-->

PAN कार्ड के जरिये NPS अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले पूरी जानकारी ((NPS Log IN ))

नमस्कार दोस्तों आजकल का जमाना डिजिटल है और यहाँ सब कुछ आपके हाथ मे होनेवाले फ़ोन कंप्यूटर से करा सकते है और इससे आपका बोहोत सारा समय और पैसा बच जाता है आज मे आपको ऐसी ही एक बात बताने वाला जिससे आपका समय और पैसा बच जायेगा। 
https://www.moneyfinderhindi.com/2019/08/pan-nps.html

अगर आप अपना नया NPS खता खुलवाने की सोच रहे हो तो सारी जानकरी आपके लिए बोहोत महत्वपूर्ण है। इसकी सहायता से आप खुद ऑनलाइन घर बैठे NPS खता चालू कर सकते है। 

आप आपका नया NPS खता ऑनलाइन और ओफ्लिने दोनों तरीके से खोल सकते है इसलिए दोनों तरीके बताना चाहूंगा। 


    ऑफलाइन NPS अकाउंट कैसे खोले ?

    • POP पॉइंट ऑफ़ प्रेसेंसे (बैंक्स ) की सहायता से आप नया NPS खता बना सकते है। 
    • सबसे पहले आपको बैंक मे जाकर NPS आवेदन फॉर्म लेना है उसे भरने के बाद आपके सभी KYC दस्तावेज को जोड़ना है।और आवदेन भरना है। 
    • उसके बाद आपको कम से कम ५०० रुपये का डिपाजिट कहते मे तत्काल जमा करना होगा उसके आलावा आपको १५० रुपये तक रजिस्ट्रेशन फी भी देनी होगी। 
    • अगर आप जिस बैंक एनपीएस खता खोल रहे हो उसी बैंक मे आपका सेविंग्स अकाउंट होगा तो आपको KYC डाक्यूमेंट्स भरने की जरुरत नहीं पड़ सकती। 
    • एनपीएस खता ओपन होने के बाद साल भर के अंदर आपको कम से १००० रुपये का योगदान करना होगा। 
    • उसके बाद आपको बैंक की तरफ से वेलकम किट मिलेगा जिसमे आपका PRAN नंबर और ऑनलाइन उसे के लिए पासवर्ड भी दिया जायेगा। 
    • खाता ऑफलाइन खोलने के बाद भी आप आपके खाते की साड़ी जानकारी ऑनलाइन देख सकते है। 

    ऑनलाइन एनपीएस खता कैसे खोले ?


    ऑनलाइन खाता खुलवाने आमतौर २  विकल्प है (जितने मुझे पता है ) और आपको यह बताना जरुरी है की आप ऑनलाइन एनपीएस खाता खोलकर आपका समय और पैसे बचा सकते है। जानते है २  विकल्प के बारे मे। 

    १) PAN कार्ड की सहायता से NPS खता कैसे खोले ?(NPS Log In)


    • PAN कार्ड की सहायता से NPS खाता सक्रिय करने के लिए आपको सबसे पहले e -NPS वेबसाइट को ओपन करना है उसके लिए यहाँ क्लिक करे और उसके बाद पेंशन स्कीम पर क्लिक करना है फिर नया रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है जो की व्यक्तिगत रजिस्ट्रेशन होगा। 
    https://www.moneyfinderhindi.com/2019/08/pan-nps.html
    पंजीकरण का विकापा चुनना होगा। 

    • उसके बाद आपको PAN कार्ड से रजिस्टर का विकल्प चुनना है और टियर  १ और २ के बिच मे से विकल्प लेना है (आप दोनों एक साथ सक्रिय कर सकते है )और PAN कार्ड नंबर डालकर जारी रखने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करना है। 
    https://www.moneyfinderhindi.com/2019/08/pan-nps.html
    यहाँ से आपको PAN से रजिस्ट्रेशन का विकल्प लेना है। 


    • फिर आपको आपकी बैंक चुननी है।

    • आपकी  KYC की  सारी  जानकारी बैंक से भर दी जाती है और उसके लिए आपसे १२५ रुपये चार्जेज देने पड़ते है। 

    •  फिर आपको आपका ackonweldgment नंबर नंबर मिलगे जो अगर आपने फॉर्म बिच मे छोड़ दिया तो अगले समय फिर से भरते समय डालना होगा। 
    https://www.moneyfinderhindi.com/2019/08/pan-nps.html
    इस तरह आपको आपकी सभी जानकारी भरनी है। 


    • फिर आपको FTCTA डिक्लेरेशन करके फिर से एकबार PAN नंबर डालना होगा। 

    • उसके बाद आपका पता जो आपके बैंक के पासबुक मे है वही होना जरुरी। 

    • फिर आपको बैंक की जानकारी डालनी होगी। 

    • फिर आपको आपका फण्ड मैनेजर चुनना होगा NPS मे ८ फण्ड मैनेजर है जो आपके पैसे का नियोजन करते है। आपको उसमे से किसी एक को चुनना होगा। 

    • उसके बाद आपको निवेश का विकल्प चुनना होगा निवेश के विकल्प के बारे मे आप अधिक इस लिंक कर क्लिक कर पढ़ सकते है। 

    • फिर भी सारांश मे निवेश के २ विकल्प होते है पहला ऑटो मोड जो की आपके आयु के साथ निवेश मे बदलाव होते जाते है। और दूसरा एक्टिव मोड जहा पर आप आपके मन के अनुसार १ या २ विकल्प चुन सकते है। 

    • उसके बाद आपको आपके वारिस का नाम और जन्मताऱीख से नाम ऐड करना है। जहा आप ३ नॉमिनी दे सकते है और उनमे आपका हिस्सा किस तरीके से देना है चुन सकते है। 

    • आपको आपके PAN कार्ड का फोटो अपलोड करना होगा इसके आलावा एड्रेस प्रूफ के लिए जमा किये गए ड्सस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।आपके बैंक को NPS से लिंक करने के लिए आपका एक ब्लेंक चेक को स्कैन करकर अपलोड करना होगा। 

    • आपको आपके हस्ताक्षर किसी कागद पर लिखकर उसको स्कैन करना होगा और फिर उसे अपलोड करना होगा (ध्यान रहे अपलोड करते वक़्त दस्तवेज फोटो की साइज १५ KB से कम रखे नहीं तो डाक्यूमेंट्स अपलोड नहि होंगे। 

    • आखिर मे आपको सभी कार्यवाही पूरी होने के बाद आपको कम से कम ५०० रुपये के तुरंत योगदान जमा करना होगा जो की ऑनलाइन नेट बैंकिंग से करना है। 
    • उसके बाद PRAN नंबर आपको मिल जायेगा। 

    • पेमेंट पूरा होने के बाद आपको आपके फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड का विकल्प आएगा आपको उसे डाउनलोड करके प्रिंट निकालनी है। 

    • उसकी बाद निकली हुयी प्रिंट पर आपका फोटो और बाकि ID प्रूफ , एड्रेस प्रूफ दस्तऐवज जोड़कर उसे CRA (सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी )को भेज देना है। (ये काम ९० दिन के अंदर करना जरुरी है नहीं तो आपका खाता फ्रीज़ कर दिया जायेगा। फॉर्म पोस्ट करने के बाद आपका PRAN नंबर आपको कुछ दिन के अंदर आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा। जिसके बारेमे आपको मेल और sms भी मिल जायेगा। 
    पहले आधार कार्ड से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते थे लेकिन फिलहाल ये विकल्प हटा दिया गया है।

    आप KARVY के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर भी आपका ऑनलाइन NPS खता खोल सकते है जहाँपर खता खोलने के लिए की प्रक्रिया मे कोई बदलाव नहीं है।  
    तो इस तरह आप आपका नया ऑनलाइन nps खता चालू कर सकते है लेकिन कुछ सवाल ऐसे है जिनके बारे मै जानना जरुरी जिसके बिना ये पोस्ट अधूरी रह जाएगी तो चलिए जानते  है  कुछ सवाल और इनके जवाब।


    1) NPS मे मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे ?


    • सबसे पहले आपको NPS(cra-nsdl.com) पर आपका pran नंबर और I -Pin की डालकर Log In करना है। 
    • उसके बाद आपको contact details का विकल्प चुनना है। 
    • फिर आपको आपको नया मोबाइल नंबर और मेल ID डालकर सबमिट कर देना है। उसके बाद आपको SMS के द्वारा कन्फर्मेशन भेजा जायेगा। 

    २) मोबाइल नंबर ऑफलाइन कैसे बदले ?

    अगर आपने अभीतक ऑनलाइन nps नहीं किया है और अगर आपको मोबाइल नंबर बदलना है तो इसके लिए आपके नोडल ऑफिस मे फॉर्म S2  भरकर आवेदन करना होगा आप NPS के वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। 

    ३) अगर I-PIN भूल गए है तो कैसे रिसेट करे ?

    • अगर आप i-pin भूल गए हो तो आपको उसको रिसेट करना होगा इसके लिए सबसे पहले NPS(cra-nsdl.com) पर जाना है और रिसेट I -PIN का विकल्प चुनें है। 
    • उसके बाद आपका PRAN कार्ड और नंबर और मोबाइल नंबर डालना है (जिस नंबर को आपने NPS मे रजिस्टर किया है वो ) और रिसेट क्लीक करना है। 
    • फिर आपको मोबाइल पे एक OTP मिलेगा उसको डालने के बाद आपको नया पासवर्ड बनाना है। 

    ४) NPS मे फण्ड मैनेजर क्या है और उनके नाम क्या है ?


    NPS मे फण्ड मैनेजर वो होते जो आपके योगदान पैसे का नयोजन करते है जो पैसे आप निवेश करते है उनको दूसरे जगह निवेश किया जाता और यह सारी बातें फण्ड मैनेजर की माध्यम से की जारी है। NPS मे ८ फण्ड मैनेजर है 

    1. बिरला सन लाइफ पेंशन स्कीम (Birla Sun Life Pension Scheme )
    2. HDFC पेंशन फण्ड :(HDFC PENSION SCHEME )
    3. कोटक पेंशन फण्ड :(Kotak Pension Fund )
    4. LIC पेंशन फण्ड (LIC Pension Fund )
    5. रिलायंस कैपिटल पेंशन फण्ड (Reliance Capital Pension Fund )
    6. ICICI प्रुडेंशियल पेंशन फण्ड (ICICI Prudential Pension Fund )
    7. SBI पेंशन फण्ड :(SBI Pension Fund )
    8. UTI रिटायरमेंट सोलूशन्स (UTI Retirements Solutions )

    5) NPS खता ऑनलाइन खोलते वक़्त कितने चार्जेज लगते है ?


    जब आप ऑनलाइन KYC के लिए आपके बैंक से कनेक्ट करते है तब बैंक आपसे रजिस्ट्रेशन और KYC के १२५ रुपये चार्जेज लगाती है। इसके आलावा आप नेटबैंकिंग से आपका योगदान जब खाते पर डालते है तब आपको कुछ शुल्क टैक्स सहित देना पड़ता है और डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से यह थोड़ा ज्यादा है इसलिए हो सके तो नेट बैंकिंग इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। 

    6) CRA को प्रिंट किया हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म किस पते पर भेजना है ?


    जब आप अपना फॉर्म प्रिंट करेंगे तो उसे भेजने के लिए आपको CRA का एड्रेस डालना होगा जो की इसप्रकार  है। 


    Central Recordkeeping Agency (eNPS)
    NSDL e-Governance Infrastructure Limited,
    1st Floor, Times Tower,
    Kamala Mills Compound, Senapati Bapat Marg,
    Lower Parel, Mumbai – 400 013


    ७)CRA का कांटेक्ट हेल्पलाइन ईमेल ID क्या है ?


    अगर आपको आपके PRAN या फिर NPS खाते के बारे मे कोई समस्या हो आप [email protected] यहाँ पे मेल भेज सकते है। 

    ८) मोबाइल  नंबर nps के लिए रजिस्टर करने से क्या होगा ?


    • मोबाइल नंबर रेजिस्टर करने के बाद आपको आपके सभी ट्रांजेक्शन और खाते की जानकारी sms द्वारा दी जाएगी। 
    • खाते का विवरण सीधा मोबाइल पर देख सकते है। 

    इसके आलावा अगर आपके मन मे कोई और सवाल हो तो आप कमेंट मे डाल  सकते है आपको जल्द ही उत्तर दिया जायेगा। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ