-->

PPF खाते पर लोन कैसे ले ?क्या है इसके फायदे और नुकसान

नमस्कार PPF पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड जो सरकार की तरफ से चलाया जाने वाली योजना। आप इसे भविष्य निधि के सबसे बढ़िया निवेश के तौर पर देख सकते है। आपको इसपर निवेश और और रिटर्न पर दोनों पर कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ता है। ये सिर्फ अच्छा निवेश विकल्प ही नहीं बल्कि लोन लेने का विकल्प भी है क्या PPF द्वारा लोन लेना सही होगा  इससे आपको क्या फायदा और नुकसान है इसके बारे मे हम आज विस्तार से जानेंगे।



    PPF लोन सेवा की विशेष बातें :


    • PPF खाता होने वाले सभी खाताधारक लोन लेने के लिए पात्र है। 
    • PPF खाताधारक तीसरे और छटे साल मे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 
    • आप पहले लोन को भरने के बाद ही दूसरे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 
    • ७ वे साल से PPF खाताधारक अपने PPF खाते से पैसे निकल सकते है। 
    • आप जब लोन के लिए आवेदन करते है तब आपको बैंक आपके पिछले साल के PPF बैलेंस के २५ प्रतिशत लोन सैंक्शन करती है। 
    • लोन लेने के बाद आपके PPF खाते पर आपको जो ब्याज मिलता उससे २ प्रतिशत ज्यादा लोन ब्याज लिया जाता है। इसका मतलब अगर PPF ब्याजदर ८ प्रतिशत है तो आपको १० प्रतिशत लोन का ब्याज देना होगा। (याने की आपको २ प्रतिशत का लोन बाजदर होगा )
    • अगर आपने आपके लोन को ३६ महीने के दिए गए समय से पहले नहीं भरा तो लोन का ब्याज दर ६२ प्रतिशत से ६ प्रतिशत बढ़ाया जाता है। 
    • अगर किसी समय ऐसा होता है की जो लोन की राशि वो आपने भर दी है लेकिन लोन के ऊपर का ब्याज आपने नहीं दिया तो उसको आपके PPF खाते के जमा राशि से लिया जाता है। 
    • आपको PPF पे लिए लोन पर सबसे पहले लोन की राशि भरनी है और बाद मे आप ब्याज की राशि भर सकते है। 

    PPF खाते पर लोन लेने के फायदे :

    • PPF खाते के ऊपर लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई प्रॉपर्टी को गिरवी रखने की जरुरत नहीं है। 
    • लोन वापिस करने के लिए ३ साल याने की ३६ महीनो का बड़ा समय दिया जाता है। 
    • बाकि सभी लोन मे PPF खाते पर आप को लोन लेते है उसपर सबसे कम ब्याज आपको देना पड़ता है। 
    • EMI जैसे ही आप लोन की राशि थोड़ी थोड़ी वापिस लौटा सकते है। 

    PPF खाते पर लोन लेने की प्रक्रिया :

    वैसे सभी बैंक PPF खाता प्रदान करती है और उनके द्वारा आप लोन भी ले सकते है यहाँ पर मे आपको SBI PPF खाते पर लोन कैसे लेना है इसकी जानकारी दूंगा। 

    • आपको सबसे पहले SBI नेटबैंकिंग वेबसाइट पर जाकर आपके नेटबैंकिंग आयडी पासवर्ड से लोग इन करना होगा। 
    • उसके बाद रिक्वेस्ट के विकल्प पर क्लिक करके आप PPF खाते पर लोन के की जानकारी देख सकते है। 
    • वह पर आपको आप लोन के लिए पात्र है या नहीं दिखाया जायेगा इसके आलावा लोन की राशि भी दिखाए जाएगी। 
    • उसके बाद आपको SBI की वेबसाइट से PPF लोन आवेदन फॉर्म D डाउनलोड करना है। (फॉर्म D )
    • और उसपर  लोन की जरुरी राशि लोन वापिस करने का समय उसके बाद बाकि आवशयक जानकारी भरनी है और हस्ताक्षर कर न है 
    • उसके बाद उसे सबमिट करना २ से ३ दिनों मे आपका लोन आपके बैंक खाते मे ट्रांसफर किया जायेगा। 
    अब आपको पता चल गया होगा की PPF से लोन लेना कितना आसान और सस्ता है लेकिन फिर भी जो बड़े जानकार है आपको PPF से लोन न लेने को कहते है आखिर क्या बात है की PPF से लोन नहीं लेना चाहिए चलिए जानते है PPF से लोन के नुकसान। 

    • PPF खाते पर लोन लेने के बाद आप जब तक लोन की मूल राशि वापिस नहीं देते तब तक किसी भी प्रकार का ब्याज आपको नहीं मिलता है इसका मतलब टैक्स मे छूट का भी कोई फायदा नहीं होता है। 
    • आप PPF मे ३ साल बाद लोन ले सकते है और जब आप इसे पूरा कर देते है और उसके बाद ७ साल बाद आंशिक अशी निकलने के लिए राशि नहीं बचती है। 
    • अगर आप आपके PPF खाते पर ज्यादा राशि पर लोन लेंगे तो ब्याज भी नहीं मिलेगा ऐसे मे निवेश का कुछ फायदा नहीं होगा। 
    • इसी लिए PPF खाते पर लोन लेने से बचे आप कम राशि पर लोन ले सकते है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ