-->

टर्म इन्शुरन्स क्या है और क्यों टर्म इन्शुरन्स एक अच्छा विकल्प है जानिए Term Insurance ki jankari

नमस्कार टर्म इन्शुरन्स एक जीवन बिमा है जिसमे बिमा कंपनी आपको कम प्रीमियम मे टर्म इन्शुरन्स के समय अगर बिमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसका सारा बिमा क्लेम दिया जाता है।


    क्या है टर्म इन्शुरन्स ?


    • टर्म इन्शुरन्स प्लान बिमा पालिसी मे सबसे सस्ता बिमा है। 
    • आपके मृत्यु पश्चात टर्म बिमा आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। 
    • टर्म प्लान की खास बात ये है की इसमे नॉमिनी को एकमुश्त राशि दी जाती है। 
    • इस प्लान के सहारे आपके गरिमोजुदगी मे आपके परिवार को संभाला जा सकता है। 
    • कम प्रीमियम मे ज्यादा बिमा कवरेज प्लान 

    क्यों टर्म इन्शुरन्स एक अच्छा विकल्प माना जाता है ?


    अगर आप घर के एकलौते कमाते व्यक्ति हो तो आप परिवार के लिए सबसे अहम् हो ऐसे मे आपके बिना परिवार का आर्थिक स्थैर्य नहीं बन सकता। इस लिए टर्म इन्शुरन्स सस्ते मे सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है जैसे मे हमेशा से एक बात कहता हु की बिमा करना कोई निवेश नहीं जिससे आप रिटर्न के हेतु करे। 

    • अगर आपकी पूरी फॅमिली आपके ऊपर डेपेंट करती है तो सोच लीजिये आप नहीं होने पर घर को कैसे संभाला जायेगा ऐसे मे आपके आकस्मित मृत्यु पश्चात एक ऐसा माधयम होने चाहिए जिससे परिवार को आर्थिक मदत मिल सकते और वो भी हर महीने। 
    • ऐसा समझ लीजिये की आपने कार या फिर होम लोन लिया है और इसी समय आपको कुछ हो जाता है तो उसके बाद उस लोन के हफ्ते आपको फॅमिली को चुकाना पड़ेंगे ऐसे मे टर्म इन्शुरन्स प्लान आपको मदत कर सकता है। 
    • टर्म इन्शुरन्स आपके परिवार को आपके बाद सिर्फ पैसे मे ही नहीं बल्कि कुछ गंभीर बीमारियों के इलाज मे भी मदत करता है। 
    • कुछ ऐसे टर्म इन्शुरन्स प्लान शामिल है जिसमे अगर किसी घटना के बाद आपको विकलांगता आती है तो आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। ऐसे समय पर ये पालिसी आरोग्य बिमा जैसे काम करती है। 
    • टर्म इन्शुरन्स मे कवर की राशि ज्यादा की होती है इसके मुकाबले लेकिन उसका प्रीमियम कम होता है। इसके आलावा आप एकमुश्त राशि का भी चयन कर सकते है जिससे आपके परिवार को हर महीने पैसे मिलेंगे। 
    • टर्म इन्शुरन्स का प्लान लेने पर आपको प्रीमियम के ऊपर टैक्स मे छूट मिलती है इसके आलावा जो क्लेम राशि आपके परिवार को दी जाती है उसके ऊपर १० D के सेक्शन तहत टैक्स मे छूट मिलती है। 
    • कई टर्म इन्शुरन्स प्लान मे अगर बिमा धारक को फुर्घटना मे आधी या फिर पूरी विकलांगता हो जाती है तो ऐसे समय आगे के क्लेम को पहले ही दिया जाता है और प्रीमियम भर न सकने पर पर भी पालिसी को आगे चलाया जाता है। 
    • टर्म इन्शुरन्स प्लान मे हर एक बिमा कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो काफी अच्छा क्यों की टर्म इन्शुरन्स मे सीधा डेथ क्लेम दिया जाता है। 
    • ऐसा आदमी जिसके सैलरी पर पूरा घर चलता हो उसके जाने के बाद टर्म इन्शुरन्स के प्लान्स जिसमे हर महीना एकमुश्त राशि परिवार को मिलती है। 
    • आप प्रीमियम कालावधि  को आपके जरुरत के अनुसार रख सकते है। इस तरह से अगर आप ३५ साल का पालिसी कवरेज चुनते है तो उसके लिए आप १५ साल तक का प्रीमियम भरने का समय चुन सकते है। 
    •  इस पालिसी का कम से कम समय ५ साल का होता है और ज्यादा से ज्यादा २५ साल का और इतने समय मे आपको पालिसी का प्रीमियम भरना होता है। अगर आप एकसाथ पूरा प्रीमियम भरेंगे तो आपको ४० साल का पालिसी टर्म मिलेगा। 
    • टर्म इन्शुरन्स प्लान को लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम १८ साल होनी छाइये हुए ज्यादा से ज्यादा ६५ साल तक हो सकती है। जितनी ज्यादा आपकी आयु होगी उतना ही ज्यादा प्रीमियम आपको भरना पड़  सकता है। 
    • टर्म इन्शुरन्स प्लान का मचोरिटी समय आपके उम्र के ६५ साल तक हो सकता है और जितना ज्यादा कवरेज समय आप चुनेंगे उतना ही प्रीमियम आपको ज्यादा होगा। 
    • टर्म इन्शुरन्स के प्रकार के बारे मे आपको एक अलग से आर्टिकल मे विस्तार से बताऊंगा लेकिन खासतारूर पर ऐसे २ प्रकार है जिसमे सिर्फ एक व्यक्ति को बिमा कवर मिलता है  जिसपर सारा परिवार निर्भर होता है। और दूसरे मे पति और पत्नी दोनों को भी बिमा प्लान मे कवर किया जा सकता है। 
    • मचोरिटी समय पुरे होने के बाद आप बच जाते है तो आपको कोई बेनिफिट नहीं मिलता है लेकिन कुछ ऐसे प्लान है जिसमे ये बेनिफिट मिलते है। 
    • इस प्लान मे आप कर्टिकिल इलनेस ,[प्रीमियम को छूट,अपघाती मृत्यु ,विकलांगता ,मंथली इसमे विकल्प ऐसे राइडर मिलते है आप उन्हें खुद के जरुरत के अनुसार चुन सकते है। 

    मुझे लगता है की घर के कमाने वाले व्यक्ति को इस तरह के टर्म प्लान्स का बोहोत फायदा हो सकता है उम्मीद करता हु आपको टर्म इन्शुरन्स की अहमियत समझ मे आयी होगी।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ