-->

SBI मे DMAT ट्रेडिंग खाता कैसे खोले पूरी जानकारी

SBI कैप सिक्योरिटीज स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से चलाया जाता है। इसकी शुरवात २००६ से हुई SBI सिक्योरिटीज फुल टाइम ब्रोकर की श्रेणी मे आता है। फुल टाइम सेवा देने और अच्छी ब्रांड के कारन SBI सिक्योरिटीज भारत मे विशसनिया स्टॉक ब्रोकर माना जाता है। SBI Cap के पुरे भारतभर मे ११४ जगहों पर शाखाये है। अगर आप SBI के द्वारा शेयर बाजार मे निवेश करना चाहते है तो ये आर्टिकल पूरा पढ़े आपके सारे सवालो के जवाब आपको मिल जायेंगे।



    SBI एसबीआई कैप सिक्योरिटीज के फायदे :


    • SBI इंटरनेट बैंकिंग सेवा के माध्यम  आप डीमैट खता किसी भी समय आप कही भी हो इस्तेमाल कर सकते हो और ट्रेड कर सकते है। 
    • SBI DMAT खाता सेवा १२०० से अधिक शाखावोमे संचालित कर सकते है। 
    • SBI कस्टमर सर्विस २४ घंटे आपके मदत के लिए तत्पर रहती है। 
    • ऑनलाइन DMAT स्टेटमेंट के द्वारा आप खाते का विवरण ,आपके सभी शेयर की जानकारी ,बेचे गए शेयर की जानकारी इस सभी की जानकारी देती है। 
    • एसबीआई सिक्योरिटीज के DMAT खाते से आप आपके शेयर  होल्डिंग पर लोन ले सकते है। 
    • ३. इन १ डीमैट खाता जिसकी बजह से शेयर खरदीने के लिए ट्रेडिंग खाते मे पैसे डालने की जरुरत नहीं पडती और न ही सेल करने के बाद निकलने की आप आपका सेविंग खाता भी डिमैट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 
    • विभिन्न प्रकार के ट्रेडिंग विकल्प जैसे की :इक्विटी ,देररिवटीएस ,आईपीओ म्यूच्यूअल फंड्स ,मुद्रा ट्रेडिंग ,एनएफओ,ईटिफ ,
    • अनुभवी शेयर रिसर्च रिपोर्ट। 
    • भरोसेमंद स्टॉक ब्रोकर। 


    SBI सिक्योरिटीज मे खता खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • पैन कार्ड (आयडी प्रूफ )
    • आधार कार्ड (एड्रेस प्रूफ )
    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • अगर आपका पहले से एसबीआई मे बैंक खाता है तो उसका पासबुक नहीं है तो आप ३ इन १ स्कीम से नया खोल सकते है। 

    SBI डीमैट खाता खोलने के शुल्क :

    सौजन्य :SBI कैप सिक्योरिटीज 


    नया डीमैट खाता खोलने के चार्जेज 
    SBI मे डीमैट खाता खुलवाने पर आपको ८५० रुपये और १८ प्रतिशत जीएसटी १००० रुपये देने होंगे। और अगर आप आपका पुराण बैंक खाता लिंक करा रहे हो तो आपको ये पैसे अलग से देने की जरुरत नहीं बैंक खाते से लिए जाते है। 

    इसके आलावा SBI सिक्योरिटीज अपने ग्राहकों को छूट देने के लिए एक ऑफर भी दी है जिसमे आपने खाता शुरू करने के बाद ६ महीने के अंदर कोई शेयर ख़रीददते है तो उसका ६५० रुपये तक का ब्रोकरेज आपके बैंक खाते मे कॅश बैक के तौर पर दिया जायेगा। 

    ऐसा समझ लीजिए की आपने हीरो मोटोकॉर्प के १ लाख के शेयर ख़रीदे है और उसपर आपको दलाली ०.५ प्रतिशत की है इसके मतलब लगभग ५०० रुपये का ब्रोकरेज तो ये ५०० रुपये आपके बैंक खाते मे कॅश बैक के तौर पर दे दिए जायेंगे। 

    इसके आलावा और भी कई प्लान्स और ऑफर्स SBI सिक्योरिटीज अपने ग्राहकको देती है नए प्लान्स और ऑफर्स का बारे मे  आप  अधिक उनकी अधिकृत वेबसाइट पर जान सकते है या फिर एजेंट की सहायता ले सकते है। 


    SBI डीमैट खाता कैसे खोले :


    जैसे की सभी बैंको मे होता  है खाता खिलने के २ विकल्प है 

    १ ऑनलाइन :SBI सिक्योरिटीज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना 
    २ ऑफलाइन :SBI की ब्रांच मे जाकर फॉर्म भरकर खता खुलवाना। 


     १  ऑनलाइन विकल्प :


    • सबसे पहले आपको SBI कैप सिक्योरिटीज की अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। उसके लिए यहाँ क्लिक करे 

    • उसके बाद दाए और के विकल्प मे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना है वह पर एक और नया पेज ओपन होगा। 
    • वह पर आपो अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना है। 

    • दिए गए जानकारी के अनुसार आपको रजिस्टर करना है उसके बाद आपको आपके मेल आयडी पर मेल प्रतप्त होगा उसपर क्लिक करके आपको लोग इन करना है। 

    • लोग इन करने  के बाद एक फॉर्म आपको दिखाए देगा उसे आपको भरना है। भरने के बाद सबमिट कर देना है। 

    • फिर आपको आपके आपके बैंक खाते की जानकारी देनी है। 

    • और आप जिस सेगमेंट मे ट्रेड निवेश करना चाहते है उसपर टिक करना है। 
    • फिर आपके प्लान के अनुसार आपको खाते के ओपनिंग शुल्क ऑनलाइन भरने है। 
    • फिर आपको SBI की तरफ से कॉल आएगा जो आपको आवेदन फॉर्म पर हस्ताक्ष्रर और जरुरी दस्तावेज के बारे मे पूछेगा यहाँ दस्तावेज आपके घर पर आकर कलेक्ट किये जायेंगे। 
    • उसके बाद ३ से ५ दिन के अंदर आपका डीमैट ट्रेडिंग खाता चालू हो जायेगा। 
    • आपका लोग इन आयडी और पासवर्ड आपको मेल द्वारा भेज दिया जायेगा। 

    2  ऑफलाइन विकल्प :


    इस विकल्प मे आपको SBI के ब्रांच मे जाना होगा और फिर आपको सभी जरुरी दस्तावेज समेत आवेदन फॉर्म भरकर देना है। और पेमेंट करने के बाद आपके आवेदन पूरा हो जायेगा एक ही दिन मे आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और २ दिन मे डीमैट खाता चालू हो जायेगा साथ ही साथ आपके सारे सवाल के जवाब भी आपको मिल जायेंगे। 

    इसके आलावा SBI के ग्राहक सेवा मंच से संपर्क करके भी आप आपका खाता खोल सकते है इसमे भी आपको २ विकल्प मिलेंगे। 

    • आप सीधा एसबीआई कस्टमर सेवा केंद्र मे कॉल कर सकते है उनका नंबर है १८०० २०९ ९३४५ और आपको पूछी गए जानकारी देनी है। 
    • एक दिन के अंदर आपके एरिया मे जो SBI का एजेंट सेल्स मैनेजर होगा आपको कॉल द्वारा संपर्क करेगा। 
    • आप उनसे आपको जहा ठीक रहेगा मिलने की बिनती कर सकते है आपको सिर्फ सभी दस्तावेज तैयार रखने है। 
    • आवेदन फॉर्म भरकर देने के बाद ७ दिन मे आपका खता चालू हो जायेगा और आपको खाते की साड़ी जानकारी मोबाइल पर और मेल द्वारा भेज दी जाएगी।

    SBI सिक्योरिटीज के ट्रेडिंग प्लेटफार्म :


    SBI डीमैट खता चालू होने के बाद निवेश और ट्रेडिंग की शुरवात आप वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के ,माध्यम से कर सकते है जिसके लिए आपको ट्रेडिंग प्लेटफार्म की जानकारी देखनी होगी। 

    SBI कैप सिक्योरिटीज मोबाइल एप्लीकेशन 

    जैसे हर एक स्टॉक ब्रोकर निवेश के लिए मोबाइल एप्लीकेशन होता वैसे ही SBI का भी है। आमतौर यहाँ ऍप अच्छी तरह से काम करता है आप आपके मोबाइल इंटरनेट पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अगर इसके वापरकर्ताओ की माने तो यहाँ ऍप इतना भी अच्छा नहीं है जानते है इसकी खास बातें। 

    • इस एप्लीकेशन की मदत से आप शेयर बाजार के किसी भी शेयर की ताज़ा जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे की लाइव प्राइस ,कंपनी से सम्बंधित खबरे। 
    • NSE और BSE के मार्किट पर नज़र रख सकते है। 
    • ख़रीदे गए शेयर के ताज़ा  प्रॉफिट और लोस्स जान सकते है। 

    SBI स्मार्ट एक्सप्रेस :


    SBI स्मार्ट एक्सप्रेस एक टर्मिनल ट्रेडिंग प्लेटफार्म है इस सॉफ्टवेयर को आप आपके कंप्यूटर और लैपटॉप पर डाउनलोड कर सकते है। बड़े बड़े निवेशक इस तरह का टर्मिनल की मदत से ही ट्रेडिंग करते है। टर्मिनल स्मार्ट एक्सप्रेस की कुछ विशेषताएं 

    • टेक्निकल रूप से परिपूर्ण और ४ से अधिक चार्टिंग सिस्टम उपलब्ध। 
    • शेयर के अभ्यास के लिए सभी  प्रकार जानकारी उपलब्ध। 
    • बोहोत ही जलद तरीके से आप इस माध्यम से शेयर खरीद और बेच सकते है। 
    •  हर एक शेयर की अलग से रिसर्च रिपोर्ट उपलब्ध। 

    SBI स्मार्ट वेब :


    SBI स्मार्ट वेब वेबसाइट आधारित ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जहाँपर आपको कोई डाउनलोड करेने के जरुरत नहीं आपको सिर्फ एसबीआई स्मार्ट की वेबसाइट पर जाकर लोग इन करना होता है। ज्यादातर लम्बे समय के लिए निवेश करने वाले लोग इसका इस्तेमाल करते है। इसकी विशेषताएं 

    • उपयोग के लिए सबसे हल्का औरफ़ास्ट ट्रेडिंग प्लेटफार्म 
    • इस माधयम से भी आप शेयर का रेसच कर सकते है और अलग तरीके टूल्स से चार्ट से अभ्यास कर सकते है। 
    • ज्यादातर लोग इस माधयम का इस्तेमाल करते है।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ