-->

सबसे अच्छा टर्म इन्शुरन्स प्लान कैसे चुने जानिए पूरी जानकारी हिंदी मे

नमस्कार टर्म इन्शुरन्स प्लान को लेने का मन बनाने के बात बारी आती है की कौनसा टर्म इन्शुरन्स पालिसी प्लान आपके लिए सही रहेगा इसके बारे मे जानने की क्यों की अगर आप सही प्लान का चयन नहीं कर पाते है तो आप टर्म इन्शुरन्स का पूरी तरह फायदा नहीं उठा सकते है। लेकिन जब हम टर्म इन्शुरन्स प्लान को देखते है तो सभी कम्पनिये अपने अपने प्लान्स को सबसे बढ़िया बताते है ऐसे मे आपको समझ नहीं आता है की कौनसा प्लान सही रहेगा चलिए इस पहेली को आज सुलझा ही देते है।




    सबसे बढ़िया टर्म इन्शुरन्स प्लान को चुनने के लिए इन बातो पर दे ध्यान :

    • आपने जिस बिमा कंपनी का टर्म प्लान लेने का फैसला किया आपको सबसे पहले उनका क्लेम सेट्लमेंट रेश्यो देखना चाइये की वो बिमा कंपनी कितने क्लेम को स्वीकार करती है। इससे आपको पता चल जायेगा की कौन सी कंपनी नोहोत जल्दी  आपको बिमा क्लेम दे सकती है। 
    •  उसके बाद आपको इस बात को भी देखना जरुरी है की कंपनी का ब्रांड कैसा है उदहारण के तौर पर LIC की बात कर सकते है जो की सरकारी बिमा कंपनी है और ब्रांड भी बोहोत बड़ा है ऐसे मे आपको इस बात का विश्वास मिलता है की आपके पैसे डूब नहीं सकते। 
    • कुछ ऐसे टर्म इन्शुरन्स प्लान्स है जो आपको डेथ बेनिफिट के साथ  कुछ गंभीर बीमारियों के लिए कवर भी देते है अगर आपको आपके आरोग्य का भी ख्याल रखना है तो आप इस तरह आरोग्य बिमा के फायदे भी टर्म इन्शुरन्स मे ले सकते है। 
    • कोई भी बिमा पालिसी तय करने के बाद आपको ठीक वैसे ही सेवा देने वाली बाकि पालिसी के साथ चेक करना चाहिए अगर कोई और पालिसी हो उसमे आपको कम प्रीमियम मे ज्यादा कवरेज मिलता है तो आप उसे चुन सकते है। 
    • IRDA मे बात साफ़ तय की है की हर एक बिमा कंपनी को अपना स्लोवेन्सी रेश्यो १. ५ रखना है इसका मतलब अगर पालिसी का कवर देने की बारी आती है तो बिमा कंपनी की आर्थिक स्तिति इतनी अच्छी होने चाहिए की वो आसानी से क्लेम कर सके। ,
    • कुछ टर्म प्लान ऐसे ,भी है जिसमे आप गंभीर स्तिथि मे प्लान का कवरेज बढ़ा सकते है अगर आपको ऐसे प्लान की जरुरत है ऐसे टर्म प्लान को चेक करना चाहिए। 
    • टर्म प्लान को लेते वक़्त इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की वो पालिसी कौन कौन से राइडर आपको देती है इससे आपको पालिसी का ज्यादा फायदा मिल सकता है। 

    सबसे अच्छे टर्म प्लान 

    सौजन्य :पालिसी बाजार 

    टर्म प्लान मे मिलने वाले राइडर विकल्प :

    • गंभीर बीमारी राइडर विकल्प 
    • प्रीमियम माफ़ी राइडर बिकल्प 
    • अपघाती मृत्यु राइडर विकल्प 
    • अपघात से होने वाले विकलांगता राइडर 
    • इनकम लाभ राइडर बिकल्प 
    • इसके बाद आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए की आपको एक साथ आखिर मे क्लेम देने वाले टर्म प्लान चाहिए या फिर डेथ बेनिफिट के तौर एकमुश्त राशि देने वाला पालिसी प्लान मुझे लगता है की ऐसे मे एकमुश्त राशि देने वाले प्लान आपको ज्यादा फायदेमंद हो सकते है। 
    • आपको एक बार इस बात के ऊपर भी ध्यान देना चाहिए की चुनी हुई प्लान मे आपकी जरुरत का कोई बेनिफिट शामिल है या नहीं क्यों की हर प्लान मे कुछ बेनिफिट नहीं मिलते है। 
    • इसके बाद टर्म इन्शुरन्स पालिसी का समय भी देखना चाहिए क्यों जितना ज्यादा समय आप लेंगे उतना ही प्रीमियम ज्यादा होगा तो आपको जितने समय के लिए टर्म प्लान की जरुरत है सिर्फ उतना ही लेना अच्छा होगा। 
    • खुद के लिए इस बात को साफ़ करना चाहिए की आपको टर्म इन्शुरन्स प्लान को निवेश के तौर पर चाहिए या फिर एक बिमा जो आपके भविष्य को सुरखित करे इससे सही प्लान चुनना आसान हो जायेगा। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ