-->

निर्मला सीतारमण जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस : अर्थजगत से आयी कुछ अच्छी खबरें

मनी फाइंडर हिंदी २४ मार्च २०२० 

मुंबई पीटीआई : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमे कोरोना संकट के चलते कुछ अच्छी घोषणाएं की जिससे टैक्स देने वाले लोगो कुछ  रहत मिल सकती है। उनोहोने कहा की  कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के कारन जो परिणाम होगा उसके लिए व्यापक प्लान बनाया जा रहा है और एक आर्थिक राहत पैकेज जल्द ही लाया जायेगा। जानते आज के कुछ प्रमुख निर्णय के बारे मे 

सौजन्य :ट्विटर 

इनकम टैक्स रिटर्न को भरने की आखिरी तारीख बढाकर ३० जून कर दी है। 


इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख ३१ मार्च से बढाकर ३० जून कर दी गयी है। इसके आलावा लेट पेमेंट पर लिया जाने ब्याज दर १२ फीसदी से ९ फीसदी कर दिया है। 

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख बढाकर ३० जून कर दी है। 


आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक  करने की तिथि को ३१ मार्च से बढाकर ३० जून २०२० कर दी है। इसके आलावा TDS भरने पर अतरिक्त १० फीसदी शुल्क नहीं लिया जायेगा। 

GST रिटर्न भरने की आखिरी तारीख ३० जून कर दी  है। 


अप्रैल और मई महीने की GST रिटर्न भरने के लिए ३० जून तक का समय दिया गया है। इसके आलावा लेट पेमेंट पर लिया जाने वाला ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा। 

विवाद से विश्वास योजना की पेमेंट तिथि ३० जून कर दी गयी है। 


विवाद से  विश्वास योजना का अंतर्गत जो पेमेंट है उसकी तारीख ३० जून कर दी गयी है। इसके आलावा सब का विश्वास योजना को भी ३० जून तक बढ़ाया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ