-->

EPFO पेंशन धारकको के लिए अच्छी खबर अब साल मे कभी भी जमा कर सकते है लाइफ सर्टिफिकेट

Last Updated :01:55 PM 

मुंबई :कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO ) ने पेंशन धरियो के लिए एक अच्छी बात की है अब पेंशन धारक साल मे कभी भी ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते है। आप इस बात का ऑफिसियल ट्वीट उनके ट्वीटर अकाउंट पर चेक कर सकते है।




क्या थे पुराने नियम :


  • इससे पहले अगर साल का लाइफ सर्टिफिकेट नवंबर महीने मे जमा नहीं किया तो जनवरी मे आपको पेंशन नहीं मिलती थी। 
  • लाइफ सर्टिफिकेट उसी बैंक मे जमा करना होता था जिस बैंक मे आपका पेंशन खाता हो। 
  • इससे पहले बैंक मैनेजर या फिर गैजेट अधिकारी की मदत से बनवाया जाता था लाइफ सर्टिफिकेट। 

अब क्या है नए नियम ?

  • EPFO ने जारी किये ट्वीट के अनुसार अब आप साल मे कभी भी ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेटसबमिट कर सकते है। 
  • लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने के दिन से १२ महीनो तक ये सर्टिफिकेट वैध होगा। 
  • अब आप सीधे EPFO मे जाकर या फिर उनके वेबसाइट पर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते है। 

कैसे पाए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ?

  • डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड नंबर ,पेंशन पेमेंट आर्डर नंबर बैंक खाता और मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी। 
  • आपको इसके लिए बिओमेट्रिक वेरिफिकेशन भी करवाना होगा। 
  • आप लाइफ सर्टिफिकेशन का पंजीकरण सरकारी ऑफिस एव कैंपस द्वारा कर सकते है 
  • आप मोबाइल से या फिर वेबसइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है (https://jeevanpramaan.gov.in/)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ