-->

आईसीआईसीआई ICICI Direct सिक्योरिटीज मे खाता खोलने की जानकारी और विश्लेषण(Review) हिंदी मे

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज भारत मे सबसे लोकप्रिय फुल टाइम स्टॉक ब्रोकर मे प्रमुख मानी जाती है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईसीआईसीआई के समूह की तरफ से चलाई जाती है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट की वेबसाइट पर जाकर आप बोहोत सारे निवेश सेवाओंका लाभ उठा सकते है। इसकी खास बात है की आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े होने के कारन आप ३ दिन डीमैट खाता खोल सकते है। रिटेल ब्रोकिंग मे आईसीआईसीआई डायरेक्ट एक बोहोत बड़ा नाम है। आप किसी भी शहर से आईसीआईसीआई डायरेक्ट मे खाता खोल सकते है।




    आईसीआईसीआई डायरेक्ट की उत्पाद और सेवाएं :

    • इक्विटी निवेश 
    • डेरिवटीएएस 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश 
    • आईपीओ निवेश 
    • बांड 
    • फिक्स्ड डिपाजिट सेवा 
    • मुद्रा निवेश 
    • ETF निवेश 
    • डिबेंचर्स 
    • SIP सेवा 
    • रिसर्च और सलाह सेवा 

    आईसीआईसीआई डायरेक्ट सिक्योरिटीज के फायदे :

    • ३ इन १  डीमैट खाता जिससे आपको  पैसे रखने और निकलने मे आसानी होती है और फण्ड ट्रांसफर की जरुरत और चार्जेज नहीं देने पड़ते है। 
    • आईसीआईसीआई डायरेक्ट भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म है इसके आलावा एक विश्सनीय ब्रांड भी है। 
    • जब आप शेयर बेच देते है उसके तुरंत बाद आपके पैसे आप बैंक खाते मे दाल सकते  है। आप आपका बैंक खाता और ट्रेडिंग खाता दोनों एक साथ हैंडल कर सकते है। 
    • लगभग सभी सेगमेंट मे निवेश संभव। 
    • स्लो इंटरनेट पर आसानी से चलने वाले ट्रेडिंग प्लेटफार्म। 
    • MYGTC के जरिये लिमिट प्राइस पर शेयर खरीदने का खास फ़ीचर 
    • एक ही वेबसाइट द्वारा सभी निवेश संभव। 
    • आईसीआईसीआई लंबोर्ड़ की बिमा सेवा भी उप्लाभ्दा। 
    • ऑनलाइन ग्राहक सहायता मंच सेवा। 
    • नए निवेशकाओंके लिए शेयर बाजार शिक्षा और ट्रेनिंग उपलब्द। 
    • अच्छी ऑफलाइन उपस्तिथि। 

    खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • पैन कार्ड 
    • बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
    • आधार कार्ड /वोटर आयडी 
    • बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )

    आईसीआईसीआई डायरेक्ट मे खाता खोलने की जानकारी :

    आप आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज मे पेपरलेस खाता खोल सकते है आप ३ तरीके से आईसीआईसीआई डायरेक्ट मे अपना खाता खोल सकते है। 

    १ ऑनलाइन :
    ऑनलाइन खता खोलने के लिए आपको जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी तैयार रखनी होगी। 
    • इसके लिए सांसे पहले आपको आईसीआईसीआई डायरेक्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। https://secure.icicidirect.com/

    • उसके बाद आपको पैन कार्ड ,मोबाइल नंबर एरिया पिन कोड और नाम डालकर सबमिट करना है। 

    • सबमिट करने के बाद आपके मेल आयडी पर एक OTP मिलेगा आपको उसे डालकर वेरिफिए करना है। 

    • फिर खाते की सुरक्षा के लिए पासवर्ड सेट करना है। 

    • अगर आपके पास बैंक खाता है तो आप बैंक खाते की जानकारी दाल सकते है और अगर नहीं है तो आप आईसीआईसीआई की माधयम से नया खाता खोल सकते है। 

    • बैंक अकाउंट लिंक करना अनिवार्य है। 
    • उसके बाद आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है जब की आप ऑनलाइन खाता खोल रहे उसके लिए हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। 
    • इसके बाद अगर आपका पहले से डीमैट खाता है तो आप इसे सीधे लिंक कर सकते है और नहीं है तो आप आईसीआईसीआई डायरेक्ट से डीमैट खाता खोल सकते है। 
    • अगले पेज पर आपको आपकी पर्सनल जानकारी और आपकी इनकम की जानकारी भरनी होगी। 
    • उसके बाद वेबकेम के माध्यम से आपका IPV इन पर्सन वेरिफिकेशन किया जायेगा। आप इसके लिए पैन कार्ड मे लेकर वीडियो बनाकर वीडियो भी अपलोड कर सकते है। 
    • उसके बाद आपको आधार कार्ड के जरिये इ डिजिटल हस्ताक्षर करना होगा। 
    • इसके बाद ब्रोकरेज प्लान चुनकर खाता खोलने के शुल्क सहित पेमेंट करना होगा। 
    • फिर सिर्फ कुछ घंटो मे आपका खाता चालू हो जायेगा 

    2  आईसीआईसीआई डायरेक्ट की शाखा मे जाकर :

    आप सीधे आईसीआईसीआई के नजदीकी शाखा मे जाकर आवेदन फॉर्म और जरुरी दस्तावेजों की पूर्ति करके खाता खोल सकते है। आपको यहाँ से खाते के ब्रोकरेज शुल्क और प्लान के बारे मे भी विस्तार से जानकारी मिलेगी। सभी जरुरी प्रोसेस को पूरी करने के बाद आपका खाता २ दिन मे चालू हो जायेगा। 

    ३ कॉल बैक सुविधा से :

    आप आईसीआईसीआई डायरेक्ट की ग्राहक सेवा से संपर्क करके खाता  खोलने की रिक्वेस्ट कर सकते है। और इसके आलावा आप ऑनलाइन रिक्वेस्ट फॉर्म भी भर सकते है। उसके बाद आपको आईसीआईसीआई डायरेक्ट के प्रतिनिधि का कॉल आएगा और आपके अनुसार आपके खाते को चालू करके दिए जायेगा आप चाहे तो उनको घर पर ही बुला सकते है। 


    डीमैट निवेश खाता खोलने का शुल्क :


    खाता प्रकार शुल्क 
    निवेश खाता खोलने का शुल्क  975
    निवेश खता AMC शुल्क  Free
    डिमैट खता खोलने का शुल्क  Free
    डिमैट खाते का AMC शुल्क  500 पहले साल के लिए  
    इसके साथ आईसीआईसीआई डायरेक्ट ब्रोकरेज के लिए विभिन्न तरह के प्लान्स ऑफर करती है। और इनका ब्रोकरेज शुल्क प्रतिशत मे लिया जाता है जब की कोई प्लान नहीं लेने पर आपको फ्लैट ब्रोकरेज शुल्क देना पड़ता है। 

    आईसीआईसीआई डायरेक्ट फ्लैट ब्रोकरेज शुल्क : (I-Secure plan )


    निवेश प्रकार   शुल्क 
    इक्विटी डिलीवरी  0.55 %
    इक्विटी इंट्राडे  0.275 %
    इक्विटी फीचर  0.5 %
    इक्विटी ऑप्शंस  95 रुपय प्रति लोट 
    मुद्रा फीचर  0.5 %
    मुद्रा ऑप्शंस  25 रुपय प्रति लोट 
    आईसीआईसीआई डायरेक्ट की फ्लैट ब्रोकरेज को ठीक से समझने के लिए ऐसा समझ लीजिये की आपने १० हजार  के शेयर ख़रीदे तो ०. ५५ प्रतिशत के दर के अनुसार आपको ५५  रुपये ब्रोकरेज शुल्क देना होगा। इसके आलावा अगर आप इससे कम मूल्य के शेयर भी खरीदते हो तो आपको ३५ रुपये का न्यूनतम ब्रोकरेज देना होगा। 


    आईसीआईसीआई सिरेक्ट के वैल्यू एडेड ब्रोकरेज प्लान्स :

    १ आय सेवर प्लान :(I -Saver Plan ):

    जब आप लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोचते  है तब आप हर रोज ट्रेडिंग नहीं करते है। इसलिए आपको फ्लैट ब्रोकरेज प्लान से ज्यादा फरक नहीं पड़ता /लेकिन अगर आप हर रोज निवेश कर रहे हो रोज भरी मात्रा मे शेयर खरीद हुए बेच रहे हो तो आपको प्लान की जरुरत पड़ेगी। आय सेवर प्लान इसी के लिए जब आप ज्यादा निवेश करेंगे तब ब्रोकरेज शुल्क कम लगेंगे। इस प्लान मे आपके निवेश राशि के अनुसार ब्रोकरेज शुल्क भी बदलेगा। आप इस लिंक पर जाकर ब्रोकरेज शुल्क के बारे मे विस्तार से जान सकते है। https://www.icicidirect.com/idirectcontent/Home/Pricing.aspx

    २ आईसीआईसीआई डायरेक्ट प्राइम प्लान :

    आप आईसीआईसीआई डायरेक्ट प्राइम प्लान से लगभग ५० प्रतिशत तक ब्रोकरेज शुल्क कम कर सकते है। प्राइम मतलब एक प्रीमियम सेवा जिसमे आपको शेयर बेचने पर तुरंत बैंक खाते मे पैसे दिए जाते है। इसके आलावा प्राइम ग्राहक को शेयर रिसर्च की खास सुविधा फ्री मे दी जाती है। आप इस लिंक पर क्लिक करके प्राइम प्लान्स की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। https://www.icicidirect.com/idirectcontent/Home/Pricing.aspx

    ३ प्रीपेड ब्रोकरेज प्लान :

    आप प्रीपेड प्लान से भी ब्रोकरेज शुल्क को कम कर सकते है। इसके लिए आपको पहले से कुछ राशि का रिचार्ज करना होगा आप जितनी ज्यादा राशि का प्रीपेड प्लान चुनेंगे उतना ही आपका ब्रोकरेज कम हो जायेगा। आप इस प्लान की अधिक जानकारी यहाँ चेक कर सकते है। https://www.icicidirect.com/idirectcontent/Home/Pricing.aspx

    आईसीआईसीआई डायरेक्ट के ट्रेडिंग प्लेटफार्म :


    १ आईसीआईसीआई डायरेक्ट वेब बेस्ड निवेश प्लेटफार्म :

    आईसीआईसीआई डायरेक्ट वेब बेस्ड निवेश प्लेटफार्म जिसे ट्रेड रेसर का नाम दिया गया है। इस प्लेटफार्म मे कुछ अलग इनस्टॉल करने की जरुरत आपको आईसीआईसीआई डायरेक्ट की वेबसाइट पर जाकर आयडी पासवर्ड से लोग इन करना होता है।


    • लाइव शेयर बाजार वाच और कोट्स 
    • बाजार की न्यूज़ एव मार्किट उतर चढ़ाव की अलर्ट सेवा। 
    • पांच अलग तरह के वाच लिस्ट 
    • सबसे पुराणी और लोकप्रिय ब्रांड की वेबसाइट। 
    • सभी तरह के सेगमेंट मे निवेश 
    • उच्चा तकनिकी चार्टिंग सिस्टम 
    • फ़ास्ट फण्ड ट्रांसफर सेवा 
    • आपके उपयोग के अनुसार टूल्स मे बदलाव संभव 
    • वेब ब्राउज़र टर्मिनल जैसा अनुभव 
    २ आईसीआईसीआई डायरेक्ट ट्रेड रेसर डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर :

    इस सॉफ्टवेयर को आपके कंप्यूटर मे इनस्टॉल करना होता है। यह एक टर्मिनल पर चलने वाला निवेश मंच है। 
    • एक ही  निवेश मंच से सभी सेगमेंट और एक्सचेंज मे निवेश 
    • इंट्राडे निवेश के लिए ट्रेंड स्कैनर की सुविधा जिसमे इंट्राडे पर शेयर की प्राइस को चेक किया जाता है। 
    • हीट मैप्स द्वारा अच्छे और ख़राब स्टॉक का विश्लेषण 
    • दिन भर के टॉप और लौ शेयर की सूचि। 
    • हर एक शेयर की पूरी जानकारी। 
    • भारत के आलावा बाकि देशो के निर्देशांक दिखता है। 
    • ५ तरह की वॉचलिस्ट  की सेवा। 
    • शार्ट कट कीस की सेवा। 
    • आपके जरुरत के हिसाब से सॉफ्टवेयर को ढाल सकते हो। 
    • हर रोज निवेश करने वाले बड़े व्यपारिओय के लिए सबसे उपयुक्त 

    ३ आईसीआईसीआई डायरेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन :

    भारत मे ५० प्रतिशत से ज्यादा लोग मोबाइल एप्लीकेशन से शेयर बाजार मे निवेश करना पसंद करते है इसका कारन यह है आप कही भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। और उपयोग  के लिए आसान और कम डाटा बैंडविथ पर आसानी से   चलता हैं। 

    • लाइव मार्किट वाच 
    • लाइव मार्किट टिप्स 
    • आईपीओ मे निवेश संभव 
    • कही भी शेयर होल्डिंग पोर्टफोलिओ देख सकते है। 
    • शेयर खरीद और बेच सकते है। 
    • लाइव ट्रेडिंग कॉल्स प्राप्त कर सकते है 
    • ५ तरह के वॉचलिस्ट की सुविधा 

    ४ आईसीआईसीआई डायरेक्ट कॉल एंड ट्रेड सेवा :

    यह एक सबसे पुराण प्लेटफार्म है जिसमे आपको एक नंबर दिया जाता है जिसपर आपको कॉल करक शेयर खरीद और बेच सकते है। आप इस लिंक पर जाकर आपके राज्य मे कौनसा नंबर है जान सकते है http://content.icicidirect.com/newsiteContent/includes/CallNTrade.asp


    आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च सेवा :

    फुल टाइम शेयर ब्रोकर होने के नाते आईसीआईसीआई अलग तरीके से शेयर रिसर्च की सेवा प्रदान करती है। और सिर्फ इक्विटी नहीं बल्कि सभी तरह के निवेश मे आप रिसर्च का लाभ उठा सकते है। इसमे कुछ उपक्रम है जिनसे आईसीआईसीआई डायरेक्ट शोध सेवा को बेहतर बनता है। 
    • ट्रेड सलाह 
    • बाजार आउटलुक 
    • आईपीओ के बारे मे विस्तृत रिसर्च 
    • किस शेयर को चुनना सही रहेगा बताया जाता है। 


    आईसीआईसीआई डायरेक्ट के बारे मे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

    खाता खोलने के बाद खाता चालू हुआ है या नहीं कैसे देखे ?

    खाता खोलने की प्रोसेस  के बाद १ दिन मे आपका खता चालू हो जाता है  लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपने जिस ब्रांच से आवेदन किया था वह पे संपर्क कीजिये। अगर  आपने ऑनलाइन खता खोला है तो आईसीआईसीआई डायरेक्ट की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ऊपर चेक स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करके आपका एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालके चेक कर सकते है।

    खाता खोलने के लिए आप्लिकेशन फॉर्म कहा से ले ?

    आपको आवेदन फॉर्म शाखा मे मिल सकते है इस्क्के आलावा आप ऑनलाइन इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है
     http://content.icicidirect.com/mailimages/Sub_Broker_Corporate_AOF_Part_A.pdf

    आईसीआईसीआई डायरेक्ट मे डीमैट निवेश खाता बंद कैसे करे ?

    डीमैट निवेश खता बंद करने के लिए आपको शाखा मे जाकर खाता बंद करने के रिक्वेस्ट का फॉर्म भरना होगा। आप ऑनलाइन बंद नहीं कर सकते है इसे यहाँ से डाउनलोड करे https://www.icicibank.com/managed-assets/docs/personal/demat/Dematclosure.pdf


    मेरी राय :

    निश्चित तौर पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट एक सबसे बड़ी ब्रोकर कंपनी और एक विश्सनीय ब्रांड है लेकिन ब्रोकरेज के मामले में कुछ पीछे है। इसके आलावा आप कमोडिटी ट्रेडिंग नहीं कर सकते। ट्रेडिंग प्लेटफार्म की बात करे तो उनमे गुणवत्ता सुधर की जरुरत हैं। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ