-->

कोरोना संकट के बिच आ सकती है अच्छी खबर क्या लोन की किश्तों पर मिल सकती है छूट

मनी फाइंडर हिंदी २६ मार्च २०२० 

मुंबई :मंगलवार को अर्थ मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने कोरोना वायरस से बने हालत का मुकाबला करने के लिए कई तरह के छूट का एलान किया इसमे इंस्लोवेन्सी का डिफ़ॉल्ट लिमिट भी १ लाख से बढाकर १ करोड़ कर दिया है। इसके आलावा टैक्स फाइल करने के तिथि भी बढाकर ३० जून कर दी गयी है। इसके आलावा उन्होंने ये भी कहा की देश के मौजूदा आर्थिक हालत से निपटने के लिए एक ऐसा आर्थिक पैकेज लाया जायेगा जिससे लोगो को इस कठिन स्तिथि मे राहत दिला सके। 

सौजन्य :इंटरनेट 


लॉक डाउन की बजह से घाटे मे जा रही है कई कारोबार :


  • कल से किये गए लॉक डाउन के कारन कई कारोबार पूरी तरह से ठप है। 
  • ऐसे मे इन कारोबार को बोहोत ज्यादा घटा होने के संभावना है। 
  • सिर्फ कारोबारी ही नहीं उनके कर्मचारी को भी महीने की इनकम नहीं मिल पा रही है। 
  • बोहोत सारे लोग ऐसे होते है जिनका होम ,कार लोन महीने के इनकम से कटता है ऐसे मे लोग EMI नहीं भर सकते। 

लोन का हफ्ता कैसे चुकाए :


  • इस स्थिति बिना किसी इनकम के लोन का हफ्ता कैसे चुकाए ऐसा सवाल सभी लोग कर रहे है। 
  • अगर सरकार की तरफ से कुछ राहत नहीं मिली तो बैंक को ऐसे ग्राहकको को अतरिक्त शुल्क लेना पड़ेगा इसके आलावा उनका क्रेडीट स्कोर भी कम हो सकता है। 
  • लेकिन उम्मीद जताई जा रही है की सरकार इस मामले मे कुछ राहत जरुरु देगा। 

RBI से इस बारे मे हो रही है बातचीत :

  • वित्त मंत्री जी ने अपने पत्रकार परिषद् मे इस सवाल का जवाब देते हुए कहा की हम इस बारे मे RBI से लगातार बातचीत कर रहे है। 
  • ऐसे समय अगले २ से ३ महीने तक लोन की किश्तों पर छूट का एलान जल्द किया जा सकता है। 
  • आर्थिक पैकेज मे इसका एलान किया जा सकता है और उसके बाद RBI सभी बैंको इसका सर्कुलर निरदेश जारी करने की संभावना है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ