc-bank-credit-cards-which-one-to.html


नमस्कार दोस्तों आप हमेशा की तरह मे आपके लिए कुछ नया और आपके फायदे  की जानकारी देने की कोशिश करता हु इस बार भी आपके जरुरत के समय मदत करनेवाली और क्रेडिट कार्ड्स के बारे मे बताने वाला हु इससे आपको पता चलेगा की कौनसा  बैंक क्रेडिट  कार्ड आपके लिए बढ़िया रहेगा



HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स क्यों लेने चाहिए ?





HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स की बोहोत सारे विकल्प है इससे आप  आपके जरुरत और आपके आर्थिक हालात के अनुसार क्रेडिट कार्ड की सेवा का लाभ उठा सकते है इसके आलावा  HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट भी देती है  और बोहोत सारे ऑफर्स से आपको ज्यादा फायदा मिलता है और HDFC बैंक की खास बात की अगर आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना हो तो आप ऑनलाइन आवदेन करके बस कुछ दिनों मे आपका क्रेडिट कार्ड आपके हाथोँ मे पा सकते है


HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड्स के विकल्प



HDFC बैंक से क्रेडिट कार्ड के बोहोत सारे विकल्प है और हर एक विकल्प ३ से ४ क्रेडिट कार्ड के प्रकार है आज हम उन सभी के बारे मे जानेंगे





  1. सुपर प्रीमियम :(SUPER PREMIUM )

HDFC बैंक आपने ग्राहकों को सुपर प्रेमीओएम नाम से सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड्स उप्लब्ध देती है इस विकल्प मे  ५ तरह क्रेडिट कार्ड्स होते है और आप आपके अनुसार सुपर प्रेमीओएम क्रेडिट कार्ड्स की रेंज से कार्ड ले सकते है 


A ) इंफीनिअ क्रेडिट कार्ड (INFINIA  CREDIT CARD )

खास बातें :

  • प्रीमियम यात्रा और जीवन शैली विशेष अधिकार 
  • पर्सनल ग्लोबल कंसीयज
  • अनलिमिटेड गोफ का खेल का मज़ा 
  • बोहोत सारे ऑफर्स के प्रोग्राम 
  •  स्पेशल दडाइनिंग के अधिकार
  • १० लाख तक क्रेडिट लिमिट 
  • नो प्रे सेट स्पेंडिंग लिमिट (NPSL ) से आप अपना क्रेडिट लिमिट १० लाख से ज्यादा  बढ़ा सकते है  
फीस और शुल्क:
  • पहले साल के लिए आपको १० हजार और रूपए और उसपर GST भरनी होगी
  • उसके बाद आपको अगले साल के लिए कार्ड के नवीकरण का शुल्क १० हजार और GST देनी होगी
  • पहले साल के १० हजार जो आप भरेंगे उसके बदले आपको १० हजार रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
  • अगर आप १ साल के अंदर ८ लाख तक क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल करते है तो आपको कार्ड का नवीकरण शुल्क दिया जायेगा

B ) Regalia क्रेडिट कार्ड : (Regalia CREDIT CARD)

खास बातें :

  • मानार्थ एयरलाइन्स और प्राथमिक पास सदयस्ता
  • भारत के बाहेर ६ मानार्थ लाउन्ज का दौरा करने का मौका
  • अगर आपने इस कार्ड से हर १५० रुपये के खर्चे पर ४ बोनस पॉइंट्स मिलते है और रेस्टोरेंट मे १५ प्रतिशत तक की छूट
  • ये कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी और आपकी मंथली आय १ लाख २० हजार से ज्यादा होनी चाहिए
  • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी और आपकी वार्षिक आय १२ लाख या उससे ऊपर की आवश्यकता
  •  ८  लाख तक क्रेडिट लिमिट 
फीस और शुल्क:
  • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए २५०० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के २५०० रुपये भरने होंगे
  • आप कार्ड लेने के वक़्त जो २५०० रुपये भरेंगे उसके आपको २५०० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
  • अगर आपने एक साल के अंदर अपने कार्ड पर ३ लाख तक खर्च किये तो अगले साल के लिए आपको नवीकरण शुल्क २५०० रुपये नहीं लिया जायेगा

C ) रेगलिअ फर्स्ट (REGALIA FIRST CREDIT CARD )

खास बातें :
  • प्राथमिक पास सदस्य्ता
  • हर १५० रुपये खर्च करने पर ४ रिवॉर्ड पॉइंट
  • रेस्टोरेंट मे १५ प्रतिशत तक की छूट
  • भारत के बाहेर ६ मानार्थ लाउन्ज का दौरा करने का मौका
  • ये कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी और आपकी मंथली आय ४० हजार से ज्यादा होनी चाहिए
  • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी और आपकी वार्षिक आय ५ लाख या उससे ऊपर की आवश्यकता
  •  ६  लाख तक क्रेडिट लिमिट 
फीस और शुल्क:
  • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए १००० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १००० रुपये भरने होंगे
  • आप कार्ड लेने के वक़्त जो १००० रुपये भरेंगे उसके आपको २५०० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
  • अगर आपने एक साल के अंदर अपने कार्ड पर १ लाख तक खर्च किये तो अगले साल के लिए आपको नवीकरण शुल्क १००० रुपये नहीं लिया जायेगा

D) दिनर्स क्लब ब्लैक (DINNERS CLUB BLACK Credit Card)

खास बातें :
  • एयर पोर्ट लाउन्ज का जितना चाहे उपभोग ले सकते है
  • भारत क़े चुने हुए रेस्टॉरेंट मे १५ प्रतिशत की छूट
  • हर १५० रुपये खर्च करने पर ५ रिवॉर्ड पॉइंट्स
  • www.hdfcbankdinnersclub.com से आप हर १० हजार रिवार्ड्स पॉइंट्स पर १० हजार के ट्रेवल वाउचर पा सकते है
  • ये कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी और आपकी मंथली आय १ लाख ७५ हजार से ज्यादा होनी चाहिए
  • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी और आपकी वार्षिक आय २१ लाख या उससे ऊपर की आवश्यकता
  •  १०  लाख तक क्रेडिट लिमिट 
फीस और शुल्क:
  • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए ५००० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के ५००० रुपये भरने होंगे
  • इसके साथ आपको वेलकम बेनिफिट के रूप मे ५००० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और अगले साल के नवीकरण शुल्क ५००० रुपये पर भी ५००० बोनस पॉइंट्स मिलेंगे
  • अगर आपने एक साल के अंदर अपने कार्ड पर ५ लाख तक खर्च किये तो अगले साल के लिए आपको नवीकरण शुल्क ५००० रुपये नहीं लिया जायेगा
  • इसके क्रेडिट कार्ड पर आपको १.९९ प्रतिशत का हर महीने का व्याज शुल्क लिया जायेगा (आपके खर्च किये गए राशि पर )

E ) दिन्नेर्स क्लब माइल्स (DINNERS CLUB MILES CREDIT CARD )

खास बातें :
  • इस कार्ड के सहारे आप अपने दिन्नेर्स क्लब माइल्स के रिवॉर्ड पॉइंट्स को बड़े बड़े होटल्स और एयर माइल्स मे इस्तेमाल कर सकते है
  • भारत क़े चुने हुए रेस्टॉरेंट मे १५ प्रतिशत की छूट
  • हर १५० रुपये खर्च करने पर ४ रिवॉर्ड पॉइंट्स
  • दिन्नेर्स लाउन्ज के तहत आपको मानार्थ हवाई अड्डो पे उपयोग
  • १ एयर मील के अंतर पे १ रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है
  • ये कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी और आपकी मंथली आय ३० हजार से ज्यादा होनी चाहिए
  • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी और आपकी वार्षिक आय ३ लाख ६० हजार या उससे ऊपर की आवश्यकता
  • ४ लाख तक का क्रेडिट लिमिट
फीस और शुल्क:
  • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए १००० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १००० रुपये भरने होंगे
  • इसके साथ आपको वेलकम बेनिफिट के रूप मे १००० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और अगले साल के नवीकरण शुल्क १००० रुपये पर भी ५००० बोनस पॉइंट्स मिलेंगे
  • अगर आपने एक साल के अंदर अपने कार्ड पर १ लाख तक खर्च किये तो अगले साल के लिए आपको नवीकरण शुल्क ५००० रुपये नहीं लिया जायेगा

२ ) सह ब्रांड (Co -Brand क्रेडिट कार्ड्स सर्विस )

co ब्रांड क्रेडिट कार्ड मे HDFC बैंक बड़े बड़े एयरलाइन्स या फिर ऑनलाइन सामान बेचने वाले कंपनी के साथ भागीदारी करके एक अलग क्रेडिट कार्ड लेकर आती है जो सिर्फ उसे कंपनी के सेवावोंके लिए होते है चलिए जानते है इनकी खास बातें

A) जेट प्रिविलेज HDFC सिग्नेचर (हस्ताक्षर) बैंक क्रेडिट कार्ड :(JET PRIVILAGE SIGNATURE CARD)

खास बातें :
  • इस कार्ड मे रिवॉर्ड पॉइंट्स JPMiles से जाने जाते है
  • जब आप ये कार्ड लेंगे तब आपको वेलकम बेनिफिट के रूप मे ७५०० पॉइंट्स दिए जायेंगे और १ टाइम का टिकट मुफ़्त होगा (jetairways के साइट पर बुक करना अनिवार्य )
  • इस कार्ड से आपको सम्पर्पित चेक इन और अतिरिक्त सामान का भत्ता मिलता है
  • जेट एयरवेस से फ्लाइट बुक करने के बाद आपको १८ JPMILES रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और १५० रूपए खर्च करने के बाद ६ jpmiles दिए जायेंगे
  • ये कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी
  • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी
  • ६ लाख तक का क्रेडिट लिमिट
फीस और शुल्क:
  • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए २५०० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के २५०० रुपये भरने होंगे
  • उसके बाद आपको ७५०० बोनस पॉइंट्स मिल जायेंगे
  • और जब आप अपने कार्ड पहली बार स्वाइप करेंगे तब आपको ३७५० JPMILES पॉइंट्स मिलेंगे
  • और अगर आपने पहले ९० दिन मे ७५ हजार से ज्यादा खर्च किये तो आपको उसपर भी ३७५० jpmiles पॉइंट्स मिलेंगे
  • अगर आप ३ लाख पहले साल मे खर्च करते है तब आपको नवीकरण शुल्क नहीं देना होगा

B) जेट प्रिविलेज HDFC बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड :(JET PRIVILAGE PLATINUM CARD)

खास बातें :
  • इस कार्ड से आपको ३ हजार JPMILES रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे इसके लिए आपको आपका कार्ड पहले पहले ९० दिन मे इस्तेमाल करना होगा और आपको इन ९० दिन मे ५० हजार तक खर्चा करना होगा
  • जेट एयरवेस से फ्लाइट बुक करने के बाद आपको १२ JPMILES रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और १५० रूपए खर्च करने के बाद ४ jpmiles दिए जायेंगे
  • ये कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी
  • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी
  • ६ लाख तक का क्रेडिट लिमिट
फीस और शुल्क:






  • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए १००० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १००० रुपये भरने होंगे


  • C) प्लैटिनम टाइम्स कार्ड (PLATINUM TIMES CARD )

     खास बातें :
    • बोहोत सारे गिफ्ट वॉचर्स 
    • साल मे कभी भी आप मूवी टिकट्स खरीदेंगे तो उसपर आपको २५ प्रतिशत की छूट मिलेगी और  बाहेर खाने के लिए आपको २० प्रतिशत की छूट मिलेगी 
    • हर १५० रुपये खर्च करने के बाद आपको ३ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे 
    • और अगर हफ्ते के आखिरी दिन बाहेर खाना खाने जाते है और अपना कार्ड इस्तेमाल करते हो तब आपको हर १५० रुपये खर्च करने के बाद १०  रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे 
    • ये कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी
    • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी

    फीस और शुल्क:







  • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए १००० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १००० रुपये भरने होंगे

  • D ) टाइटेनियम टाइम्स कार्ड:(TITANIUM Times Card )

    खास बातें :
    • बोहोत सारे गिफ्ट वॉचर्स 
    • साल मे कभी भी आप मूवी टिकट्स खरीदेंगे तो उसपर आपको २५ प्रतिशत की छूट मिलेगी और  बाहेर खाने के लिए आपको १५  प्रतिशत की छूट मिलेगी 
    • हर १५० रुपये खर्च करने के बाद आपको २  रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे 
    • और अगर हफ्ते के आखिरी दिन बाहेर खाना खाने जाते है और अपना कार्ड इस्तेमाल करते हो तब आपको हर १५० रुपये खर्च करने के बाद   रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे 
    • ये कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी
    • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी
    फीस और शुल्क:






  • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए ५०० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के ५०० रुपये भरने होंगे



  • E ) मारुती सुजुकी नेक्सा HDFC बैंक ऑल माइल्स क्रेडिट कार्ड :(HDFC BANK NEXA ALL MILES)

    खास बातें :
    • ये कार्ड लेने के बाद वेलकम बेनिफिट के १००० पॉइंट्स दिए जाते है
    • मानार्थ प्राथमिकता पास सदसयतव
    • इस कार्ड से अगर आपने www.nexaexperiance.com से नेक्सा से किये गए हर १५० रुपये के खर्चे के लिए आपको ६ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और ३ रिवॉर्ड पॉइंट्स आपको रिटेल मे खरीदारी करने पर प्राप्त होंगे
    • ये कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी
    • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी
    फीस और शुल्क:








  • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए १००० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १००० रुपये भरने होंगे


  • F ) स्नैपडील HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड :(SNAPDEAL CREDIT CARD)

    खास बातें :
    • इस क्रेडिट कार्ड से जो आप सबसे पहले ट्रांजेक्शन करेंके (www.snapdeal.com ) पे जाकर उसपर आपको ५०० रुपये का कॅश बैक प्राप्त होगा
    • और आपने स्नैपडील पे १५० रुपये खर्च करने के बाद २० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
    • अगर आप स्नैपडील.कॉम पे २ हजार से ज्यादा की खरीदारी करते है तो उसपर आपको ५ प्रतिशत की छूट मिलेगी
    • क्लेअरटिप और फ्रीचार्ज जैसे कंपनियों की तरफ बोहोइत साडी ऑफर्स
    • ये कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी
    • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी
    फीस और शुल्क:






  • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए ५०० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के ५०० रुपये भरने होंगे
  • कार्ड लेने के बाद पहले ३० दिनों के लिए आपको २००० रुपये तक के फ्री वाउचर्स मिलेंगे जो की आपको स्नैपडील। कॉम पर इस्तेमाल करने होंगे


  • ३) प्रोफेशनल (पेशेवर) क्रेडिट कार्ड्स ) :(Professional Credit Cards )

    इस तरह के क्रेडिट कार्ड्स खास तौर पे जो पेशेवर लोग होते है उनके लिए बनाये गए है जैसे की डोकर वकील शिक्षक जैसे लोगो के लिए इनमे २ प्रकार के क्रेडिट कार्ड HDFC बैंक ने दिए है

    A ) डॉक्टर्स सुपेरिआ :(Doctors Superia ) क्रेडिट कार्ड

    खास बातें :
    • खास तौर पे डॉक्टर के लिए बनाया गया क्रेडिट कार्ड जिनको अपने काम के लिए ज्यादा सफर करना पड़ता है
    • इस कार्ड से आपको शुरवात मे १००० बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है
    • और जब आप १५० रुपये खर्च करते है तब इससे आपको ३ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है और खाने के खर्चे पर ६ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है
    • मानार्थ प्राथमिक पास सदस्य्ता और मास्टर कार्ड लाउन्ज प्रोग्राम
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी
    • १० लाख तक का क्रेडिट लिमिट 
    फीस और शुल्क:
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए १००० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १००० रुपये भरने होंगे

    B ) टीचर्स प्लैटिनम (Teachers Platinum )

    खास बातें :
    • खास तौर पर टीचर प्रोफेशन के लोगो के लिए बनाया गया है टीचर्स प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड
    • हर १५० रुपये खर्च करने पर २ रिवॉर्ड पॉइंट्स क्रेडिट कार्ड के खाते मे दिए दिए जाते है
    • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से हफ्ते के आखिरी दिनों मे इस्तेमाल करते है तो आपको ३ गुना ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
    • और खास तौर पर जब आप ५ सितम्बर(याने शिक्षक दिन ) को इस कार्ड से जो भी खरीदारी आप करेंगे उसपर आपको ५०० बोनस पॉइंट दिए जायेंगे
    • पेट्रोल के खरीदारी मे आपको साल भर मे १५०० तक की छूट
    • अगर आपका क्रेडिट कार्ड चोरी या गुम हो जाने पर अगर आपने २४ घंटे के अंदर HDFC बैंक को बता देने से गलत इस्तेमाल होने पर भी आपको कुछ नुकसान नहीं होता
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी
    • १० लाख तक का क्रेडिट लिमिट 
    फीस और शुल्क:
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए १००० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १००० रुपये भरने होंगे

    ४ ) कॅश कैशबैक क्रेडिट कार्ड्स :CASHBACK CREDIT CARD )

    कॅश बैक क्रेडिट कार्ड्स आम तौर सैलरी अकाउंट होने वाले लोग इस्तेमाल करते है और इसमे आपको कैशबैक के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है इसमे ३ प्रकार के क्रेडिट कार्ड होते है

    A ) प्लैटिनम एज क्रेडिट कार्ड (PLATINUM EDGE CREDIT CARD)

    खास बातें :
    • हर १५०  रुपये खर्च करने पर आपको २ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और अगर आप खाने पर इस कार्ड से खर्च करते है तो आपको ५० प्रतिशत ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट दिए जायेंगे 
    • इस कॅश बैक क्रेडिट कार्ड से आप रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैशबैक के रूप मे रिडीम कर सकते है 
    • इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप गाड़ी का पेट्रोल हारेंगे तो आपको कुछ भी सरचार्ज (अधिभार) नहीं देना पड़ेगा 
    • स्मार्ट EMI की सेवा 
    • अगर आपका क्रेडिट कार्ड चोरी या गुम हो जाने पर अगर आपने २४ घंटे के अंदर HDFC बैंक को बता देने से गलत इस्तेमाल होने पर भी आपको कुछ नुकसान नहीं होता
    •  सैलरी अकाउंट होने वालो ले लिए बहुत लाभदायी 
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी
    • आपके सैलरी और आय के अनुसार क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क:
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए५०० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के५०० रुपये भरने होंगे

    B ) टाइटेनियम एज क्रेडिट कार्ड :(TITANUEM EDGE CREDIT CARD)

    खास बातें
    • हर १५०  रुपये खर्च करने पर आपको २ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और अगर आप खाने पर इस कार्ड से खर्च करते है तो आपको ५० प्रतिशत ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट दिए जायेंगे 
    • इस कॅश बैक क्रेडिट कार्ड से आप रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैशबैक के रूप मे रिडीम कर सकते है 
    • इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप गाड़ी का पेट्रोल हारेंगे तो आपको कुछ भी सरचार्ज (अधिभार) नहीं देना पड़ेगा 
    • स्मार्ट EMI की सेवा 
    • अगर आपका क्रेडिट कार्ड चोरी या गुम हो जाने पर अगर आपने २४ घंटे के अंदर HDFC बैंक को बता देने से गलत इस्तेमाल होने पर भी आपको कुछ नुकसान नहीं होता
    •  सैलरी अकाउंट होने वालो ले लिए बहुत लाभदायी 
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी
    • आपके सैलरी और आय के अनुसार क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क:
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए५०० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के५०० रुपये भरने होंगे

    C ) मनी बैक क्रेडिट कार्ड :(MONEY BACK CREDI CARD)

    खास बातें :







  • हर १५०  रुपये खर्च करने पर आपको २ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और अगर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर दोगुना रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलेंगे 
  • इस कॅश बैक क्रेडिट कार्ड से आप रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैशबैक के रूप मे रिडीम कर सकते है  १०० रिवार्ड्स पॉइंट का मतलब ३० रुपये 
  • इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप गाड़ी का पेट्रोल हारेंगे तो आपको कुछ भी सरचार्ज (अधिभार) नहीं देना पड़ेगा 
  • स्मार्ट EMI की सेवा 
  • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी और आपका सैलरी अकाउंट होना जरुरी या फिर खुद व्यवसाय
  • आपके सैलरी और आय के अनुसार क्रेडिट लिमिट


  • फीस और शुल्क:
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए५०० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के५०० रुपये भरने होंग
    • वेलकम बेनिफिट के रूप मे ५०० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और जब नवीकरण करनेगे तब भी ५०० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे

    ५ ) प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स :(PREMIUM CREDIT CARDS)

    प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स कॅश बैक के आलावा और सेवाएं देने के लिए बनाये गए है जब हम कॅश बैक से कुछ ज्यादा की अपेक्षा करते है तब आपको प्रीमियम की आवशयकत होती है इसमे ३ विकल्प के क्रेडिट कार्ड मिलते है

    A ) फ्रीडम क्रेडिट कार्ड :(FREEDOM CREDIT CARD)

    खास बातें :
    • जब आप अपना फ्रीडम क्रेडिट कार्ड डाइनिंग मूवीज रेलवे स्टेशन या फिर टैक्सी ऐसी करने के लिए उपयोग करेंगे तब आपको ५ गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे
    • अगर आपने फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के उपयोग से पे ज़ैप (Payzapp ,Smart Buy )पर पेमेंट करेंगे तब आपको १० गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे
    • आपके जमदीन पर कार्ड से खर्च करने पर २५ गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे
    • अगर आप एक साल मे ९० हजार से ज्यादा क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल करते है तब आपको १००० रुपये के गिफ वॉऊचर मुफ्त मे दिए जाते है
    • कार्ड लेने पर आपको ५०० रिवार्ड् पॉइंट मिलेंगे
    • इस कॅश बैक क्रेडिट कार्ड से आप रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैशबैक के रूप मे रिडीम कर सकते है
    • ये कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी और आपकी मंथली आय १२००० होनी चाहिए 
    • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी  आपकी मंथली आय २ लाख  होनी चाहिए 
    • आपके सैलरी और आय के अनुसार क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क:
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए५०० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के५०० रुपये भरने होंग
    • वेलकम बेनिफिट के रूप मे ५०० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और जब नवीकरण करनेगे तब भी ५०० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे

    B ) दिन्नेर्स क्लब प्रीमियम :(DINNERS CLUB PREMIUM CREDIT CARD)

    खास बातें :
    • मानार्थ एयरपोर्ट के लाउन्ज का उपयोग
    • पुरे भारत मे कही भी ३००० से ज्यादा होटल्स मे कार्ड इस्तेमाल करने पर १५ प्रतिशत की छूट
    • हर १५०  रुपये खर्च करने पर आपको ४ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और अगर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर दोगुना रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलेंगे 
    • इस क्रेडिट कार्ड्स से आपके १० हजार रिवार्ड्स पॉइंट्स पुरे होने पर आप इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को ५ हजार तक के ट्रेवल वाउचर मे रिडीम कर सकते है ( www.hdfcbankdinersclub.com इस साइट पर जाकर रिडीम करना होगा ) 
    •  कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी और आपकी मंथली आय ६०००० होनी चाहिए 
    • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी  आपकी मंथली आय ७  लाख २० हजार  होनी चाहिए 
    • आपके सैलरी और आय के अनुसार क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क:
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए२५०० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के २५०० रुपये भरने होंग
    • वेलकम बेनिफिट के रूप मे २५०० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और जब नवीकरण करनेगे तब भी २५०० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
    • अगर आप पहले १२ महीने के भीतर ३ लाख इस्तेमाल करते हो तो आपको नवीकरण शुल्क नहीं भरना पड़ेगा (लेकिन इससे आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे )

    C ) दिन्नेर्स क्लब रिवार्ड्स :(DINNERS CLUB REWARDS CARD)

    खास बातें :
    • हर १५०  रुपये खर्च करने पर आपको ३ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और अगर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर दोगुना रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलेंगे 
    • रे भारत मे कही भी ३००० से ज्यादा होटल्स मे कार्ड इस्तेमाल करने पर १५ प्रतिशत की छूट
    • इस क्रेडिट कार्ड्स से आपके १० हजार रिवार्ड्स पॉइंट्स पुरे होने पर आप इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को ३ हजार तक के ट्रेवल वाउचर मे रिडीम कर सकते है ( www.hdfcbankdinersclub.com इस साइट पर जाकर रिडीम करना होगा ) 
    • EASY EMI की सेवा 
    •  कार्ड लेने के लिए आपका सैलरी कर्मचारी होना जरुरी इसमे आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी और आपकी मंथली आय ३००००  होनी चाहिए 
    • इसके आलावा अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो भी आप ये कार्ड ले सकते है इसके लिए आपकी उम्र २१ से ६५ साल के बिच होना जरुरी  आपकी मंथली आय  ३ लाख ६० हजार  होनी चाहिए
    • आपके सैलरी और आय के अनुसार क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क:
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए१००० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १००० रुपये भरने होंग
    • वेलकम बेनिफिट के रूप मे १००० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और जब नवीकरण करनेगे तब भी १००० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
    • अगर आप पहले १२ महीने के भीतर १ लाख इस्तेमाल करते हो तो आपको नवीकरण शुल्क नहीं भरना पड़ेगा (लेकिन इससे आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे )

    ६ ) प्रीमियम वुमन क्रेडिट कार्ड :(PREMIUM WOMEN CREDIT CARD)

    महिलाओं के लिए HDFC बैंक ने खास तौर पर ये क्रेडिट कार्ड निर्माण किया है चलिए जानते है इसकी खासियत

    A ) सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड :(SOLITAIRE CREDIT CARD)

    खास बातें :
    • अगर आप ६ महीने मे ७५००० या उससे ज्यादा का क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल करते हो तो आपको १००० रुपये के शॉपिंग वॉचर्स मुफ्त मिलेंगे (हर ६ महीनो के लिए लागु )
    • हर १५०  रुपये खर्च करने पर आपको ३ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और अगर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर दोगुना रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलेंगे 
    • खाने और किराना के खर्चे पर ५० प्रतिशत ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
    • २००० रुपये कीमती के शॉपिंग वॉचर्स हर साल
    • इस कॅश बैक क्रेडिट कार्ड से आप रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैशबैक के रूप मे रिडीम कर सकते है  १०० रिवार्ड्स पॉइंट का मतलब २०  रुपये 
    • यहाँ क्रेडिट कार्ड सिर्फ महिलोंके लिए है 
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच मे होनी जरुरी
    • आपके सैलरी और आय के अनुसार क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क :
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए१००० रुपये और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १००० रुपये भरने होंग
    • वेलकम बेनिफिट के रूप मे १००० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और जब नवीकरण करनेगे तब भी १००० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे

    ७ ) कमर्शियल क्रेडिट कार्ड्स :(COMMERCIAL CREDIT CARDS)

    बिज़नेस करने वालो लोगो को ध्यान मे रखकर खास तौर इस क्रेडी कार्ड का निर्माण किया गया है और अगर आप बिज़नेस पर्सन है तो इस कार्ड से आपको फायदे ही फायदे है इसमे ८ तरह के विकल्प शामिल है

    A ) बिज़नेस प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड :(BUSINESS PLATINUM CREDIT CARD)

    खास बातें :
    • पेट्रोल के आलावा किये गए सभी रिटेल खरीदारी /खर्चे पर १ प्रतिशत का कॅश बैक
    • अन्तर्राष्टीय खरीदारी पर १ प्रतिशत का कॅश बैक
    • पेट्रोल के सरचार्ज नहीं भरना पड़ता
    • विदेश मे कही भी इस्तेमाल कर सकते है
    • स्मार्ट पे की सुविधा
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच के व्यापारी होनी जरुरी
    • आपके आय के हिसाब से क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क :
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए २९९ रुपये मेम्बरशिप फी और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १००० रुपये भरने होंग
    • अगर आप १ साल मे ३०००० से ज्यादा खर्च करते है तो आपको नवीकरण शुल्क नहीं भरना पड़ेगा

    B ) बिज़नेस गोल्ड क्रेडिट कार्ड :(BUSINESS GOLD CREDIT CARD)

    खास बातें :
    • आपके जरुरत के हिसाब से और ज्यादा क्रेडट लिमिट
    • विदेश मे कही भी इस्तेमाल कर सकते है
    • अगर आप एयरलाइन्स का टिकट खरीदते है तो उसपर आपको १ प्रतिशत कॅश बैक मिलेगा
    • पेट्रोल के सरचार्ज नहीं भरना पड़ता
    • बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा
    • आप इस कार्ड पर लोन भी ले सकते है
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच के व्यापारी होनी जरुरी
    • आपके आय के हिसाब से क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क :
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए १९९ रुपये मेम्बरशिप फी और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १९९ रुपये भरने होगा

    C ) कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड :(CORPORATE PLATINUM CREDIT CARD)

    खास बातें :
    • हर १५०  रुपये खर्च करने पर आपको २ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
    • १ प्रतिशत का पेट्रोल सरचार्ज छूट
    • चुने हुए एयरपोर्ट्स पर लाउन्ज का उपयोग कर सकते है
    • MIS की सेवा
    • मर्चेंट पार्टनर मे भाग लेने पर १० गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच के व्यापारी होनी जरुरी
    • आपके आय के हिसाब से क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क :
    • ये कार्ड लेने के बाद आपको पहले साल के लिए १९९ रुपये मेम्बरशिप फी और टैक्स भरना होगा उसके बाद अगले साल के १९९ रुपये भरने होगा

    D ) कॉर्पोरेट वर्ल्ड मास्टर कार्ड :(CORPORATE WORLD MASTER CARD)

    खास बातें
    • हर १५०  रुपये खर्च करने पर आपको २ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और अगर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर दोगुना रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलेंगे 
    • १ प्रतिशत का पेट्रोल सरचार्ज छूट
    • चुने हुए एयरपोर्ट्स पर लाउन्ज का उपयोग कर सकते है
    • कार्ड होल्डर के लिए अलग माय रिवार्ड्स सेक्शन
    • MIS की सेवा
    • पुरे दुनिया मे इस्तेमाल के लिए सक्षम
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच के व्यापारी होनी जरुरी
    • आपके आय के हिसाब से क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क :
    • ये कार्ड लेने के लिए आपको कोई फी नहीं भरनी पड़ी

    E ) कॉर्पोरेट वीसा सिग्नेचर क्रेडीट कार्ड :(CORPORATE VISA SIGNATURE CARD)

    खास बातें :
    • हर १५०  रुपये खर्च करने पर आपको २ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
    • १ प्रतिशत का पेट्रोल सरचार्ज छूट
    • प्राथमिक पास सदयस्ता
    • MIS की सेवा
    • कार्ड होल्डर के लिए अलग माय रिवार्ड्स सेक्शन
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच के व्यापारी होनी जरुरी
    • आपके आय के हिसाब से क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क :
    • ये कार्ड लेने के लिए आपको कोई फी नहीं भरनी पड़ी

    F) कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड :(CORPORATE CREDIT CARD)

    खास बातें :
    • हर १५०  रुपये खर्च करने पर आपको २ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे एयर और होटल मे खर्च करने पर २ गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स
    • २४ घंटे MIS सेवा
    • कम से कम पेपरवर्क मे काम
    • प्राथमिक पास सदयस्ता
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच के व्यापारी होनी जरुरी
    • आपके आय के हिसाब से क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क :
    • ये कार्ड लेने के लिए आपको कोई फी नहीं भरनी पड़ी

    G ) परचेस कार्ड क्रेडिट कार्ड :(PURCHASE CREDIT CARD)

    खास बातें :
    • अगर आप व्यापारी हो तो अपने व्ययसाय के नाम से इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते है
    • कार्ड से कुछ खरीदारी करनी हो तब आपको आपके व्यापर मे काम करनेवाले लोगो को आधिकारिक रूप से अथॉरिटी देनी पड़ती है
    • आपके जरुरत के हिसाब से सेवा
    • इस कार्ड का उपयोग हाई वैल्यू सेवा खरीदने के लिए कर सकते है
    • कार्ड को लेने के लिए आपका बिज़नेस पंजीकृत अनिवार्य ५ साल से बिज़नेस होना जरुरी
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच के व्यापारी होनी जरुरी
    • आपके आय के हिसाब से क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क :
    • ये कार्ड लेने के लिए आपको कोई फी नहीं भरनी पड़ती

    H ) डिस्ट्रीब्यूटर कार्ड :(DISTRIBUTOR CREDIT CARD)

    खास बातें :
    • कॉर्पोरेट और वितरक के लिए काम आसान और जल्द होता है 
    • वितरण के काम और टेक ऑफ बढ़ जाता है 
    • फण्ड को ठीक रखने मे कार्ड की मदत होती है
    • कॉर्पोरेट के आवश्यकत के अनुसार काम और बदल करने मे सक्षम 
    • रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते है 
    • कार्ड को लेने के लिए आपका बिज़नेस पंजीकृत अनिवार्य ५ साल से बिज़नेस होना जरुरी
    • ये कार्ड लेने के लिए आपकी आयु २१ से ६० के बिच के व्यापारी होनी जरुरी
    • आपके आय के हिसाब से क्रेडिट लिमिट
    फीस और शुल्क :
    • ये कार्ड लेने के लिए आपको कोई फी नहीं भरनी पड़ती
    तो इस प्रकार से आप HDFC बैंक के इन क्रेडिट कार्ड्स से आप के जरुरत और पात्रता के अनुसार सेवा का लाभ उठा सकते है हर एक क्रेडिट कार्ड के  बारेमे विस्तार से जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ