-->

Axis Long Term Equity Fund रेगुलर प्लान का विश्लेषण और पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों हम मे से बोहोत सारे लोग म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना चाहते है लेकिन उनको सही म्यूच्यूअल फण्ड कैसे चुने ये नहीं पता होता है।ऐसे भी लोग है जिन्हे अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड का नाम पता होता हैं लेकिन उनपर रिसर्च के लिए टाइम नहीं होता है और कैसे करना है ये भी नहीं जानते है। इसी की लिए मे इस आर्टिकल की सीरीज मे आपको  एक एक करके म्यूच्यूअल फण्ड का विश्लेषण दूंगा।



    एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फण्ड रेगुलर प्लान के फायदे :

    • इस म्यूच्यूअल फण्ड निवेश मे आपको सेक्शन ८० C के अनुसार टैक्स मे छूट मिलती है। 
    • सालाना १ लाख ५० हजार की राशि निवेश करने पर टैक्स मे रहत मिलती है। 
    • लम्बे समय मे ज्यादा नफा देने वाले अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड। 
    • आप इसमे कम से कम ५०० रुपये की SIP से निवेश कर सकते है। 

    एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फण्ड रेगुलर फण्ड की विशेष बातें :

    • एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फण्डइ एक (ELSS) आधारित लॉन्ग टर्म निवेश फण्ड है। 
    • इस फण्ड मे आपको ३ साल का लॉक इन पीरियड होता है इसका मतलब आप ३ साल के पहले पैसे नहीं निकल सकते। 
    • ८० C के अनुसार टैक्स मे छूट का फायदा। 
    • इस फण्ड अबकी एसेट की कीमत १९,८३०,७६  करोड़ है। 
    • इस फण्ड  का मुख्या उद्दिष्ट लम्बे समय के लिए अच्छा RETURN हासिल करना है। 
    • फण्ड के प्रोटोफोलिओ मे सभी तरह के शेयर शामिल। 
    • जो लोग ज्यादा रिस्क मे लम्बे समय तक  ज्यादा इनकम लेना चाहते हैउनके लिए यह निवेश फण्ड बिलकुल सही है।  

    इनकम लिए जाने वाले टैक्स :

    • इसमे आपको जो लाभांश मिलेगा उसमे १० प्रतिशत टैक्स लगेगा को को आपकी लाभांश की राशि से निकला जाता है। 
    • आप इनको ३ साल से ज्यादा होल्ड कर्नेगे जाहिर है आपको कोई टैक्स नहीं लगेगा बेचने के बाद। 


    फण्ड मैनेजर की जानकारी :

    • एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फण्ड रेगुलर प्लान फण्ड मैनेजर मिस्टर गोपनि है 
    • इन्होने B  COM और MMS की पढाई की है। 

    एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फण्ड रेगुलर फण्ड की टॉप ३० शेयर होल्डिंग :



      
    Company Sector P/E 3Y High 3Y Low % Assets
    Bajaj Finance Financial 51.83 9.63 3.23 8.68
    Kotak Mahindra Bank Financial 39.17 9.19 6.59 8.05
    HDFC Bank Financial 29.86 9.87 6.96 7.92
    Avenue Supermarts Services 107.01 6.94 0 6.44
    Bandhan Bank Financial 30.75 6.62 0 6.38
    Tata Consultancy Services Technology 25.46 9.92 0 6.35
    HDFC Financial 34.78 7.57 4.54 6.35
    Info Edge (India) Services 145.13 5.47 1.07 5.43
    Pidilite Industries Chemicals 66.28 7.51 3.56 5.13
    Maruti Suzuki India Automobile 36.52 6.76 3.18 5.05
    Nestle India FMCG 76.75 4.27 0.59 4.2
    Torrent Power Energy 10.45 4.18 1.91 3.49
    TTK Prestige Cons Durable 36.01 3.9 2.69 2.71
    ICICI Bank Financial 69.19 2.34 0 2.34
    Sundaram Finance Financial 14.44 2.86 1.75 1.8
    Symphony Cons Durable 61.74 3.02 1.39 1.76
    Cummins India Engineering 23.8 3.08 0 1.69
    Astral Poly Technik Chemicals 71.87 1.78 0.97 1.65
    Wabco India Automobile 60.16 2.5 1.56 1.64
    Divi's Laboratories Healthcare 37.66 1.63 0 1.62
    चार्ट सौजन्य :वैल्यू रिसर्च वेबसाइट 

    मेरी राय :

    निश्चित तौर पर एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फण्ड रेगुलर फण्ड  लबे समय के लिए सबसे बढ़िया इनकम देने वाला निवेश फण्ड है। अगर आप पैसे जल्दी निकलना कहते है तो इसमे निवेश मत करे क्यों की आप ३ साल से पहले पैसे नहीं निकल सकते।  इसमे रिस्क ज्यादा जरूर है लेकिन सीधे शेयर बाजार मे निवेश करने से अच्छा आप इस तरह के म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश इस निवेश फण्ड के बारे मे कोई सेवक हो तो जरूर पूछना। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ