-->

IIFL Securities Review मे खाता खोलने की जानकारी और विश्लेषण हिंदी मे

IIFL सिक्योरिटीज इंडिया इन्फो लाइन कंपनी की ब्रोकरेज फर्म है। जिसकी शुरवात १९९५ मे हुई IIFL एक फुल टाइम सर्विस ब्रोकर है। IIFL सिर्फ भारत मे ही नहीं बल्कि दुबई,अमेरिका ,इंग्लैंड जैसे बड़े देशो मे भी कार्यरत है। और इसके आलावा पुरे भारत मे IIFL के ४००० से ज्यादा शाखाये है.



    IIFL सिक्योरिटीज की उत्पाद और सेवाएं :

    इक्विटी निवेश 
    म्यूच्यूअल फण्ड निवेश 
    कमोडिटी 
    आईपीओ 
    लोन डिबेंचर 
    फिक्स्ड डिपाजिट सेवा 
    मुद्रा निवेश 


     IIFL सिक्योरिटीज के फायदे :

    • सभी सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। 
    • पुरे देशभर ४००० से ज्यादा शाखाये 
    • अच्छे चार्टिंग और रिसर्च के साथ उच्चा तकनीक निवेश मंच प्लेटफार्म 
    • ब्रोकरेज के लिए अच्छे और आपके अनुसार प्लान्स उपलब्ध। 
    • २ इन १ डीमैट और निवेश खता सेवा। 
    • IIFL टर्मिनल उच्चा तकनीक से लेस सेवा। 
    • रिसर्च और सलाहगार सेवा उप्लाभ्दा 
    • इक्विटी सिप की विशेष सेवा आप कमोडिटी और म्यूच्यूअल फण्ड मे  भी सिप कर सकते है। 

    खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • पैन कार्ड 
    • बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
    • आधार कार्ड /वोटर आयडी 
    • बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )

    IIFL सिक्योरिटीज मे निवेश डीमैट खाता खोलने की प्रोसेस :

    IIFL मे आप ऑनलाइन इंस्टा  निवेश खाता खोल सकते है। इसके आलावा आप IIFL की शाखा मे आवेदन करके भी खाता खोल सकते है।

    १ ऑनलाइन पेपरलेस खाता खोलने की प्रोसेस :


    • सबसे पहले आपको IIFL के वेबसाइट पर जाना है और खाता खोलने की लिंक पर क्लिक करना है। https://eaccount.indiainfoline.com/


      • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा इंस्टा ट्रेडिंग खाता खोलने की लिए आपको आपका नाम मेल आयडी और  मोबाइल नंबर डालना है। 

      • अगले स्टेप्स मे आपको पैन कार्ड का नंबर और जन्मतिथि डालनी है। 

      • फिर आपके मेल आयडी और मोबाइल पर एक OTP मिलेगा उसे डालकर वेरिफाई करके सबमिट करना है। 

      • अगले विकल्प मे आपकी व्यक्तिगत जानकारी आपको भरनी है आपका और माता पिता का नाम डालना है और महीने की इनकम दर्जे करनी है। 

      • फिर आगे भी आपको आपका शिक्षण और निवेश का अनुभव के बारे मे पूछा जायेगा। 

      • उसके बाद पता डालना है अगर और सबमिट कर देना है। 

      •  फिर आप जिस सेगमेंट निवेश करना चाहते है उस सेगमेंट को सेलेक्ट करना है। 

      • उसके बाद आपको FACTA का फॉर्म भरना है जो की हाल मे नया नियम लागु किया गया है। जिस्मे आपके इनकम का जरिया की जानकारी देनी है। 

      • फिर आपको दस्तवेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है। और आपका हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी जोड़ना जरुरी है। 

      • IPV का वीडियो भी आपको अपलोड करना है जिसमे आपको पैन कार्ड हाथ मे लेकर आपका वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है। 
      • उसके बाद आपको आधार कार्ड के जरिये KYC इ हस्ताक्षर करना है। 
      • अगर आपने इसके पहले किसी दूसरे ब्रोकर के साथ ऑनलाइन खाता खोला है और  =KRC पहले से हो चुकी है तो फिर से KRC करने की जरुरत नहीं होती है। 
      • आपको POA के हस्तवेज इ हस्ताक्षर द्वारा ऑनलाइन सबमिट करने है उसके बाद सिर्फ ३० मिनट के अंदर आपका खाता चालू हो जायेगा। 
      • लेकिन अगर आप ऑनलाइन इ हस्ताक्षर नहीं कर पा रहे है तो आपका खाता पूरी तरह चालू करने के लिए आपको आपके POA की प्रिंट निकलकर उसपर हस्ताक्षर करके IIFL सिक्योरिटीज के कार्यालय के पते पर भेज देना होगा। 
      •  कार्यालय का पता :
      • IIFL House
        Sun Infotech Park,
        Road No. 16V,
        Plot No.B-23
        Thane Industrial Area,
        Wagle Estate, Thane - 400604
    २ IIFL की शाखा के जरिये खाता खोलना :

    आप IIFL की अधिकृत शाखा मे जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है। और सभी दस्तावेज और शुल्क के साथ आपका डीमैट निवेश खाता १ दिन के अंदर चालू हो जायेगा। अगर आपके आस पास कोई शाखा नहीं है तो आप कॉल बैक रिक्वेस्ट करके आपके घर पर ही खाता खोलने की सारी प्रोसेस पूरी कर सकते है।

    IIFL ब्रांच को खोजे :https://www.indiainfoline.com/contactus/branch-locator
    IIFL ग्राहक सेवा :1860-267-3000



    IIFL मे निवेश डिमैट खाता खोलने का शुल्क :


    खाता प्रकार  शुल्क 
    निवेश खता खोलने का शुल्क  750
    निवेश खाते की AMC  555
    डिमैट खाता खोलने का शुल्क  0
    डिमैट खाते की AMC  300

    IIFL ब्रोकरेज खाता शुल्क और प्लान्स :


    IIFL बेसिक प्लान ब्रोकरेज शुल्क 
    सेगमेंट ब्रोकरेज शुल्क 
    इक्विटी डिलीवरी ०.५० प्रतिशत 
    इक्विटी इंट्राडे  ०.०५ प्रतिशत 
    इक्विटी फीचर्स  ०.०५ प्रतिशत 
    इक्विटी ऑप्शंस  प्रीमियम पर १ प्रतिशत या फिर १०० प्रति लोट जो ज्यादा हो 
    मुद्रा फीचर  २५ प्रति लोट 
    मुद्रा ऑप्शंस  प्रीमियम पर १ प्रतिशत या फिर १०० प्रति लोट जो ज्यादा हो 
    कमोडिटी फीचर  ०.०५ प्रतिशत 
    कमोडिटी ऑप्शंस  ०.०५ प्रतिशत 

    इसके आलावा IIFL आपके जरुरत के अनुसार ब्रजराज प्लान्स देती है आप उनके बारे मे अधिक इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।   IIFL ब्रोकरेज प्लान्स 

    IIFL के निवेश प्लेटफार्म :

    १ IIFL वेब निवेश प्लेटफार्म :

    वेबसाइट बेस्ड इस निवेश ट्रेडिंग प्लेटफार्म की सहायता से आप निवेश कर सकते है। इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होती है। आपको बस आपके डिवाइस से वेब ब्राउज़र पर जाकर IIFL की वेबसाइट पर क्लाइंट आयडी के जरिये लोग इन करना होता है। उसके बाद आप शेयर खरीद और बेच सकते है लाइव शेयर मार्किट देख सकते है। IIFL यहाँ पे थोड़ा अलग सेवा देता अगर आप बाकि के फुल टाइम सेवा ब्रोकर को देखेंगे तो केवल एक ही लोग इन मे आप किसी भी सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। लेकिन IIFL मे आपको जिस सेगमेंट मे लोग इन करना है उसको पहले चुनना होता है क्यों की हर सेगमेंट का निवेश प्लेटफार्म अलग रखा है। इसके आलावा IIFL की चार्टिंग और तकनिकी सेवा बोहोत अच्छी है यह सबसे हल्का और जलद आर्डर प्लेस करने वाला निवेश प्लेटफार्म भी है। आप यहाँ से किसी भी शेयर का लाइव और पुराना डाटा देख सकते है। सबसे जरुरी बात यहाँ प्लेटफोत्म भी टर्मिनल पर चलता है।

    २ IIFL ट्रेड टर्मिनल डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर :

    इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे आपके कंप्यूटर मे इनस्टॉल करना पड़ेगा। जो की टर्मिनल पे चलने वाला प्लेटफार्म है। यहाँ बोहोत उच्चा तकनीक पे चलता है जो की आपको। .NET फ्रेमवर्क सेवा को भी आपके कम्प्यूटर मे इनस्टॉल करना पड़ता है।

    • आप चुने हुए शेयर के हलचल पर नजर रखने के नोटिफिकेशन अलर्ट सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
    • कीबोर्ड शॉर्टकट और फ़ास्ट नेट की मदत से आसानी से बेहत जल्द आर्डर प्लेस करने की सुविधा। 
    • लाइव शेयर मार्किट वाच 
    • शेयर के अभ्यास के लिए एडवांस्ड चार्टिंग और संकेत सर्विस। 
    • आप आपके जरुरत के हिसाब से सॉफ्टवेयर का डैशबोर्ड मे बदल कर सकते है। 
    • ४० से अधिक बैंको से फण्ड ट्रांसफर की सुविधा उप्लाभ्दा। 
    ३ IIFL मार्केट्स मोबाइल ऍप्लिकेशन्स :

    IIFL मार्केट्स  मोबाइल आप्लिकेशन IIFL का सबसे नया निवेश प्लेटफार्म है। जिसको सभी तरह के निवेशक आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।  

    • इस एप्लीकेशन की मदत से आप आपके फण्ड राशि लगभग ४० बैंको के खाते मे ट्रांसफर कर सकते है। 
    • शेयर अभ्यास और विश्लेषण के लिए अच्छी चार्टिंग और संकेत उपलब्धा। 
    • शेयर बाजार उतर चढाव और बड़ी खबर की नोटिफिकेशन अलर्ट सेवा। 
    • आप डैशबोर्ड मे आपके जरुरत के अनुसार बदल कर सकते है। 
    • एक पोर्टेबल टर्मिनल प्लेटफार्म की तरह से इस्तेमाल कर इस्तेमाल कर सकते है। 
    • इस एप्लीकेशन के ,जरिये आप आईपीओ मे निवेश और आवेदन भी कर सकते है। 
    • आपके होल्डिंग और प्रोटोफोइलिओ की विस्तार से जानकारी एव बाकि शेयर पर नजर रखने के लिए वाच लिस्ट रख सकते है। 
    • स्वाइप ट्रेडिंग के खास फीचर से आप एक क्लिक पर ही निवेश कर सकते है ताकि आप सही समय पर शेयर खरीद सके। 

    IIFL सिक्योरिटीज के बारे मे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और जवाब :


    IIFL सिक्योरिटीज डिमैट निवेश खाता बंद कैसे करे ?

    अगर आपने सभी पेंडिंग शुल्क भर दिए है तब ही आप खाता बंद कर सकते है। 
    • सबसे पहले आपको अकाउंट बंद करने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा आप उसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। (खाता बंद आवेदन फॉर्म )
    • उसके बाद खातेधारक को हस्तक्षर करना है अगर एक से ज्यादा खातेदार है तो सभी को हस्ताक्ष्रार करना है। 
    • उसके बाद फॉर्म को आपके पास। के शाखा मे सबमिट करना है ,अगर शाखा दूर है तो आप उसे कूरियर भी कर सकते है। 
    • १० दिन मे आपका खाता बंद कर दिया जायेगा। 

    मेरी राय :


    IIFL सिक्योरिटीज ब्रोकर आगे बढ़ने के लिए प्रामाणिक रूप से प्रयास कर रहा है.एक फुल सेवा ब्रोकर होने के कारन विश्वसनीय भी हैं। और इनके निवेश प्लेटफार्म भी बोहोत अच्छे और समाधानकर है। लेकिन अगर आप शेयर बाजार मे नए है तो IIFL से शुरवात करना आपको अच्छा साबित नहीं होगा। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ