-->

SAMCO Stock Broker का विष्लेषण और पूरी जानकारी

Samco जो की एक ऑनलाइन शेयर ब्रोकर है। और डिस्काउंट ब्रोकर भी है। इससे आप सभी सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। Samco भारत के सबसे सस्ते स्टॉक ब्रोकर मे से एक माना जाता है। और अगर आप शेयर मार्किट मे नए है और आप ज्यादा खर्चा किये बगैर निवेश के साथ शेयर बाजार सीखना चाहते है आपको samco से निवेश खता खोलना चाहिए। आप ज्यादा जोखिम उठाये निवेश कर सकते है। SAMCO समृद्धि ग्रुप कंपनी की माधयम से कार्यरत कंपनी है।



    Samco की सेवाएं और उत्पाद :

    इक्विटी निवेश
    मुद्रा निवेश
    बांड निवेश
    इ.टी.फ निवेश
    कमोडिटी निवेश
    आईपीओ निवेश
    शेयर बाजार फ्री निवेश शिक्षा
    म्यूच्यूअल फण्ड निवेश

    SAMCO के फायदे :

    • आप Samco मे खाता खोलके(NRI) देश के बाहर से भी निवेश कर सकते है। 
    • ग्राहक को शेयर बाजार की शिक्षा देने मे बोहोत ज्यादा ध्यान दिया जाता है। 
    • निवेश के बुनियादी ट्रेडिंग टुटोरिअल उपलब्द। 
    • अच्छे मार्जिन की सुविधा। 
    • २० रुपये प्रति आर्डर का प्लाट ब्रोकरेज बिना किसी छुपे शुल्क के साथ 
    •  अतिरिक्त लेवरजे के साथ इंट्राडे की सुविधा। 
    • कवर आर्डर और ब्रैकेट आर्डर की स्वतंत्र सुविधा। 
    • डीमैट और निवेश खाता बिलकुल मुफ्त। 
    • अच्छे और उन्नत निवेश प्लेटफार्म। 
    • आधार कार्ड द्वारा ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा। 
    • डेमो लोग इन सुविधा उप्लाभ्दा। 

    Samco मे खता खाता खोलने की प्रर्किया :

    आप samco से ३  तरह से खाता खोल सकते है और डिस्काउंट ब्रोकर होने के कारन आधार कार्ड द्वारा खाता खोलना बोहोत आसान है। 

    • ऑनलाइन आधार कार्ड द्वारा खाता खोलना। 
    • ऑफलाइन 
    • ग्राहक सेवा से संपर्क करके। 

    खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • पैन कार्ड 
    • बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
    • आधार कार्ड /वोटर आयडी 
    • बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )
    १ ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया :

    •  सबसे  पहले  आपको सॅमको के अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। https://www.samco.in/register

    • उसके बाद आपको आपका नाम मेल आयडी और नंबर डालकर सबमिट करना है। 
    • फिर आपको पासवर्ड सेट करना है जो की आपके लोग इन का पासवर्ड होगा। 

    • उसके बाद पैन कार्ड का नंबर और आपकी जन्मतिथि डालनी है। 

    • फिर पर्सनल जानकारी जैसे की महीने की इनकम व्यवसाय की जानकारी डालनी है। 
    • फिर  मेल आयडी को वेरीफाई करना होगा (आप इस विकल्प मे   फेसबुक से भी लोग इन कर सकते है )
    • उसके बाद बैंक खाते की जानकारी देनी है जैसे की खाता नंबर और  IFSC कोड ,
    • फिर आपको जिस सेगमेंट मे निवेश करना है उसपर टिक करना है। 

    • उसके बाद आपको पैन कार्ड इनकम प्रूफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है। 
    • उसके बाद आप २ तरह से आपके खाते की आखिरी प्रक्रिया पूरी कर सकते है। 
    • पहला आधार कार्ड के जरिये इ हस्ताक्षर डिजिटली खाता चालू कर सकते है जिसे इ सॅमको खाता कहा जाता है। 
    • इ हस्ताक्षर करने के बाद आपका खाता इ सॅमको कहलाया जायेगा पूरा चालू करने के लिए आपको POA की प्रिंट निकलकर हस्ताक्षर करके उसे भेजना होगा। इसके आलावा आप NACH पेमेंट विकल्प भी ऑनलाइन नहीं सेट कर सकते। 
    • दूसरे मे आपको दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म की प्रिंट लेकर उसपर हस्ताक्षर करके SAMCO के मुख्या कार्यालय के पते पर भेज देना होगा। 
    • SAMCO कार्यालय का पता 
    SAMCO Securities Limited
    66/1, Samruddhi House, Bhaudaji Cross Road,
    Opp. South Indian Gymkhana, Matunga CR,
    Mumbai - 400 019, Maharashtra, India.
    • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका खता २ से ३ घंटे मे चालू हो जायेगा और आप निवेश की शुरवात कर सकते है। 

    २ ऑफलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया :

    • अगर आप ऑनलाइन खाता नहीं खोल सकते तो आपको आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकलकर उसे उसे भरने के बाद हस्ताक्षर करके और दस्तवेज साथ मे जोड़कर सॅमको के पास भेज देने होंगे। 
    • आप  इस लिंक की सहायता से सॅमको के सभी तरह के फॉर्म्स डाउनलोड कर सकते है। सॅमको फॉर्म्स 
    • दस्तावेज को चेक करने के बाद आपका खाता २ से ३ दिन के अंदर चालू हो जायेगा। 
    ३ ग्राहक सेवा से कालबैक द्वारा खता खोलने की प्रक्रिया :

    आप ग्राहक सेवा से कॉल करके आपके लिए खाता खोलने की रिक्वेस्ट कर सकते है जिसके बाद सॅमको द्वारा एजेंट की सहायता से आपके घर पे ही सारी प्रोसेस पूरी की जाएगी। 

    ग्राहक सेवा और सेल्स टीम के कांटेक्ट नंबर 

    +91 – 22 – 2222 7777 | +91 22 - 6169 9000.

    अगर आपका दूसरे ब्रोकर के साथ डीमैट खता है और आपको उससे सॅमको शेयर ट्रांसफर कर सकते है। 

    सॅमको निवेश और डीमैट खाता खोलने का शुल्क :

    निवेश खाता खोलने का शुल्क  0
    डीमैट खाता खोलने का शुल्क  0
    निवेश खाता AMC शुल्क  0
    डीमैट खाते का AMC शुल्क  400

    सॅमको ब्रोकरेज शुल्क :

    निवेश प्रकार  ब्रोकरेज शुल्क 
    इक्विटी  डिलीवरी  २० रुपये हर आर्डर 
    इक्विटी इंट्राडे 
    २० रुपये हर आर्डर 
    इक्विटी फीचर्स 
    २० रुपये हर आर्डर 
    इक्विटी ऑप्शंस  २० रुपये हर आर्डर 
    मुद्रा फीचर्स  २० रुपये हर आर्डर 
    मुद्रा ऑप्शंस  २० रुपये हर आर्डर 
    कमोडिटी  २० रुपये हर आर्डर 

    सॅमको अतरिक्त लीवरेज प्लान्स :

    अगर आपको निवेश मे ज्यादा एक्सपोज़र की जरुरत हो तो SAMCO इसके लिए ३ तरह के लेवरेज प्लान प्रदान करती है।

    १ सॅमको इंटरप्लस :

    जब आप इंट्राडे मे ज्यादातर निवेश करते है तब इस तरह के लेवरेज प्लान अच्छा रहता है। इसमे आपको आपकी शेयर होल्डिंग पर लोन जैसा ही इंट्राडे डे निवेश के लिए राशि दी जाती है। इसके लिए आपको सालाना १००० रुपये शुल्क देना पड़ता है। इसके आलावा हर शेयर पर ६० रुपये अतिरक्त शुल्क शेयर का लोन चुकता करने के लिए लिया जाता है। इसमे लगभग ८०० के करीब शेयर पर मार्जिन की सुविधा उपलब्द है।

    २ सॅमको स्टॉकप्लस :

    इस प्लान की सहायता से भी आप इंट्राडे निवेश कर सकते है और इसके लिए उपयुक्त भी है। लेकिन इसमे आप ० खाता बैलेंस होने पर भी मार्जिन ले सकते है। और आपके शेयर होल्डिंग के राशि के सामान राशि आप किसी भी सेगमेंट मे निवेश करने के इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको सॅमको के पास शपथ पत्र आवेदन करना पड़ता है। इस प्लान की सालाना शुल्क १५०० रुपये है। और शेयर पर से शेयर होल्डिंग मुक्त करने के लिए ८० रुपये शुल्क एकरा जाता है।

    ३ सॅमको कॅश प्लस :

    इक्विटी मे डिलीवरी निवेश के लिए यह सबसे अच्छा मार्जिन है। जिसमे आपको सालाना १००० रुपये  होते है और उसके बाद जब आप किसी भी  खरीदने की सोचते है और नाम सर्च करते है तभी आपको शेयर की एक्सपोज़र राशि कीमत आपको दिखाए जाती है और उतना मार्जिन आप उठा सकते है।

    सॅमको के ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    १ सॅमको वेब ५ :

    सॅमको वेब ५ एक वेबसाइट बेस्ड ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। जहा  पर आपको सॅमको के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर लोग इन करना होता है।यह सबसे आसान और जल्द ट्रेडिंग प्लेटफार्म है क्यों की इसमे कुछ भी डाउनलोड करने की करुरत नहीं पड़ती। इसमे आप सभी सेगमेंट मे निवेश कर सकते है और शेयर होल्डिंग का विवरण भी देख सकते है।

    २ सॅमको ट्रेडर :

    सॅमको ट्रेडर सॉफ्टवेयर को आपको कंप्यूटर मे इनस्टॉल करना पड़ेगा। यह एक टर्मिनल बेस्ड संस्करण है जो की ज्यादा निवेश करने वाले निवेशक को बोहोत उपयोगी साबित होता है। इसकी विशेषताएं

    • इससे आप लाइव मार्किट पर सबसे सटीकता से नजर रख सकते है.
    • आसानी से पैसे आपके खाते मे ट्रांसफर करने की सुविधा। 
    • शेयर की सभी तरह की जानकारी  हर दिन अपडेट की जाती है। 
    • शेयर का नाम डालते ही मार्जिन की वैल्यू दर्शाता है। 
    • बोहोत जलद और शॉर्टकट कीस का इस्तेमाल करके आर्डर प्लेस कर सकते है। 
    ३ सॅमको मोबाइल एप्लीकेशन :

     सॅमको द्वारा कही भी निवेश और अन्य जानकारी देखने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन की मदत से आप सभी सेगमेंट मे आसानी से निवेश कर सकते है। हलाकि इस एप्लीकेशन फिलहाल कोई नया फीचर नहीं दिया गया है। 

    • आप लाइव शेयर बाजार की हलचल पर नजर रख सकते है। 
    • शेयर होल्डिंग का पोर्टफोलिओ 
    • शेयर का चार्ट द्वारा विशेलषण 
    • सभी तरह होस्ट्रोरिक डाटा। 
    • शेयर बाजार न्यूज़ अलर्ट 

    सॅमको मे अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल :

    सॅमको स्टॉक नोट कॅश बैक क्या है ?


    सॅमको अपने नए ग्राहकको पहले महीने १०० प्रतिशत ब्रोकरेज कॅश बैक देती है उस प्लान का नाम है। इसके लिए आपको सॅमको स्टॉक प्लेटफार्म पर लोग करना होगा उसके बाद आपके पहले महीने का सभी ब्रोकरेज आपको वापिस किया जायेगा। इससे शेयर बाजार को सिखने वाले और नए निवेशकको फायदा होता है पहले महीने बिना किसी अतिरक्त शुल्क दिए निवेश शुरू कर सकते है। 

    सॅमको का निवेश खाता चालू होने मे कितना समय लगता है ?

    यह बात आपके खाता खोलने के प्रक्रिया पर स्तिथ है अगर आपने ऑनलाइन खाता खोला है तो ३ घंटे मे आपका खाता चालू होता है और ज्यादा से ज्यादा २ दिन का समय लग सकता है। 

    खाता चालू हुआ है या नहीं कैसे चेक करे ?

    खाते का स्टेटस जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे :https://www.samco.in/kyc-tracking
    और फिर आपका मोबाइल नंबर और मेल आयडी डालना है। 

    सॅमको निवेश खाते मे फण्ड (पैसे) कैसे  करे ?

    • आप NEFT और RTGS के माध्यम से खुद के निवेश खाते मे पैसे जमा कर सकते है। इसके लिए जरुरी जानकारी आप प्लेटफार्म मे लोग इन करने के बाद फंड्स और DP विभाग मे देख सकते है। 
    • आप निवेश खाते पर चेक भी दाल सकते है। 
    • जब आप सॅमको का कोई प्लेटफार्म ओपन करंगे तब आपको पेमेंट गेटवे विकल्प होगा वह से आप पैसे कमा कर सकते है। 

    सॅमको निवेश खाते से पैसे कैसे निकले :

    पैसे निकलने के लिए आपको बैक ऑफिस के सेक्शन मे जाकर फण्ड विद्रावल की रिक्वेस्ट करनी होगी उसके बाद आपकी जरुरी राशि आपके बैंक खाते मे जमा कर दी जाएगी। 

    मेरी राय :

    सॅमको शुरवाती निवेश के लिए अच्छा है जो की सिखने के लिए भी अच्छी टिटोरिअल देता है और ब्रोकरेज भी कम है। लेकिन अगर ट्रेडिंग प्लेटफार्म की बात करे तो बाकि ब्रोकर्स के मुकाबले बूट कमजोर दिखाए देते है। इसको सुधारना जरुरी है इसके आलावा कुछ छिपे शुल्क भी लिए जाते है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ