-->

माय वैल्यू ट्रेड (Master Trust) स्टॉक ब्रोकर की पूरी जानकारी और विश्लेषण My Value Trade Broker Review

नमस्कार आज हम एक और डिस्काउंट ब्रोकर के बारे मे जानेंगे जिसका नाम है माय वैल्यू ट्रेड शेयर ब्रोकर ये मास्टर ट्रस्ट कैपिटल सर्विसेज का हिस्सा है। जिसकी शुरवात १९८५ मे हुई या कपनी भी भारत के बड़े वित्तीय सेवा देने वाले कंपनी मे से एक है। एक डिस्काउंट ब्रोकर होने के कारन माय वैल्यू ट्रेड फ्लैट ब्रोकरेज सेवा देने के लिए जाना जाता है। डिस्काउंट ब्रोकर मे माय वैल्यू ट्रेड एक सबसे बड़ा ब्रोकर माना जाता है।





    माय वैल्यू ट्रेड ब्रोकर की उत्पाद और सेवाएं :

    • इक्विटी निवेश 
    • कमोडिटी निवेश 
    • मुद्रा निवेश 
    • डेरिवेटिव्स निवेश 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश 
    • रिसर्च सेवा 
    • गोल प्लानिंग सेवा 
    • SIP सेवा 


    माय वैल्यू ट्रेड ब्रोकर के फायदे :

    • लगभग ८ लाख के करीब ग्राहकको की संख्या 
    • किसी बैंक से आप आपका ट्रेडिंग खाता जोड़ सकते है। 
    • शेयर बेचने के बाद उसकी राशि आपको अगले ही दिन बैंक खाते मे दी जाती है। 
    • सबसे कम फ्लैट डिस्काउंट ब्रोकर। 
    • NRI भारतीय ट्रेडिंग खाता खोल सकते है। 
    • तुरंत ऑनलाइन खाता खोलने की सेवा। 
    • एक ही ट्रेडिंग प्लेटफार्म से आप सब सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। 
    • आप आपका फण्ड बैलेंस किसी भी सेगमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 
    • एक ऐसा ब्रोकर जिसने फुल टाइम स्टॉक ब्रोकर से शुरवात करने के बाद फिर डिस्काउंट ब्रोकर मे सेवा दी है। 
    • सबसे कम ग्राहक शिकायत करते है। 
    • अच्छे और उन्नत ट्रेडिंग प्लेटफार्म 
    • महीने के लिए अनलिमिटेड ट्रेडिंग प्लान्स की सुविधा। 
    • ४५  बैंक्स मे फण्ड ट्रांसफर की सुविधा 
    • इंट्राडे के लिए ३३ गुना मार्जिन 

    माय वैल्यू ट्रेड मे खाता खोलने का शुल्क :

    खाता प्रकार शुल्क
    ट्रेडिंग खाता खोलने का शुल्क  0
    ट्रेडिंग खाता AMC शुल्क  400
    डीमैट खाता खोलने का शुल्क 555
    डीमैट खता  AMC शुल्क  0
    कमोडिटी खता 555

    माय वैल्यू ट्रेड का ब्रोकरेज शुल्क :

    • माय वैल्यू ट्रेड का ब्रोकरेज शुल्क को समझाना काफी आसान है। 
    • आपको हर एक ट्रेड के आर्डर  लिए  10 रुपये फ्लैट शुल्क लगता है। 
    • लेकिन आप १ हजार महीने के ब्रोकरेज प्लान को लेकर महीने भर अनलिमिटेड ट्रेडिंग आर्डर कर सकते है। 
    • इसके आलावा 10 हजार सालाना अनलिमिटेड प्लान भी शामिल है। 
    • इसी तरह से आप आसानी सभी सेगमेंट मे एक अनलिमिटेड प्लान के साथ निवेश कर सकते है। 
    • एक्सपोज़र की बात करे तो आपको इंट्राडे के लिए 33 गुना इंट्राडे एक्सपोज़र मिलता है। 
    माय वैल्यू ट्रेड 10 रुपये फ्लैट ब्रोकरेज प्लान :

    निवेश प्रकार ब्रोकरेज शुल्क 
    इक्विटी डिलीवरी 10 रुपये प्रति आर्डर 
    इक्विटी इंट्राडे १० रुपये प्रति आर्डर 
    इक्विटी फीचर्स 10 रुपये प्रति आर्डर 
    इक्विटी ऑप्शंस 10 रुपये प्रति आर्डर 
    मुद्रा फीचर १० रुपये प्रति आर्डर 
    मुद्रा ऑप्शंस 10 रुपये प्रति आर्डर 

    माय वैल्यू ट्रेड मे कैसे खोले डीमैट/निवेश खाता :


    माय वैल्यू ट्रेड मे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से निवेश खता खोल सकते है। ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपको जरुरी दस्तावेजों के साथ नजदीक ब्रांच मे जाना होगा और खाता खोलने का आवेदन फॉर्म भरना होगा। आप आपके घर पर भी कॉल रिक्वेस्ट के सहारे भी घर पर ट्रेडिंग खाता खोल सकते है। 

    खता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • पैन कार्ड 
    • बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
    • आधार कार्ड /वोटर आयडी 
    • बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )

    MVT ट्रेडर सॉफ्टवेयर :

    इस ट्रेडिंग प्लेटफार्म को आपको आपके कंप्यूटर लैपटॉप मे इनस्टॉल करना है। खासतौर पर रोजाना ट्रेडिंग करने वाले निवेशाहको ये प्लेटफार्म उपयुक्त है। 
    • एडवांस्ड चार्टिंग तकनीक और इंडिकेटर के साथ आप सही समय पर सही शेयर चुन सकते है। 
    • ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर मे आप लाइव टीवी चैनल देख सकते है जो ट्रेडिंग से समन्धित खबरि दिखता है। 
    • आप आपके मनचाहे तरीके से इस सॉफ्टवेयर को रख सकते है जिससे आपके जरुरत के अनुसार फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। 
    • सभी शेयर का हिस्टोरिक डाटा इस सॉफ्टवेयर मे शामिल है। 
    • आप आपके ट्विटर खाते को इस सॉफ्टवेयर के माधयम से इस्तेमाल कर सकते है। 
    • ये एक फ्री टर्मिनल आधारित सॉफ्टवेयर जिसे आपको कुछ भी शुल्क नहीं देना पड़ता है। 

    MVT वेब ब्रोजर आधारित प्लेटफार्म :

    इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ आपके आयडी और पासवर्ड से सीधे वेबसाइट पर ही लोग इन करना है। यह सबसे आसान प्लेटफार्म माना जाता है। 

    • आप एक ही लोग इन मे सभी तरह के सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। 
    • आप किसी भी वेब ब्रोवेसे से इसका इस्तेमाल कर सकते है मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते है। 
    • सभी तरह के चार्ट और संकेत सुविधा शामिल। 
    • कम डाटा बैंडविथ पर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। 

    MVT मोबाइल एप्लीकेशन :

    कही भी और किसी भी समय शेयर बाजार का और अपने होल्डिंग का ताजा हाल और ट्रेडिंग करने के लिए MVT मोबाइल एप्लीकेशन की मदत ले सकते है। 

    • लाइव मार्किट वाच 
    • आपके  खाते की सुरक्ष के लिए आप लोग इन काने के बाद अलग ४ नंबर का पिन भी रख सकते है। 
    • आपके लाइव चार्टिंग के मदत से शेयर के बेचने और खरीदने का निर्णय ले सकते है। 
    • ट्रेडिंग करते समय हर उस शेयर की हर खबर को आपको पहुंचाया जाता है। 
    • खुद का पोर्टफोलिओ को कही से भी मैनेज कर सकते है।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ