-->

LIC HFL हाउसिंग फाइनेंस लोन कैसे पूरी जानकारी

LIC हाउसिंग फाइनेंस मे आप १ लाख से लेकर ३ करोड़ तक का होम लोन ले सकते है। इसका कम से कम ब्याज दर भी ८.४० फीसदी से शुरू होता है। इस लोन को भारतीय नागरिक तथा NRI नागरिक भी ले सकते है। और इस होम लोन का इस्तेमाल नया घर खरीदने के लिए ,घर के कंस्ट्रक्शन के लिए या फिर घर का पुनर्निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए जानते है LIC HFL लोन की जानकरी विस्तार से। 




    LIC HFL हाउसिंग फाइनेंस की विशेष बातें :

    • LIC हाउसिंग फाइनेंस लोन मे आपको कम से कम १ लाख तक का लोन लेना पड़ता है। 
    • और ज्यादा से ज्यादा ३ करोड़ का लोन आप ले सकते है। 
    • LIC HFL मे आप बिना किसी गारन्टियर के लोन ले सकते है। 
    • कोई प्री क्लोज़र या फिर पार्ट पेमेंट फी नहीं ली जाती है। 
    • आपके जरुरत के अनुसार लोन की राशि और परतावे का अवधि। 
    • LIC हाउसिंग फाइनेंस की पुरे देश भर मे २०४८ शाखाये मौजूद है। 
    • आप ऑनलाइन इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 
    • इ अप्रूवल मिल जाता है इसके आलावा बैलेंस ट्रांसफर लोन का विकल्प भी शामिल। 
    • LIC HFL लोन का प्रोसेसिंग शुल्क १५ हजार और अन्य शुल्क होता है। 
    • लोन के परतावे के ज्यादा से ज्यादा समय ३० साल रख सकते है। 

    LIC हाउसिंग फाइनेंस लोन लेने की पात्रता :

    • LIC HFL लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक होना जरूरी। 
    • NRI भारत मे ना रहने वाले भारतीय भी इस लोन को ले सकते है। 

    LIC लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • वैलिड आय दी प्रूफ :पासपोर्ट ,पैन कार्ड या फिर वोटर आय डी 
    • एड्रेस प्रूफ :आधार कार्ड ,राशन कार्ड 
    • पिछले २ साल का बैंक स्टेटमेंट 
    • जरुरत पड़े तो POA पावर ऑफ़ अटॉर्नी भी देना पड़ेगा। 
    इसके लिए आलावा कुछ अन्य दस्तावेज आपके व्यवसाय के हिसाब से देने पड़ते है। 

    सैलरी प्रोफेशन के लिए :

    • पिछले ६ महीने की सैलरी स्लिप 
    • फॉर्म १६ 
    खुद का व्यवसाय होने वालो के लिए :
    • पिछले ३ साल का इनकम टैक्स रिटर्न और CA द्वारा प्रमाणित किया गया अकाउंट स्टेटमेंट 
    • पिछले ३ साल के वित्तीय रिपोर्ट 
    अगर जरुरत पड़े तो आपके प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी देने पड़ते है। 
    • पेमेंट रिसीप्ट 
    • सेल एग्रीमेंट की कॉपी 
    • सैंक्शन लेटर की कॉपी 
    • आल्लोट मेन्ट लेटर 
    • सोसाइटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 
    • प्रॉपर्टी रेगिस्त्रुओं रिसीप्ट 
    • बिल्डर्स द्वारा दिया गया NOC नो ऑबजेक्शन लेटर 

    LIC हाउसिंग फाइनेंस लोन की स्कीम :

    LIC हाउसिंग फाइनेंस लोन लेने के लिए हर व्यक्ति की पात्रता अलग हो सकती है। LIC HFL ३ तरह के लोगो के लिए अलग अलग तरीके से लोन उप्लाभ्दा कराती है। जिसमे निवासी भारतीय ,अनिवासी भारतीय ,और पेंशन्स होते है। 

    १ निवासी भारतीयों के लिए  LIC हाउसिंग फाइनेंस लोन :


    अ ) नया घर खरीदने हेतु लोन :
    • आपको नया घर खरीदने के लिए कम से कम १ लाख लोन लेना पड़ेगा। 
    • जब आप ३० लाख का लोन लेंगे तो आप आपके प्रॉपर्टी के ९० फीसदी कीमत तक लोन ले सकते है। 
    • ३० लाख से ज्यादा का लोन के लिए आप प्रॉपर्टी के कीमत के ८० फीसदी तक लोन ले सकते है। 
    • और ७५ लाख तक लोन के लोन के लिए आप आपके प्रॉपर्टी मूल्य के ७५ फीसदी तक लोन ले सकते है। 
    • सैलरी प्रोफेशन के लिए लोन का टेन्योर ३० साल है जब की खुद का व्यवसाय होने पर २० साल का टेन्योर होगा। 
    ब) मकान के कंस्ट्रक्शन हेतु लोन :
    • कम से कम लोन राशि १ लाख की है। 
    • जब आप ३० लाख का लोन लेंगे तो आप आपके प्रॉपर्टी के ९० फीसदी कीमत तक लोन ले सकते है। 
    • ३० लाख से ज्यादा का लोन के लिए आप प्रॉपर्टी के कीमत के ८० फीसदी तक लोन ले सकते है। 
    • और ७५ लाख तक लोन के लोन के लिए आप आपके प्रॉपर्टी मूल्य के ७५ फीसदी तक लोन ले सकते है.
    • सैलरी प्रोफेशन के लिए लोन का टेन्योर ३० साल है जब की खुद का व्यवसाय होने पर २० साल का टेन्योर होगा। 
    क) मकान को बढ़ने के हेतु लोन :
    • कम से कम लोन राशि १ लाख की है। 
    • जब आप ३० लाख का लोन लेंगे तो आप आपके प्रॉपर्टी के ९० फीसदी कीमत तक लोन ले सकते है। 
    • ३० लाख से ज्यादा का लोन के लिए आप प्रॉपर्टी के कीमत के ८० फीसदी तक लोन ले सकते है। 
    • और ७५ लाख तक लोन के लोन के लिए आप आपके प्रॉपर्टी मूल्य के ७५ फीसदी तक लोन ले सकते है.
    • सैलरी प्रोफेशन के लिए लोन का टेन्योर ३० साल है जब की खुद का व्यवसाय होने पर २० साल का टेन्योर होगा। 
    ड ) मकान के पुनर्निर्माण हेतु लोन :
    • कम से कम लोन राशि १ लाख की है। 
    • जब आप ३० लाख का लोन लेंगे तो आप आपके प्रॉपर्टी के ९० फीसदी कीमत तक लोन ले सकते है। 
    • ३० लाख से ज्यादा का लोन के लिए आप प्रॉपर्टी के कीमत के ८० फीसदी तक लोन ले सकते है। 
    • और ७५ लाख तक लोन के लोन के लिए आप आपके प्रॉपर्टी मूल्य के ७५ फीसदी तक लोन ले सकते है.
    • सैलरी प्रोफेशन के लिए लोन का टेन्योर ३० साल है जब की खुद का व्यवसाय होने पर २० साल का टेन्योर होगा। 
    इ ) प्लाट खरीदने के हेतु लोन :
    • आप ऐसे समय आपके प्रॉपर्टी के ७५ फीसदी तक का लोन ले सकते है। 
    • लोन का टेन्योर १५ साल से ज्यादा नहीं हो सकता। 
    ई ) बैलेंस ट्रांसफर /बैंक टॉप अप हेतु लोन :
    • आप किसी अन्य वित्तीय संस्था के लोन को टॉप अप कर सकते है। 
    • सैलरी प्रोफेशनल के लिए टेन्योर ३० साल का है और व्यावसायिक के लिए २० साल। 

    २ अनिवासी भारतीयों के लिए LIC HFL लोन :


    LIC के निर्देश के अनुसार सिर्फ अनिवासी सैलरी प्रोफेशनल ही इस लोन को पात्र कोई अनिवासी भारतीय व्यवसाइक इस लोन को नहीं ले सकता। 

    अ )  नया मकान खरीदने हेतु लोन :
    • आपको कम से कम ५ लाख का लोन लेना होगा। 
    • जब आप ३० लाख का लोन लेंगे तो आप आपके प्रॉपर्टी के ९० फीसदी कीमत तक लोन ले सकते है। 
    • ३० लाख से ज्यादा का लोन के लिए आप प्रॉपर्टी के कीमत के ८० फीसदी तक लोन ले सकते है। 
    • और ७५ लाख तक लोन के लोन के लिए आप आपके प्रॉपर्टी मूल्य के ७५ फीसदी तक लोन ले सकते है.
    • प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन के लिए २० साल का लोन टेन्योर और बाकि लोगो के लिए १५ साल। 
    ब ) मकान के कंस्ट्रक्शन हेतु लोन :
    • आपको कम से कम ५ लाख का लोन लेना होगा। 
    • जब आप ३० लाख का लोन लेंगे तो आप आपके प्रॉपर्टी के ९० फीसदी कीमत तक लोन ले सकते है। 
    • ३० लाख से ज्यादा का लोन के लिए आप प्रॉपर्टी के कीमत के ८० फीसदी तक लोन ले सकते है। 
    • और ७५ लाख तक लोन के लोन के लिए आप आपके प्रॉपर्टी मूल्य के ७५ फीसदी तक लोन ले सकते है.
    • प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन के लिए २० साल का लोन टेन्योर और बाकि लोगो के लिए १५ साल। 
    क) मकान को बढ़ने के हेतु लोन :
    • आपको कम से कम ५ लाख का लोन लेना होगा। 
    • जब आप ३० लाख का लोन लेंगे तो आप आपके प्रॉपर्टी के ९० फीसदी कीमत तक लोन ले सकते है। 
    • ३० लाख से ज्यादा का लोन के लिए आप प्रॉपर्टी के कीमत के ८० फीसदी तक लोन ले सकते है। 
    • और ७५ लाख तक लोन के लोन के लिए आप आपके प्रॉपर्टी मूल्य के ७५ फीसदी तक लोन ले सकते है.
    • प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन के लिए २० साल का लोन टेन्योर और बाकि लोगो के लिए १५ साल। 
    ड ) मकान के पुनर्निर्माण हेतु लोन :
    • आपको कम से कम ५ लाख का लोन लेना होगा। 
    • जब आप ३० लाख का लोन लेंगे तो आप आपके प्रॉपर्टी के ९० फीसदी कीमत तक लोन ले सकते है। 
    • ३० लाख से ज्यादा का लोन के लिए आप प्रॉपर्टी के कीमत के ८० फीसदी तक लोन ले सकते है। 
    • और ७५ लाख तक लोन के लोन के लिए आप आपके प्रॉपर्टी मूल्य के ७५ फीसदी तक लोन ले सकते है.
    • प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन के लिए २० साल का लोन टेन्योर और बाकि लोगो के लिए १५ साल। 
    इ ) प्लाट खरीदने के हेतु लोन :
    • नया प्लाट खरीदने हेतु आपको कम से कम १ लाख का लोन लेना होगा। 
    • आप आपके प्रॉपर्टी के ७५ फीसदी कीमत तक लोन ले सकते है। 
    • प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन के लिए २० साल का लोन टेन्योर और बाकि लोगो के लिए १५ साल।

    ३) पेंशन भोगिओ के लिए LIC HFL होम लोन :


    अ) रिटायरमेंट लेने के पहले होम लोन :
    • अगर आपकी उम्र ५० साल या फिर उससे ज्यादा है और आपके पेंशन योजना चालू है तो आप इस होम लोन को लेने के लिए पात्र है। 
    • पेंशन धरकको के लिए अंडरटेकिंग लेटर देना होगा जिसमे रिटायरमेंट के बाद पेंशन इनकम पर निर्भर रहेगा। 
    • इस इस लोन का टेन्योर १५ साल या फिर पेंशनर के ७० साल तक का हो सकता है। 
    )  रिटायरमेंट के बाद होम लोन :
    • अगर रिटायरमेंट के बाद भी आपको पेंशन के जरिये अच्छी इनकम हो तो आप इस लोन के लिए पात्र है। 
    • इस तरह के लोन लिए वक़्त गारन्टियर होना जरुरी। 
    • लोन का टेन्योर पेंशन धारक के ७० साल के उम्र तक हो सकता है। 
    LIC हाउसिंग फाइनेंस होम लोन ब्याजदरे 
    • होम लोन की ब्याजदर हर महीने बदलती रहती है लेकिन LIC के मुताबिक उनकी होम लोन के ब्याजदर ८.४० से लेकर ८.५० फीसदी तक होते है। 
    • मौजूदा ब्याज दर के लिए आपको LIC HFL के शाखा मे जाना होगा। 

    इस लिंक पर जाकर करे ऑनलाइन आवेदन 

    LIC होम लोन का EMI समय पर ना भरने पर कितनी पेनल्टी देनी पड़ती है ?

    LIC होम लोन का EMI समय पर ना देने पर आपको आपके EMI राशि के २ फीसदी राशि पेनल्टी देनी  पड़ेगी। 

    LIC होम लोन के का बिमा कैसे कराये :

    आप आपके होम लोन के अगेनस्ट बिमा सुरक्षा ले सकते है और यह सुविधा LIC HFL के वेबसाइट पर उप्लाभ्दा है। 

    LIC HFL के EMI को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे :EMI कैलकुलेटर 
    LIC HFL लोन की पात्रता जानने के लिए यहाँ  क्लिक करे :लोन की पात्रता 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ