-->

SBI Card IPO की पूरी जानकारी

नमस्कार बोहोत सारे लोग जिस आईपीओ की रह देख रहे थे वही आईपीओ आ रहा है। बस अभी ३ दिन बाकि बोहोत सारे जगह आपने SBI कार्ड्स आईपीओ के बारे मे सुना होगा लेकिन सही और पूर्ण जानकारी आपको नहीं मिली होगी चलिए जानते है इस आईपीओ के बारे मे और क्या आपको इसे लेना चाहिए ? कैसा है आईपीओ सभी सवालो के जवाब आपके फाइनेंस डॉक्टर के साथ।




    SBI कार्ड्स का आईपीओ प्राथमिक जानकारी :


    • SBI आईपीओ SBI Card and Payment Services की तरफ PVT की तरफ से जारी किया गया है। 
    • आईपीओ की शुरवात २ मार्च होगी आप २ मार्च से इस आईपीओ को खरीद सकेंगे। 
    • SBI ने कैपिटल क्रेडिट कार्ड से मिलकर इसको शुरू किया था। 
    • इस आईपीओ द्वारा SBI ९६०० करोड़ जुटाने की कोशिश मे है। 
    • भारत मे क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री का १८ प्रतिशत हिस्सा SBI कार्ड के पास है
    • इसके कारन SBI कार्ड्स भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर है। 
    • SBI कार्ड के पास अभी SBI के कुल मिलकर ७४ प्रतिशत की हिस्सेदारी है। 
    • इस आईपीओ के सहारे SBI लगभग ५०० करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगा। 
    • इसमे SBI के अनुसार SBI कर्मचारीओ के लिए १८ लाख शेयर रिज़र्व होंगे। 
    • SBI कार्ड के माजूदा ९५ लाख ग्राहक। 

    SBI कार्ड आईपीओ लाने का प्रयोजन :


    • SBI कार्ड इस आईपीओ के जरिये ९६०० करोड़ रुपये जुटाना चाहती है जिससे SBI अपने ग्राहक सेवा को और बढ़ाना चाहती है। 
    • इस आईपीओ के जरिये SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग बढ़ाना चाहती है। 
    • SBI CARD आईपीओ देश के ५वा सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है। 
    • आईपीओ के बाद SBI हर व्यक्ति ताज क्रेडिट कार्ड पहुंचना चाहती है। 

    SBI कार्ड आईपीओ का पूरा टाइम टेबल :




    SBI कार्ड आईपीओ खुलने की तिथि २ मार्च २०२० 
    SBI कार्ड आईपीओ लेने की आखिरी तिथि :५ मार्च २०२० 
    आवण्टिनट करने की तिथि :११ मार्च २०२० 
    आईपीओ ना मिलने पर पैसे वापिस करने की तिथि :१२ मार्च २०२० 
    शेयर आपके डिमैट खाते मे मिलने की तिथि :१३ मार्च २०२० 
    शेयर बाजार पर लिस्टिंग होने का दिन :१६ मार्च २०२० 

    SBI कार्ड आईपीओ खुलने की तिथि २ मार्च २०२० 
    SBI कार्ड आईपीओ लेने की आखिरी तिथि :५ मार्च २०२० 
    आवण्टिनट करने की तिथि ११ मार्च २०२० 
    आईपीओ ना मिलने पर पैसे वापिस करने की तिथि १२ मार्च २०२० 
    शेयर आपके डिमैट खाते मे मिलने की तिथि १३ मार्च २०२० 
    शेयर बाजार पर लिस्टिंग होने का दिन :१६ मार्च २०२० 

    (वैसे आमतौर आईपीओ ३ दिन के लिए होते है लेकिन आप SBI का आईपीओ चौथे दिन भी खरीद सकेंगे )

    SBI कार्ड आईपीओ का पैर शेयर प्राइस बैंड :


    ७५० से ७५५ रुपये 

    SBI कार्ड आईपीओ कम से कम खरीद लोट 


    आपको इस आईपीओ मे कम से कम १९ शेयर का एक लोट खरीदना होगा। (आप इससे ज्यादा भी नहीं खरीद सकते ) 


    SBI कार्ड आईपीओ के लिए आवेदन कैसे करे ?


    • आप आपके शेयर ब्रोकर के डीमैट ट्रेडिंग खाते पर लोह इन करने के बाद आईपीओ सेक्शन मे जाकर आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते है। 
    • इसके ;लिए आपको SBI कार्ड आईपीओ चुनकर लोट की जानकारी डालकर जरुरी राशि भरनी है। 
    • आप इस राशि को आपके ट्रेडिंग खाते के फण्ड बैलेंस के जरिये भर सकते है। 
    • आप UPI नेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते है। 
    • अगर आपको आईपीओ नहीं मिलता है तो आपको आपकी राशि वापिस मिल जाएगी। 
    • अगर आप पहले से SBI कार्ड के शेयर होल्डर है तो आपको छूट भी मिल सकती है। 

     कैसे मिलेगा आपको SBI कार्ड आईपीओ :

    • अगर आप SBI के शेयरहोल्डर है तो आपको आईपीओ मिलने  की संभावना ज्यादा है। SBI शेयर धारक के लिए 13,052,680  शेयर को राखीव रक्खा गया है। 
    • इसके लिए आपके पास १ शेयर होगा तब भी चलेगा आपको इस कैटगरी मे आवेदन करना है। 
    • अगर आपके पास पहले से SBI का कोई शेयर नहीं है तब भी आप आईपीओ ले सकते है इस कैटगरी को चुनकर कोई भी रिटेल निवेशक SBI ले सकता है हलाकि आपको आईपीओ मिलने का चान्सेस ५०:५० होंगे। 
    • उसके बाद SBI के कर्मचारी हो तो आपको इस रिज़र्व कैटगरी से आवेदन करना होगा जिससे आपको आईपीओ आसानी से मिलेगा। 
    • इसमे SBI के अनुसार SBI कर्मचारीओ के लिए १८ लाख शेयर रिज़र्व होंगे। उनके लिए ७५ रुपये की छूट भी शामिल है। 
    कैसी रहेगी SBI कार्ड की शेयर बाजार पर लिस्टिंग ?

    • जिस तरह से लोगो मे चर्चा है SBI कार्ड आईपीओ ज्यादा वरसब्सक्रइबर होने की उम्मीद है। 
    • SBI जैसे बड़े ब्रांड से होने के कारन रिटेल निवेहक मे आईपीओ खरीदने की होड़ लगेगी। 
    • लिस्टिंग होने के बाद आईपीओ की प्राइस अब से ज्यादा बढ़ने लकी उम्मीद है। 
    क्या आपको आईपीओ लेना चाहिए :

    • मुझे लगता  है की ये एक नए तरीके का आईपीओ है और इसे लेने की लोगो मे दिलसचस्पी है। 
    • बड़े ब्रांड होने के कारन आईपीओ आराम से ओवर सब्सक्राइब होगा। 
    • इससे आपको लिस्टिंग होने के बाद एक अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। 
    • लेकिन ऐसा नहीं लगता की लिस्टिंग एअर्निंग के बाद स्टॉक १ या २ साल तक अच्छी रिटर्न दे पायेगा। आपको इसे कम से कम ५ साल तक होल्ड करना होगा। 
    • IRCTC के आईपीओ के बाद लोगो की आईपीओ मे दिलचस्पी बड़ी है। 
    • अगर आप लिस्टिंग गेन लेना चहीते है तो  आईपीओ को खरीद सकते है। 
    • इस आईपीओ को ३ रे या फिर ४ थे दिन लेना सही रहेगा जिससे आपको आईपीओ को लेकर लोगो की रे समझने मे आएगी। 
    SBI कार्ड आईपीओ 

    आईपीओ साइज १०२९० करोड़ से १०३५५ करोड़ 
    आईपीओ ऑफर   ९७९० करोड़ से ९८५५ करोड़ 
    नए शेयर     :५०० करोड़ 
    टोटल शेयर्स १३७१९ करोड़ -१३७१५ करोड़ 
    फेस वैल्यू  १० रुपये 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ