-->

Penny Stock क्या होता है और कैसे चुने सबसे बढ़िया penny Stock

नमस्कार दोस्तों हम मे से लगभग सभी लोगो ने penny स्टॉक शेयर के बारे मे सुना होगा लेकिन इसमे आपने कभी निवेश किया होगा और न की इसकी अच्छी तरह से जानकारी मिली होगी। क्यों की penny स्टॉक मे निवेश करना खतरनाक साबित हो सकता है। चलिए जानते है आखिर क्या बात है जो penny स्टॉक को इतना डरावना बनती है।



penny स्टॉक ऐसे शेयर होते है जिनका मार्किट कैपिटल १०० करोड़ से ज्यादा नहीं होता है  और इनका शेयर मूल्य भी २५ से ज्यादा नहीं होता है। penny का मतलब ही सिक्को जितना मूल्य है। इसे आप कम मूल्य वाले शेयर भी कह सकते है लेकिन इन्हे पहचाना इतना आसान नहीं होता है। 

कैसे पता लगाए पैनी स्टॉक शेयर कौनसा है ?

  • Penny शेयर की कीमत २५ से शुरू होती है ऐसे माना जाता है लेकिन भारत मे पैनी शेयर का मूल्य १० रुपये से ज्यादा नहीं होता है। 
  • जब आप किसी शेयर की प्राइस देखते है तब उसके तुरंत बाद आपको उस शेयर का मार्किट कैपिटल देखना चाहिए। 
  • उसके बाद आपको  कप्म्पनी के चार्ट को देखना चाहिए पैनी स्टॉक मे ऐसा पैटर्न होता है जैसे की हर निर्धारित समय के बाद  उसमे आपको उतार चढाव देखने को मिलेगा। 

Penny शेयर के फायदे :

  • पैनी शेयर का मूल्य बोहोत कम होता है जिससे नए आप कम पैसो मे ज्यादा शेयर खरीद सकते है और जिससे अगर शेयर का मूल्य बढ़ता है तो आपको ज्यादा नफा होता है। 
  • penny शेयर की खास बात ये होती है उनके बोहोत कम समय मे शेयर का मूल्य बढ़ जाता है जैसा सामान्य शेयर मे नहीं होता है। 
  • नए निवेशक को कम पैसो से शेयर मे निवेश कर सकते है और  Penny शेयर मे निवेश करके अच्छा नफा प्राप्त कर सकते है। 


Penny शेयर का नुकसान :

  • Penny शेयर मे निवेश करना कभी भी सुरक्षित माना नहीं जा सकता। 
  • जैसे आपको Penny शेयर मे ज्यादा  मिल सकता है ठीक वैसे शेयर मे गिरावट समय उससे ज्यादा नुकसान भी हो सकता है.
  • Penny शेयर मे कब क्या होगा कोई नहीं बता सकता  १० रुपये का शेयर आसानी से १ रुपये तक जा सकता है जबकि ३०० का शेयर १५० तक आएगा लेकिन अच्छी कंपनी होने के कारन फिर ऊपर जा सकता है। 
  • Penny शेयर मे बड़े निवेशक निवेश करते है जिससे शेयर अचानक ऊपर चला जाता है और अचानक से शेयर बेच के प्रॉफिट बुक करते है जिससे साधारण निवेशक फस  जाते है। 

  क्या Penny शेयर से पैसे कमाए जा सकते है ?

जी है आप Penny शेयर मे पैसे कमा सकते है लेकिन अगर आप शेयर ,बाजार मे नए है  तो इसमे निवेश करने से बचे। इससे अच्छा नफा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसके बारे मे जानना चाहिए और penny शेयर मे ट्रेडिंग कैसे करे इसको सीखना चाहिए। 

क्या penny शेयर खरीदना गैरकानूनी है ?

Penny शेयर लेना गैरकानूनी नहीं है। लेकिन इन शेयर का मूल्य ज्यादा कम होता है और बड़े एक्सचेंज मे इन शेयर की लिस्टिंग नहीं होती है। 

क्या करना चाइये Penny शेयर मे निवेश ?

जी हा आप आपके निवेश होल्डिंग पोर्टफोलिओ मे से २ प्रतिशत तक penny शेयर खरीद सकते है। जिससे अगर आपका penny शेयर लोस्स मे भी चला जाता है तो आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा।


क्या Penny शेयर मे निवेश करना सुरक्षित है ?

Penny शेयर मे  निवेश करना बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है क्यों की कम मार्किट कैपिटल वाली कंपनी कभी भी बंद भी हो सकती है। 

Penny शेयर चुनने के लिए आपको ऐसे शेयर का अभ्यास करना पड़ेगा जिससे आप Penny शेयर ले सकते है और उससे मुनाफा भी कमा सकते है.अगले पोस्ट मे पढ़े साल २०२० के सबसे अच्छे Penny  शेयर। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ