-->

PM-Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पूरी जानकारी 2010

PM-Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक नई योजना हे जिसमे हर एक किसान को भारत सरकार की तरफ से ६ हजार रुपये सीधे बैंक अकाउंट मे दिए जाते है। और ये ६ हजार आपको ३ हिस्से मे दिए जायेंगे यनेकी हर ४ महीने मे २००० रुपये सीधे आपके बैंक खाते मे आ जायेंगे। और यह योजना चालू हो चुकी है। चलिए जानते है इसके बारे मैं।

प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना का प्रमुख धेय 

प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना का मुख्या उद्देश्य है किसानो की आर्थिक और सामाजिक प्रगति उनकी इनकम मे बृद्धि लाना और उनका जीवन के दर्जे मे सुधर लाना ताकि किसान अपने बच्चो को अच्छी पढाई देकर खुद खेती के आधुनिक निति का अवलंब कर सके। 

प्रधान मंत्री किसान सन्मान निधि पाने के लिए क्या होना जरुरी 


१ फेब्रुअरी २०१९ के पहले अगर आपके पास २ हेक्टर खेती करने लायक जमीन हो तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है थे लेकिन अब इस शर्त को हटा दिया गया है। कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठा  सकता है। कुछ प्रमुख पात्रता इस प्रकार 

https://www.moneyfinderhindi.com/2019/06/pm-kisan-2019.html
PM-Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पूरी जानकारी 2019
  • सबसे पहले योजना का लाभाथी भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • आपकी आयु ६० साल तक होना जरुरी। 
  • ऐसे कर्मचारी जिनकी महीने की इनकम १० हजार से कम है इस योजना मे शामिल हो सकते है। 

लेकिन कुछ ऐसी बातें भी है जिससे आपक किसान सन्मान निधि योजना के लिए अपात्र हो सकते है। 

  • अगर आप पेशे से वकील ,डॉक्टर ,इंजीनियर ,अकाउंटेंट हो तो आप इस योजना मे हिस्सा नहीं ले सकते। 
  • अगर ग्राम पंचायत के सदस्य अध्यक्ष रह चुके हो। 
  • अगर आपके परिवार का सदस्य कोई बड़ा नेता हो जो सरकार मे छोटे बड़े पद पर हो। 
  • अगर परिवार का कोई सदस्य सरकार कर्मचारी हो। 
  • अगर आपको १० हजार से ज्यादा पेंशन भत्ता मिलता हो। 
  • अगर पिछले साल मे आपने आपका आयकर भरा हुआ है तो आप इस योजना मे शामिल नहीं हो सकते 
सभी बातो को ध्यान मे रक्खा जाये तो सरकार यह बात सुनिश्चित करना चाहती है की सिर्फ किसान और जिन्हे जरुरत है उन्हें ही इस योजना का लाभ मिले। 

किसान सन्मान निधि योजना के फायदे :


  • यह योजना खासतौर पर किसानो के लिए बनाये गए है। 
  • इस योजना से किसानो का इनकम बढ़ेगा जिससे उनका जीवन का दर्जा बढ़ेगा। 
  • इस योजना से पुरे भारत भर मे तक़रीबन ११ करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। 
  • इस योजना के सहायता से किसानो का वार्षिक इनकम को २०२४ तक दोगुना करने का लक्ष्य है। 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। 

किसान सन्मान निधि योजना मे भाग लेने के लिए जरुरी दस्तावेज :


  • आधार कार्ड 
  • बैंक खाता संख्या /पासबुक 
  • अपने आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • खुद के जमीन के दस्तावेज 
यह सब दस्तावेज होने के बाद आपको इस योजना मे सहभाग लेने के लिए कुछ भी नहीं करना है आपके राज्य की सरकार सभी पात्र किसानो की एक सूचि बनाएगी और उसे केंद्र सरकार को देगी। अगर आपका नाम होगा तोहि आपको इस योजना ला लाभ मिलेगा। 

कैसे पता लगेगा की नाम है या नहीं ?


अगर आप इस  योजना का हिस्सा बनाना चाहते है और आपको लगता है की आप इसके  लिए पात्र है तो आपको आपके ग्रामपंचयत मे जाकर सूचि मे आपका नाम है या नहीं देखना होगा। इसके आलावा भारत सरकार की तरफ से SMS द्वारा भी सूचित किया जाता है। लेकिन अगर आपका नाम सूचि मे नहीं है और आपको लगता है की आप इस योजना के लिए पात्र है तो District Level Grievance Monitoring Committee को लेखी आवेदन करना होगा। 



लेकिन है ये बात ध्यान मे रखना बोहोत जरुरी हे की अगर आपके पास कृषि योग्य जमीन नहीं हे तो आपको किसान सन्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 


अधिक जानकारी के लिए प्रधान मंत्री किसान सन्मान निधि योजना के अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते है।

कुछ अन्य उपयोगी लेख :

  प्रधानमंत्री  श्रमयोगी योजना 2020  पूरी जानकारी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ