-->

Zeppay से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे ? और zebpay ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी

नमस्कार अगर आपको बिटकॉइन के बारे मे थोड़ी से भी जानकारी है तो आपको इसकी कीमत भी पता होगी फिलहाल बिटकॉइन भारत मे बैन है लेकिन निश्चित तौर पर ऐसा समय आएगा जब बिटकॉइन का बैन हट जाएग लेकिन अगर आप उस समय बिटकॉइन लेने की सोचेंगे तो बिटकॉइन की करोड़ के आसपास होगी। ऐसे बोहोत सारे लोग है जॉनने कम बिटकॉइन लेकर कुछ समय बाद बेच दिए और उनको लाखो का फायदा हुआ। क्या आप जानते है जैसे जैसे शेयर बाजार का एक्सचेंज होता है और ट्रेडिंग की जाती है ठीक उसी प्रकार बिटकॉइन एक्सचेंज और ट्रेडिंग होती है और आप रूपया मे बिटकॉइन खरीद कर अच्छे कीमत पर बेच सकते है और फिर से आपके पैसे आपके करंसी मे कन्वर्ट करके आपके बैंक खाते मे जमा कर सकते है।



क्या आपको इस तरह बिटकॉइन मे निवेश करना है इस पोस्ट मे आपको zebbay जो एक एप्लीकेशन है उसके द्वारा बिटकॉइन मे ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाने है इसकी जानकरी दूंगा। तो चलिए ट्रीटमेंट शुरू करते है आपके अपने फाइनेंस के डॉक्टर के साथ। 


    Zebpay इस्तेमाल करने के पहले इन बातो को जाने:

    • Zebpay पर RBI या फिर भारत सरकार का कोई कण्ट्रोल या फिर रेगुलेशन नहीं है। 
    • ZEBPAY की शुरवात ओक्टोबेर २०१४ से हुई। 
    • Zebpay का इस्तेमाल आपको खुद के रिस्क पर करना होगा। 
    • Zebpay असल मे बिटकॉइन का ट्रेड करती है। और पूरी तरह लीगल तरीके से काम करती है। 
    • लेकिन अगर आपको उसमे लोस्स या फिर अन्य कुछ समस्या आती है तो आप उनके मे केस नहीं कर सकते। 

    Zebpay मे खाता खोलने की जानकारि:

    आप zebbay की मदत से बिटकॉइन एक्सचेंज मे ट्रेडिंग कर सकते है उसके लिए आपको इसमे खाता खोलना होगा। 

    • सबसे पहले आपको zebpay एप्लीकेशन को गूगल प्ले मे जाकर डाउनलोड करना है। 
    • उसके बाद खुद का मोबाइल नंबर डालकर वेरिफीय पर क्लिक करे। 

    • आपको १ OTP मिलेगा उसे डालकर आपको मोबाइल नंबर वेरिफीय करना है। 
    • आप खुद की जानकरी डालने के बजाये फेसबुक या फिर गूगल से खाते को कनेक्ट कर सकते है। 
    • आपको खाते की सुरक्षा के लिए एक ४ नंबर का कोड रखना होगा। 
    • इसके बाद ट्रेडिंग करने के लिए और फण्ड ऐड करने के लिए आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने होंगे। 
    • सबसे पहले मेल आयडी डालकर  उसे वेरफिये करना है। 

    • उसके बाद आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालकर उसके फोटो अपलोड करने है। 
    • आपको पैसे ऐड करने के लिए और निकलने के लिए बैंक खाते की जानकारी दर्जा करनी होगी। 
    • ZEBPAY की तरफ से सब जानकारी चेक करने के बाद आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा। 

    Zebpay का ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    • Zebpay मे बिटकॉइन ट्रेडिंग करने के लिए  उनके वेबसाइट पर जाकर लोग इन कर सकते है और ट्रेड कर सकते है। इसके आलावा मोबाइल एप्लीकेशन कि सुविधा भी है। 
    • ZEBPAY ट्रेडिंग प्लेटफार्म से ट्रेड करने काफी आसान और फ़ास्ट है। 
    • बिटकॉइन मे ट्रेड करने के लिए आपको सबसे पहले आपके बैंक खाते से बिटकॉइन वॉलेट मे पैसे जमा करने होंगे। 
    • zebpay वॉलेट मे पैसे डालने के लिए जेबपे आपको उनका बैंक खाता नंबर और सभी जानकरी देती है आपको वह पर पैसे ट्रासंफर करने है १ दिन मे पैसे आपके वॉलेट मे जमा हो जाते है ,
    • इसके आप UPI नेट बैंकिंग के जरिये १ घंटे मे तुरंत पैसे जमा कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है। 
    • पैसे डिपाजिट करने के बाद आपको बिटकॉइन खरीदने है आप जितनी राशि के बिटकॉइन खरीदने है वो राशि डालनी है और BUY पर क्लिक कर देना है। 

    • उसके बाद उतने बिटकॉइन आपके खाते मे जमा हो जायेगे 
    • उसके बाद अगर आपके बिटकॉइन होल्डिंग प्रॉफिट मे आ जाती है तो फिर सेल राशि डालकर सेल पर क्लिक करना है। 
    • सेल करने के बाद आपके पैसे ZEBPAY वॉलेट मे आ जाते है। 
    • आपका बैंक खाता लिंक होता है तो उसके तुरंत बाद आप पैसे निकल सकते है। 

    Zebpay बिटकॉइन ट्रेडिंग शुल्क :


    • आपको बैंक खाता डिपाजिट पर कोई शुल्क नहीं देना होता है। 
    • पैसे निकलने पर भी कोई भी अतरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। 
    • इसके आलावा तुरंत डिपाजिट भी फ्री है। 
    • बिटकॉइन ट्रेडिंग पर आपको आपके ट्रेडिंग फण्ड पर ०.४ प्रतिशत का शुक देना होता है। 
    • बिटकॉइन वॉलेट पर आपको ०.०००१ BTC हर महीना शुल्क देना पड़ता है। 


    मेरी राय :

    • जैसे हर चीज के फायदे होते है वैसे नुकसान भी होते है 
    • zebpay के द्वारा बिटकॉइन पर ट्रेड करना बोहोत रिस्की है इसमे आपके सारे पैसे दुब सकते  है। 
    • लोन लेकर या दुसरो से पैसे लेकर इसमे ट्रेडिंग न करे 
    • छोटी राशि से शुरवात कभी भी बड़ी राशि नहीं निवेश करनी चाहिए। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ