-->

Budget 2020 बजट २०२० की सभी खास बातो की पूरी जानकारी

नस्मकर दोस्तों बजट २०२० जो की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद मे पेश किया उसमे बोहोत सारे बातें बताये गए है। इस छोटेसे पोस्ट के मदत से मे आपको उसके सभी बातो को पॉइंट्स पॉइंट्स मे आपके सामने रखने जा रहा हु और अंत मे ये भी बताने वाला हु की इस बजट से आपका क्या फायदा होने वाला है। वित्त मंत्री ने बताया की सरकार महंगाई पर काबू पाने मे सफल रही है। इस बजट २०२० मे किसानो और गरीबो के ऊपर ध्यान दिया गया है। चलिए जानते है कुछ अच्छी और बुरी बातें बजट की 

बजट २०२० की अहम् बातें :

  • अगर आप माकन खरीद रहे है तो सस्ते मकान खरीदने के लिए आपको छूट मिलेगी १ लाख ५० हजार की कटोती को १ साल और बढ़ाया गया है। 
  •  इस  बजट मे टैक्स प्रणाली आसान करने के ऊपर ध्यान दिया गया है और टैक्स मे कमी लाने की कोशिश की गए है। 
  • सरकार ने टैक्स स्लैब मे इस बजट द्वारा कुछ बदलाव किये है जैसे की ५ लाख तक की इनकम टैक्स फ्री ही रहेगी जैसे पहले थी। 
  • लेकिन इस तरह का नया टैक्स लैब बनाकर सरकार ने ७० तरह की छूट मिलती थी उसे हटा दिया है। 
  •  इसके पहले के टैक्स स्लैब २.५ लाख की इनकम पर टैक्स नहीं देना पड़ता था। २.५ से लेकर ५ लाख तक की राशि पर ५ प्रतिशत ,५ से १० लाख की इनकम पर २० प्रतिशत और १० लाख से ज्यादा इनकम होने पर ३० प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है और आपको इसमे टैक्स छूट के फायदे भी मिलते थे। 
  • सरकार ने फिक्स्ड डिपाजिट पर लिए जाने वाले इन्शुरन्स का लिमिट १ से बढाकर ५ लाख कर दिया है। जिससे बैंक डूबने पर आपको ५ लाख का बिमा क्लेम मिलेगा। 
  • इस बजट मे अभी जो नया राज्य बनाया गया है लद्दाख उसके विकास के लिए लगभग ३१ हजार करोड़ की राशि राखी गए है। 
  • महिलाओ के लिए अलग से टास्क फाॅर्स बनाने का प्रस्ताव जिसमे सेहत और पोषण का ख्याल रक्खा जायेगा। इसके आलावा अच्छा के पोषण के लिए ३५ हजार करोड़ का निधि और अलग से २८ हजार करोड़ का निधि महिलाओ के विकास और सुरक्षा के योजना के लिए इस्तेमाल की जाए गी। 
  • अप्रैल २०२० से GST रिटर्न भरने के लिए और सेवा मिलेगी। 
  • किसानो के विकास के लिए १६ नए एक्शन प्लान तैयार 
  • राज्य सरकार के लिए मॉडल कृषि योजना। 
  • PM कुसुम स्कीम की जरिये २० लाख किसानो को सोलर पंप की सुविधा मिलेगी। 
  •  जिन जिल्हो मे पानी की समस्या है उसे सुलझाने के लिए नए प्रस्ताव। 
  • नए व्यवसायीओंको के लिए इन्वेस्ट क्लराइअन्स सेल वेब पोर्टल का प्रस्ताव। 
  • PPP मॉडल के तहत ५ नया स्मार्ट सिटी बनाने के प्रस्ताव रखा गया है। 
  • नए तकनीक के मेडिकल  उपकरण के लिए निधि संघठित। 
  • इलेक्ट्रॉनिक प्रोड्कशन के उत्पादनं को देंगे पोरोत्साहन 
  • नेशनल टेक्स्ट टाइल मिशन के तहत १४८० करोड़ का निधि। 
  • निर्विक स्कीम के जरिये हाइयर एक्सपर्ट क्रेडिट को बढ़ाएंगे। 
  • निर्यात डरो को डिजिटल ड्यूटी रिफंड मिलेगी। 
  • यूनिफाइड प्लेटफार्म बनाकर हर जिल्हे को निर्यात हब मे तक्दील किया जायेगा। 
  • कौशल्या विकास के लिए ९९३०० करोड़ का निधि। 
  • शिक्षा  के लिए ९९ हजार करोड़ का निधि। 
  • एजुकेशन मे विदेशी निवेश अब संभव (FDI )
  • २०२१ तक १५० नए डिप्लोमा कॉलज का प्रस्ताव। 
  • अच्छे शिक्षा संस्थानों मे डिग्री लेवल के ऑनलाइन शिक्षा प्रोग्राम। 
  • आयुष्मान भारत योजना के उपलब्द अस्पतालों की संख्या बधाई गए है। 
  • स्वच्छ भारत के लिए १२३०० ककरोड़ के निधि। 
  • TB के बीमारी से लड़ने के लिए TB हारेगा देश जीतेगा अभियान की शुरवात (२०२५ तक चलेगा ये अभियान ) 
  • मिशन इंद्रधनुष योजना का विस्तार का प्रस्ताव 
  • नए अस्पताल बनाने के लिए टैक्स की राशि इस्तेमाल की जाएगी। 
  • LIC की हिस्सेदारी बेचने के संकेत। 
  • नए सागर मित्र योजना की शुरवात 
  • नए सरस्वती सिंधु यूनिवर्सिटी की घोषणा। 
  •  नेशनल इंफ्रास्ट्रक्टर के विकास हेतु १०० लाख करोड़ 
  • ५५० स्टेशनो पर WIFI की शुरवात 
  • नेशनल रेक्रुतिमेंट एजेंसी का गठन 
  •  सभी ग्रामपंचयतो को ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन से जोड़ा जायेगा। 
वैसे  देखा जाये तो बजट २०२० की सबसे बड़ी बात है टैक्स स्लैब जिसमे बोहोत सारे छूट के प्रकार को हटाया गया है हलाकि टैक्स स्लैब पहले से ज्यादा अच्छा दिख रहा है लेकिन ये देखन मजेदार रहेगा की आम लोगो को इसका फायदा होगा या नहीं अगर आपको बजट २०२० के बारे मे कुछ सवाल हो तो बताना जरूर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ