-->

IPPB इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन की पूरी जानकारी

नमस्कार आज के इंटरनेट दौर मे लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकको मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएं देती है। लेकिन पोस्ट ऑफिस मे खाता होने पर आप सोचते है सरकार तो ऐसा कुछ नहीं करेगी तो  पोस्ट ऑफिस मे जाना पड़ेगा। लेकिन अब आपको बाकि बैंक जैसा ही सीधे मोबाइल इंटरनेट से पोस्ट ऑफिस की सभी सेवाओ का लाभ उठा सकते है। इसके बोहोत सारे लोगो को फायदा हो रहा है क्यों की बाकि बैंक्स के मुकाबले पोस्ट ऑफिस बैंक खाता देशभर के हर एक गांव मे है। तो चलिए जानते है IPPB स्कीम और एप्लीकेशन कि खास बातें।



इस आर्टिकल मे हम सबसे पहले IPPB स्कीम के बारे मे जानेंगे और उसके बाद एप्लीकेशन के बारे मे। 


    IPPB बैंकिंग के फायदे :(Indian Post Payment Bank Benifits)


    १) इंडिया पोस्ट एक ऐसा सरकारी उपक्रम है जो हर जगह उपलब्द है। और जिन जगह साधारण बैंक भी नहीं होती है उस जगह पर इनके ब्रांचेज है। इसके कारन IPPB स्कीम द्वारा जो सेवा सरकार लोगो को देना चाहती है वो उन लोगो को भी मिल जाती है जिन्हे बैंकिंग सेवा नहीं मिलती है। 

    २) इंडिया पोस्ट देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी सरकारी सेवा है जिसमे RD डिपाजिट जैसी सेवाएं पहले से है और लोगो का विश्वास भी बोहोत ज्यादा है। और इंडिया १०० प्रतिशत हिस्सा सरकार के पास ही है। 

    ३) आधार बेस्ड बेनिफिट से आपकी DBT राशि आपके इस खाते पर ट्रासंफर की जा सकती है इसके लिए किसी अन्य डाक्यूमेंट्स देने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आपकी DBT राशि खाते मे अपने आप ही आ जाएगी। 

    ४ ) जैसे की आप जानते है अगर आपको मनरेगा, सरकारी पेंशन ,स्कॉलरशिप ,जैसे कोई राशि आपको मिलती है तो उसे सबसे पहले आपके पोस्ट ऑफिस खाते मे जमा करने का प्रावधान होता है। इससे आपको IPPB  पेमेंट खाता होने से कही पर भी इस्तेमाल करने मे मदत होती है। 

    ५) आप IPPB खाते से कही भी और कही भी ऑनलाइन पैसे भेज सकते है पहले जैसे पोस्ट ऑफिस मे खड़े रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

    ६) IPPB खाते से कॅश निकलना और जमा करना पहले से आसान 

    ७) IPPB मोबाइल एप्लीकेशन की मदत से बाकि बैंक जैसा ही आप ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते है। 

    ८) आधार कार्ड द्वारा KYC प्रोसेस से कुछ मिनट मे खाता शुरू हो जाता है। 

    ९) बिना किसी अतिरक्त सुविधा पर डेबिट कार्ड की सुविधा। 

    १०) जीरो बैलेंस बैंक खाता जिसमे कम से कम राशि रखने की शर्त नहीं है। 

    ११) सिर्फ १०० रुपये भरकर खाता खोल सकते है और ज्यादा से ज्यादा १ लाख की राशि डिपाजिट कर सकते है। 
    १२) १० साल के ऊपर का कोई भी भारतीय पोस्ट बैंक मे खता खोल सकते है। 

    १३) आप IPPB बैंक के एप्लीकेशन से PPF खाता खोल सकते है। 

    १३) आप IPPB खाते से जो पहले १० हजार का ब्याज लेंगे उसपर आपको कोई टैक्स नहीं लगेगा। 

    १४) आधार कार्ड  नंबर ही होता है खाते का अकाउंट नंबर। 

    IPPB मे खाता कैसे खोल सकते है ?(Account Opening In Indian Post Payment Bank)


    IPPB मे खाता आप आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस मे जाकर कर सकते है इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके आलावा आप ऑनलाइन मोबाइल अप्प द्वारा खाता खोल सकते है। 

    IPPB मे ३ तरह के बैंक खाते खोल सकते है। (Types Of Acconts In IPPB)


    १) सुगम बेसिक सेविंग अकाउंट 
    २) सफल IPPB अकाउंट 
    ३) सरल अकाउंट जिससे आप छोटे मोठे व्यव्हार कर सकते है। 

    IPPB के व्याजदर 2021 :(IPPB Intrest Rates 2021)

    IPPB का ब्याजदर आपके खाते उप्लाभ्दा राशि पर बदलता रहता है। 

    आप IPPB पोस्ट बैंक खाते मे ज्यादा ज्यादा १ लाख राशि रख सकते है और इसपर सालाना ५.५० प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। 
    खता बैलेंस  ब्याजदर 
    25,000 2.5%
    50,000 2.5%
    2,00,000 2.75%

    IPPB मोबाइल आप्लिकेशन की पूरी जानकारी ?(IPPB Mobile Application)

    •  सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को एंड्राइड प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना है। 
    • उसके बाद अगर आपका पहले से IPPB खाता है तो लोग इन करना है। (अगर आपने इससे पहले पोस्ट ऑफिस मे खाता खोला है तो आप दिए गए आयडी से लोग इन कर सकते है। 
    • अगर आपने पहले ऑफलाइन तरीके से खाता खोला है तो आपको इंटरनेट बैंकिंग सुविधा चालू करनी होगी। 
    • अगर आपका पोस्ट ऑफिस खाता नहीं है और आप नया खाता ऑनलाइन खोलना चाहते है तो आपको एप्लीकेशन मे ओपन अकाउंट विकल्प पर क्लिक करना है। 

    • उसके बाद मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर डालना है। 

    • आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको वेरिफीय करना होगा। 
    • अगली स्टेप मे आधार नंबर /वर्चुअल आधार आयडी डालकर सबमिट करना है। 
    • अगले स्टेप मे आपके आधार कार्ड द्वारा OTP मिलेगा। 
    •  अगले स्टेप पर KYC के लिए आपकी पर्सनल जानकारी आपका पता भरना होगा। 

    • उसके बाद नॉमिनी चुनने के बाद बस कुछ घंटो मे आपका खाता चालू हो जाता है। 
    • इसके आलावा आप पोस्ट ऑफिस मे जाकर खाता खोलने का फॉर्म भी भर सकते है। 
    • इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदत से आप आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है। 
    • इसके आलावा सेविंग और RD डिपाजिट की जानकारी भी देख सकते है। 
    • आप खाता खोलने के बाद खाते से राशि ट्रांसफर कर सकते है। 
    • आप  बैंक कह्ते के चेक बुक के लिए अप्प से रिक्वेस्ट कर सकते है। 
    • नॉमिनी की जानकारी भी अपडेट की जा सकती है इसके आलावा आप अप्प की मदत से RD भी खोल सकते है। 
    • ऑनलाइन बिल भरने की  सुविधा भी उप्लाभ्दा। 
    सिर्फ १०० रुपये मे खोलिये खता वो भी जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट 
    १० साल के ऊपर आधार कार्ड के जरिये खोल सकते है ऑनलाइन खाता 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ