-->

Motilal oswal मे डीमैट खाता खोलने की जानकारी और विशेलषण How To Open Trading Account

मोतीलाल ओसवाल भारत के सबसे पुराने ब्रोकर्स मे से एक है। इसकी शुरवात १९८७ से हुई पहले ये एक फाइनेंसियल सेवा देती है और इसका नाम था MOSL इतने लम्बे समय से वित्तीय सेवा मे होने के बावजूद मोतीलाल ओसवाल २०१० से म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की सेवा देना शुरू किया। यहाँ एक फुल टाइम ब्रोकर है। इसके आलावा मोतीलाल ओसवाल शेयर के अच्छे अभ्यास के लिए भी जाना जाता है। चलिए देखते है पूरा विश्लेषण।




    मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज की उत्पाद और सेवाएं :

    मोतीलाल ओसवाल वित्तीय सेवा भी प्रदान करती है इसके लिए इनकी सर्विस लिस्ट लम्बी है। 

    • इक्विटी निवेश।
    • मनी मैनेजमेंट। 
    • रिटेल ब्रोकिंग सेवा। 
    • होम लोन 
    • कमोडिटी निवेश 
    • मुद्रा निवेश 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश 
    • आईपीओ 
    • बैंकिंग निवेश 
    • एसेट मैनेजमेंट सेवा 

    मोतीलाल ओसवाल  सिक्योरिटीज के फायदे :

    • अच्छे और उच्चा तकनीक से लेस निवेश प्लेटफार्म 
    • अच्छी ग्राहक सेवा 
    • .लगभग सभी बैंको से फण्ड ट्रांसफर की सुविधा। 
    • आप आपके जरुरत के अनुसार निवेश प्लान चुन सकते है। 
    • अच्छी और सफल PMS पोर्टफोलिओ मनगमनेट सेवा। 
    • शेयर बाजार निवेश मे २० साल से ज्यादा का अनुभव। 
    • फुल टाइम सेवा के कारन सभी सेगमेंट मे निवेश संभव। 
    • फ्री शेयर रिसर्च और सलाह 
    • मार्जिन की अच्छी सेवा 

    मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज मे निवेश डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया :


    मोतीलाल ओसवाल मे आप २ तरह से खाता चालू कर सकते है। और है मोतीलाल ओसवाल २ इन डीमैट +निवेश खाता देता है। 

    १ ऑनलाइन खाता खोलने की प्रोसेस :

    वैसे आप भी जानते है की फुल टाइम सेवा ब्रोकर पेपरलेस खाता खोलने की सुविधा नहीं देते है लेकिन मोतीलाल ओसवाल १०० प्रतिशत पेपरलेस खाता खोलने की अनुमति देता है। इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स 
    • सबसे पहले मोतीलाल ओसवाल की अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। यहाँ क्लिक करे :https://ekyc.motilaloswal.com/

    • उसके बाद आपको दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे नाम खुद का नाम मोबाइल नंबर और शहर का नाम डालना है। 
    • उसके बाद सीधे आपको निवेश खाते का प्लान चुनने को कहा जायेगा (प्लान की अधिक जानकारी आप निचे पढ़ सकते है )

    • प्लान चुनने के बाद आपको उस प्लान का शुल्क भरना है उसके लिए पेमेंट का पेज ओपन होगा। 
    • पेमेंट करने के बाद आपको आपके दस्तवेज अपलोड करने है। 
    • उसके बाद आपको आधार कार्ड द्वारा आपकी CKYC की जाएगी (अगर आपने इससे पहले किसी ब्रोकर के साथ खाता  खोला है तो आपको अलग से ckyc करने की जरुरत नहीं पड़ेगी )
    • आपके आवेदन फॉर्म को इ हस्ताक्षर करने के बाद आपकी ऑनलाइन खाता प्रोसेस पूरी हो जाएगी और आपका बस कुछ मिनट मे चालू हो जायेग और क्लाइंट आयडी और पासवर्ड आपके मेल पर भेज दिया जायेगा। 
    • अगर आपने आधा फॉर्म बिच मे छोड़ दिया है तो आप वही से फिर से शुरवात कर सकते है। 
    • १५ मिनट मे आपका खाता पूरी तरह से सक्रिय हो जाता है। 
    २ अपने नजदीकी मोतीलाल ओसवाल की शाखा मे जाकर :

    मोतीलाल ओसवाल सबसे पुराणी शेयर ब्रोकर कंपनी होने के कारन लगभग सभी शहरों मे इनकी शाखाये है। आप आपके नजदीकी शाखा मे जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते सकते है। आप सब ब्रोकर्स के सहायता से भी खाता खोल सकते है। अगर शाखा आपसे बोहोत दूर है तो आप उनसे कॉल करके खुद के घर पर ही खाता खोलने की सारी प्रोसेस पूरी कर सकते है। 

    खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • पैन कार्ड 
    • बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
    • आधार कार्ड /वोटर आयडी 
    • बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )

    मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज खाता खोलने का शुल्क :


    खाता प्रकार   शुल्क 
    निवेश खता (बेसिक प्लान )    1000 एक बार 
    निवेश खता AMC शुल्क  0
    डीमैट खाता  0
    डीमैट खता AMC शुल्क  299 सालाना

    मोतीलाल ओसवाल निवेश खाते के ३ प्रकार :

    १ बेसिक खता :

    बेसिक खाता मतलब जब आप कोई प्लान नहीं चुनेंगे तब आपका यह बेसिक खाता होगा। जिसमे आपको बाकि खता जैसे ही सभी सेगमेंट मे निवेश करने की अनुमति होगी। जो लोग लम्बे समय के लिए शेयर बाजार मे निवेश करना चाहते है उनके लिए ब्रोकरेज शुल्क इतना मायने नहीं रखता और हर महीने का शुल्क भी नहीं भरना पड़ता है। 

    बेसिक खाता ब्रोकरेज शुल्क की जानकारी :
    निवेश प्रकार  ब्रोकरेज शुल्क 
    इक्विटी डिलीवरी 
    0.50 प्रतिशत 
    इक्विटी इंट्राडे 
    0.5 प्रतिशत 
    इक्विटी फीचर्स 
    0.5 प्रतिशत 
    इक्विटी ऑप्शंस 
    70 प्रति लोट 
    मुद्रा फीचर 
    0.5 प्रतिशत 
    मुद्रा ऑप्शंस 
    70 प्रति लोट 

    २ वैल्यू पैक प्लान :

    अगर आप हर दिन ट्रेड निवेश करते है तो आपको बेसिक प्लान से ब्रोकरेज ज्यादा देना पड़ेगा इसके लिए आपको एक प्रीपेड प्लान चुनना होगा जिससे आप जीवनभर के लिए ठराविक ब्रोकरेज शुल्क पर ट्रेडिंग कर सकते है। आप इस प्लान का शुल्क २५०० से शुरू होकर १ लाख तक है। ऐसे ७ प्रीपेड प्लान्स मोतीलाल ओसवाल अपने ग्राहकको देती है। आप इस प्लान की अधिक जानकारी मोतीलाल ओसवाल के अधिकृत वेबसाइट पर देख सकते है। आप इस लिंक पर क्लिक करके वैल्यू पैक प्लान की सभी प्लान्स की जानकारी विस्तार से देख सकते है।   वैल्यू पैक प्लान्स 

    सौजन्य :मोतीलाल ओसवाल वेबसाइट 
    ३ मार्जिन खता :

    इस प्लान से हर रोज भरी तौर पर निवेश करने वाले लोगो को फायदा होता हैं। जब आप ज्यादा मार्जिन मनी पर निवेश करते है तब ब्रोकरेज शुल्क और कम हो जाता है। इसके लिए आपके निवेश खाते मे जमा बैलेंस रखना बोहोत जरुरी है। ब्रोकरेज शुल्क की अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक को क्लिक करे। मार्जिन पैक शुल्क 

    सौजन्य :मोतीलाल ओसवाल अधिकृत वेबसाइट 

     मोतीलाल ओसवाल के निवेश प्लेटफार्म :

    एक फुल टाइम सेवा ब्रोकर होने के कारन मोतीलाल ओसवाल अपने निवेश प्लेटफार्म को और सक्षम और लोकप्रिय बनने के लिए हमेशा कुछ नया लाते है। जानते है विभिन्न निवेश प्लेटफार्म के बारे मे। 

    १ मोतीलाल ओसवाल वेबसाइट ट्रेड लोग इन :

    आप मोतीलाल ओसवाल के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आप आपके क्लाइंट आयडी और पसवर्ड को डालकर निवेश की शुरवात कर सकते है आपको इसके लिए किसी भी सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसकी विशेषताएं 

    • आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से शेयर के सभी तरह के चार्ट का विश्लेषण कर सकते है १ दिन से लेकर ५ साल तक के चार्टिंग उप्लाभ्दा। 
    • लाइव मार्किट वाच 
    • दिन भर टॉप शेयर की जानकारी और शेयर बाजार की सभी खबरे एक साथ। 
    • म्यूच्यूअल निवेश के लिए सबसे आसान प्लेटफार्म और सभी फंड्स का रिसर्च रिपोर्ट देख सकते है। 
    • आप आपके शेयर की आर्डर की स्तिथि देख सकते है और आर्डर कैंसिल भी कर सकते है। 

    २ फ़ोन पर निवेश :

    हलाकि ये कोई स्पेशल निवेश प्लेटफार्म नहीं है लेकिन आप यहाँ से शेयर की खरीद कर सकते है। यहाँ एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आपको निवेश के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं होती है। और कई लोग ऐसे भी होते जिन्हे पुराने ऑफलाइन तरीके से निवेश करने पसंद है। कॉल एंड ट्रेड की सुविधा बिलकुल मुफ्त है। 

    मोतीलाल ओसवाल स्मार्ट वाच एप्लीकेशन :

    मोतीलाल ओसवाल बाकि ब्रोकर्स के मुकाबले खुद को एक कदम आगे रखने के लिए एक और जबरदस्त सेवा देती है। जो है स्मार्ट वाच एप्लीकेशन अगर आप बोहोत ज्यादा निवेश करते है। और हर समय शेयर बाजार के सभी अलर्ट और खबरों से जुड़े रहना चाहते है तो ये आप्पिकेशन से बोहोत फायदा होता है।


    • शेयर बाजार मे सभी निर्देशक मे उतर चढाव की सम्बन्धी अलर्ट। 
    • वाच से ही शेयर होल्डिंग पोर्टफोलिओ चेक कर सकते है। 
    • आपके खरीद शेयर की अब की स्तिथि। 
    ३ मोतीलाल ओसवाल मोबाइल एप्लीकेशन :

    मोतीलाल ओसवाल का मोबाइल एप्लीकेशन जो समय पर अपडेट किया जाता है। मोबाइल आप्लिकेशन से कही से भी मार्किट का ताज़ा हाल  पोर्टफोलिओ की जानकारी देख सकते है। 

    • लाइव मार्किट वाच
    • शेयर होल्डिंग और पोर्टफोलिओ पर नजर रख सकते है। 
    • फण्ड ट्रांसफर के लिए आसान सेवा। 
    • सुरक्षित और आसान निवेश सुविधा। 
    • विभिन्न मार्किट स्क्रीनर्स 
    • शेयर के कंपनी की पूरी जानकारी 
    • म्यूच्यूअल फण्ड मे भी निवेश संभव। 
    ४ मोतीलाल  ओसवाल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ओरियन टर्मिनल ट्रेडिंग )

    टर्मिनल आधारित इस सॉफ्टवेयर को आपके कम्पुयटर मे इनस्टॉल करना पड़ता है।  इसके बाद आप बोहोत जल्द और  उच्चा तकनीक से ट्रेडिंग का लाभ उठा  सकते है। 

    • जलद और सबसे सटीक शेयर बाजार के आकंड़े। 
    • सभी शेयर के बारे मे विस्तार से रिसर्च रिपोर्ट उप्लाभ्दा। 
    • टर्मिनल निवेश की सेवा। 
    • हर एक सेकंड मे रिफ्रेश होता हैं.
    • २० गुना ज्यादा मार्जिन की सुविधगा। 
    • ३० हजार से ज्यादा रिसर्च रिपोर्ट शामिल। 
    • शेयर की खरीद के लिए रोबो सलाहगार सुविधा। 

    मेरी राय :

    मोतीलाल ओसवाल एक पुराण शेयर ब्रोकर होने के कारन विश्वसनीय भी है उनके निवेश प्लेटफार्म भी काफी अच्छे है इसके आलावा रिसर्च और सलाहगार सेवा भी काफी कारगर और अनुभवी है। लेकिन अगर आप ब्रोकरेज पर ध्यान देंगे तो ब्रोकरेज शुल्क  थोड़ा ज्यादा है। लेकिन ग्राहक सेवा भी अच्छी है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ