-->

सबसे अच्छा फोरेक्स कार्ड कैसे चुने?५ सबसे बढ़िया फोरेक्स कार्ड की जानकारी

जब आप किसी अन्य देश मे जाते है तब आपको उस देश के मुद्रा करंसी को इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे मे अगर बैंक से विदेशो करंसी ले कर विदेश जाने की सोच रहे हो तो ऐसे समय कितनी करंसी आपको लगेगी ये आपको नहीं पता है। इसके आलावा ऐसे समय खुद के साथ ज्यादा करंसी कॅश लेना अच्छा विकल्प नहीं हो सकता। कॅश के आलावा आप प्रीपेड ट्रेवल कार्ड या  फिर ट्रेवलर्स चेक का भी इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन ऐसे समय आपको जरुरी समय पैसे की कमी पड़ सकती है। तो कौनसा सही विकल्प होगा मुझे लगता है फोरेक्स कार्ड से आपकी सब मुशिकलों का हल मिल सकता है।





    फोरेक्स कार्ड क्या है ? (What Is Forex Card)

    • फोरेक्स कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसमे आप पैसे रख सकते है और विदेश मे जाने के बाद उस देश के करंसी मे आपके पैसे का इस्तेमाल कर सकते है। 
    • आप ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है और ATM पर भी इस्तेमाल कर सकते है। 
    • आप जिस देश मे जाने वाले है उन देशो की करंसी बैंक द्वारा आपके फोरेक्स कार्ड मे लोड की जाती है। 

    फोरेक्स कार्ड के फायदे :(benifits of forex card)


    • फोरेक्स कार्ड के जरिये आप एक से ज्यादा देशो की करंसी आपके साथ रख सकते है। 
    • विदेश मे सफर करते वक़्त साथ मे पैसे रखने से अच्छा फोरेक्स कार्ड बोहोर ज्यादा सुरक्षित भी है। 
    • लगभग सभी बैंक्स आपको प्रीपेड फोरेक्स कार्ड की सेवा प्रदान करती है। 
    • आप फोरेक्स कार्ड से डायरेक्ट शॉप पर इस्तेमाल कर सकते है और विदेशी करंसी मे कॅश भी निकाल सकते है। 
    • फोरेक्स कार्ड से पैसे ख़तम होने के बाद आप आपके बैंक खाते से खुद ऑनलाइन इसमे पैसे लोड कर सकते है। 
    • फोरेक्स कार्ड द्वारा आपको अच्छा करंसी रेट मिल सकता है क्यों की करंसी रेट हर वक़्त बदलता रहता है। 
    • आप विदेश की मॉल पर शोप्पिंग कर सकते है और इसके लिए कोई अतरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। 
    • फोरेक्स कार्ड पूरी दुनिया सभी जगह स्वीकार किये जाते है चाहे आप किसी भी देश मे जाए किसी भी ATM मे इस्तेमाल करे। 
    • आप फोरेक्स कार्ड मे आपके खर्चे को ट्रैक कर सकते है। 


    फोरेक्स कार्ड लेने के पहले आपको कुछ जरुरी बातो का ध्यान जरुर रखना चाहिए। 


    • आपको आपके फोरेक्स कार्ड का एक्टिवेशन समय कितना है ध्यान मे रखना चाहिए इससे कार्ड बंद होने का समय आपको पता चलेगा। 
    • अगर आप कार्ड का PIN भुल जाते हो PIN को रिसेट करने के प्रोसेस के बारे मे भी जानना चाहिए। 
    • अगर कार्ड खो जाता है या कुछ हो जाता है तो आपके पास बैंक का ग्राहक सेवा नंबर  रखना चाहिए। 
    • इसके अलाव आपको रोजाना इस्तेमाल करने का कॅश निकलने का लिमिट का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप लिमिट से ज्यादा इतेमाल करेंगे तो आपको इसका फायदा नहीं होगा। 
    • इसके अलावा कार्ड मे  २ हजार डॉलर से ज्यादा बैलेंस नहीं रख सकते इस बात को भी ध्यान मे रखना चाहिए। 

    कैसे चुने सबसे अच्छे फोरेक्स कार्ड :(how to choose best forex card)


    • सभी बैंक्स फोरेक्स कार्ड सेवाएं देती है और उनके अलग अलग ऑफर और शुल्क होते है। 
    • आपको सभी फोरेक्स कार्ड की तुलना करके सबसे अच्छा फोरेक्स कार्ड लेना चाहिए। 
    • सबसे पहले या देखना है की फोरेक्स कार्ड मे कितनी देश  करंसी लोड कर सकते है और आपको कितने करंसी की जरुरत पड़ने वाली है। 
    • उसके बाद कार्ड की वैलिडिटी कितना दिन की है इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए क्यों की कुछ कार्ड की वैलिडिटी १ साल के कम भी हो सकती है  और कुछ कार्ड की ५ साल तक। 
    • सबसे जरुरी बात उस कार्ड पर कितना शुल्क लगता है इस बात पर आपको फोरेक्स कार्ड को लेना चाहिए। 

    ५ सबसे बढ़िया फोरेक्स कार्ड :(Top 5 Forex Cards in India)


    चलिए जानते है ५ सबसे बढ़िया फोरेक्स कार्ड के  बारे मे 

    १ मेक माय ट्रिप HDFC बैंक फोरेक्स प्लस कार्ड :(HDFC Bank Make My Trip Forex Plus Card )


    विशेष बातें :
    • HDFC मेक माय ट्रिप फोरेक्स कार्ड मेक माय ट्रिप से कनेक्ट फोरेक्स  कार्ड है। 
    • यह अतरिक्त सुरक्षा जैसे चिप और PIN इनेबल्ड सिस्टम से सुरक्षित है। 
    • आपको कार्ड हम होने पर बैकअप कार्ड का विकल्प मिलता है। 
    • कुछ समय के लिए आप कार्ड को ब्लॉक कर सकते है। 
    • आप २२ देशो की करंसी इस कार्ड मे लोड कर सकते है। 
    • आपको इस फोरेक्स कार्ड पर २५ लाख का बिमा कवर भी मिलता है। 
    • इस कार्ड की वैलिडिटी ५ साल तक है। 
    • मेक माय ट्रिप की तरफ से आपको एक्सक्लूसिव फायदे मिलते है। 
    • आप इस कार्ड को ऑनलाइन मैनेज कर सकते है। 
    • आप ग्राहक सेवा से कॉल करके आपत्कालीन कॅश बैलेंस की सेवा ले सकते है। 
    पात्रता :
    • HDFC बैंक ग्राहक या फिर अन्य कोई भी फोरेक्स कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। 
    • पासपोर्ट की कॉपी। 
    • वीसा की कॉपी आप विमान टिकट की कॉपी भी लगा सकते है। 
    • एड्रेस प्रूफ की कॉपी 
    • किसी अन्य ग्राहक के लिए 
    • कैंसिल चेक ,बैंक पासबुक ,या फिर स्टेटमेंट ,
    • उसके बाद फोरेक्स कार्ड का आवेदन फॉर्म भरना है। 
    शुल्क :
    • फोरेक्स कार्ड लेने के लिए आपको ५०० रुपये और GST शुल्क देना पड़ेगा। 
    • उसके बाद कार्ड को रीलोड करने पर ७५ रुपये और GST शुल्क लगेगा। 
    • कार्ड को फिर से जारी करने के लिए १०० रुपये शुल्क लगेगा। 
    • इसके आलावा हर एक करंसी पर ट्रांजेक्शन शुल्क अलग अलग है 
    • आप लेटेस्ट शुल्क जानने के लिए HDFC बैंक के वेबसाइट पर जा सकते है। 

    २  यस बैंक मल्टी करंसी ट्रेवल कार्ड :(Yes Bank Multicurancy Travel  Card)


    विशेष बातें :
    • यस बैंक मल्टी करंसी ट्रेवल कार्ड को आप कही से भी ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है। 
    • आप इस कार्ड के जरिये १५ देशो की करंसी को लोड कर सकते है। 
    • आप जिस रेट पर कार्ड को लोड करेंगे वही रेट आखिर तक रहेगा। 
    • इस कार्ड की वैलिडिटी २ साल की है आप इस २ साल मे इस कार्ड को अगिनत समय लोड कर सकते है तथा १ से ज्यादा विदेश यात्रा के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 
    • इस कार्ड पर आपको ३ लाख तक का बिमा कवर मिल सकता है। 
    पात्रता :
    • इस कार्ड को लेने के लिए यस बैंक का ग्राहक होना जरुरी। ऑफलाइन आवेदन के लिए बैंक का ग्राहक होना जरुरी नहीं। 
    • कार्ड को लेने के लिए पासपोर्ट ,पैन कार्ड ,वीसा या फिर विमान का टिकट 
    • आप यस बैंक के नजदीकी शाखा मे जाकर अपने जरुरी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म भरकर इस कार्ड को ले सकते है ,
    शुल्क :
    • इस कार्ड को लेने के लिए आपको १२५ रुपये शुल्क देना पड़ेगा। 
    • कार्ड को  रीलोड करने के लिए १०० रुपये शुल्क देना पड़ेगा। 
    • इस कार्ड मे भी अलग अलग देशो के लिए अलग अलग निकासी शुल्क है  इसके अलाव ये बदलते भी है आप इस अब के शुल्क आप इस लिंक पर जाकर देख सकते है। यस बैंक निकासी शुल्क 

    ३ एक्सिस मल्टी करंसी फोरेक्स कार्ड :(Axis Bank Multi Currency Forex Card)


    विशेष बातें :
    • इस कार्ड का सबसे बढिये फीचर है कांटेक्ट लेस्स टेक्नोलॉजी इसे इस्तेमाल करते वक़्त स्वाइप करने की जरुरत नहीं आप सिर्फ उसके ऊपर वेव करके ट्रांजेक्शन पूरा कर सकते है। 
    • ट्रिप ख़तम होने पर आप बैलेंस राशि को फिर से आपके बैंक खाते मे ले सकते है। 
    • आप इस कार्ड के जरिये १६ देशो की करंसी लोड कर सकते है। 
    • एक्सिस बैंक के मुताबिक इस  कार्ड की वैलिडिटी कार्ड के आगे वाले हिस्से पर लिखी होती है। 
    पात्रता :
    • आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। 
    • फोरेक्स कार्ड को लेने के लिए आप एक्सिस बैंक के ग्राहक होना जरुरी। कोई भी ब्यक्ति ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। 
    • इसके आलावा आप आपके नजदीकी एक्सिस बैंक के शाखा मे जाकर भी आवेदन फॉर्म और दस्तावेज देकर कार्ड ले सकते है। 
    • इसके लिए आपको पासपोर्ट की कॉपी ,एप्लीकेशन फॉर्म ,वीसा या फिर विमान का टिकट ,पैन कार्ड इन सभी दस्तऐवजों की आवेदन फॉर्म के साथ सबमिट करना होगा। 
    शुल्क :
    • कार्ड को जारी करने के लिए आपको ३०० रुपये शुल्क देना पड़ेगा। 
    • कार्ड को रीलोड करने के लिए १०० रुपये का शुल्क लिया जायेगा।
    • कॅश निकासी के लिए हर देश के शुल्क अलग है और बदलते भी है आप इसके बारे मे अधिक जानकारी इस लिंक पर जाकर देख सकते है। (अक्सिक्स बैंक फोरेक्स कार्ड चार्जेज )

    ४  HDFC रेगलिआ फोरेक्स प्लस कार्ड :(HDFC Bank Regelia Forex Plus Card)


    विशेष बातें :
    • आप इस कार्ड के जरिये कांटेक्ट लेस्स पैमेंट कर सकते है। 
    • खासतौर पर अमेरिकी करंसी के लिए अच्छा रहता है। 
    • आपको इस कार्ड के द्वारा चुने एयरपोर्ट पर लाउंज की सुविधा भी मिलती है 
    • . आप कुछ समय के लिए कार्ड को ब्लॉक ;भी कर सकते है। 
    • आप इस कार्ड से सिर्फ US डॉलर करंसी लोड कर सकते है। 
    • कार्ड की वैलिडिटी आपके कार्ड के अगले साइड पर लखि होती है। 
    • इसपर आपको कोई ATM शुल्क नहीं देना पड़ता है। 
    • आप कार्ड को ऑनलाइन रीलोड कर सकते है। 
    • आपको इस कार्ड के साथ कम से कम ५० हजार का बिमा कवर मिलता है। 
    पात्रता :
    • HDFC या फिर कोई अन्य बहरतीय नागरिक इस कार्ड को ले सकता है। 
    • पासपोर्ट की कॉपी। 
    • वीसा की कॉपी आप विमान टिकट की कॉपी भी लगा सकते है। 
    • एड्रेस प्रूफ की कॉपी 
    • किसी अन्य ग्राहक के लिए 
    • कैंसिल चेक ,बैंक पासबुक ,या फिर स्टेटमेंट ,
    • उसके बाद फोरेक्स कार्ड का आवेदन फॉर्म भरना है। 
    शुल्क :
    • इस कार्ड को लेने के लिए आपको १ हजार रुपये का शुल्क देना पड़ेगा। 
    • कार्ड को रीलोड करने के लिए ७५ रुपये शुल्क देना पड़ेगा। 
    • कार्ड को फिर से लेने के लिए १०० रिपाये शुल्क देना होगा। 
    • सिर्फ US डॉलर मे आप करंसी लोड कर सकते है 
    • कॅश निकासी का डेली लिमिट ५ हजार डॉलर है। 
    • ATM से कॅश निकलने पर आपको ४ डॉलर का शुल्क लगेगा। 
    • बैलेंस चेक करने के लिए ०.५० डॉलर का शुल्क है।
    • आप इस कार्ड के बारे मे अधिक जानकरी यहाँ से ले सकते है। HDFC बैंक रेगेलिअ फोरेक्स कार्ड 

    आईसीआईसीआई बैंक मल्टी करंसी प्लैटिनम ट्रेवल कार्ड :(ICICI Bank Multi Currency Platinum Travel Card ) 


    विशेष बातें :
    • आईसीआईसीआई अलग अलग तरह के ट्रेवल कार्ड के लिए जानी जाती है। 
    • और आप इनमेसे सबसे अच्छा फोरेक्स कार्ड चुन सकते है जिस कार्ड से आपको फायदा हो सकता है। 
    • ये कार्ड भी पिन इनेबल्ड और सुरक्षा चिप से लेस है। 
    • आप मोबाइल एप्लीकेशन की माधयम से कार्ड मे करंसी लोड कर सकते है,
    • कार्ड के स्टेटमेंट तथा ट्रांजेक्शन को ऑनलाइन ट्रैक और मैनेज कर सकते है। 
    • कार्ड ख़राब या फिर गुम होने पर आपको बिलकुल नया कार्ड मुफ्त मे दिया जायेगा। 
    • १० लाख का एक्सीडेंट डेथ बिमा कवर भी शामिल। 
    • आप १५ देशो की करंसी को लोड कर सकते है। 
    • इस कार्ड की वैलिडिटी ५ साल तक की होती है। 

    पात्रता :
    • इस कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप बैंक के ग्राहक होना जरुरी इसके आलावा कोई भी व्यक्ति ब्रांच मे जाकर आवेदन कर सकता है। 
    • आप ऑनलाइन इस कार्ड का आवेदन कर  सकते है जिससे आपको ४ से ५ दिन मे आपका कार्ड आपके पते पर भेज दिया जायेगा। 
    • ऑफलाइन के लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक के नजदीकी शाखा मे जाना होगा वह पर आपको जरुरी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म को सबमिट करना पड़ेगा। 
    • इसके लिए आपको भरा हुवा आवेदन फॉर्म ,पैन कार्ड ,पासपोर्ट की कॉपी ,आधार कार्ड कॉपी और ओरिजिनल ,वीसा ,या फिर टिकट की कॉपी ,
    शुल्क :
    इस बात का रक्खे ध्यान :सभी फोरेक्स कार्ड मे आप १ वित्तीय साल मे  २५०,००० US डॉलर से ज्यादा पैसे नहीं लोड कर सकते। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ