-->

अटल पेंशन योजना के तहत खाता ऑनलाइन और ऑफलाइन खता कैसे खोले पूरी जानकारी

अटल पेंशन के बारे मे मैंने आपको विस्तार से पिछले आर्टिकल मे बताया है। लेकिन बोहोत सारे लोगो को पता नहीं है की आखिर अटल पेंशन मे खाता कैसे खोले?अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जिसके लेने से आप आपका रिटायरमेंट का भविष्य सुरक्षित कर सकते है। और आप इस योजना को किसी भी बैंक के जरिये शुरू बस आपको इसके लिए एक बैंक खाता होना जरुरी है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खाता खोल सकते है। चलिए जानते है विस्तार से।




    अटल पेंशन योजना मे ऑफलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया :


    • अटल पेंशन योजना मे ऑफलाइन आवेदन करना काफी आसान है। 
    • आपको APY आवेदन फॉर्म को आप जिस बैंक मे खाता खोलना चाहते वह सबमिट करना है। 
    • आपको फॉर्म के साथ आपको बैंक खाता संख्या ,मोबाइल नंबर और आधार नंबर देना होगा। 
    • खाता खोलते वक़्त तोजना का पहला योगदान तुरंत आपके बैंक खाते से काट लिया जायेगा। 
    • बैंक आपको एक रेफरेन्स नंबर देगी जिसे PRAN नंबर कार्ड कहा जाता है। 
    • उसके बाद हर महीने जरुरी योगदान आपके बैंक खाते से ४० साल पुरे होने तक काटा जायेगा। 
    • आप अटल पेंशन योजना का फॉर्म को निचे की लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 

    अटल पेंशन योजना फॉर्म को भरने की प्रोसेस :

    अटल पेंशन योजना का फॉर्म मे आपको जरुरी की सब जानकारी भरनी पड़ती है.
    • सबसे पहले ही आपको बैंक खाते  की जानकारी जइसे बैंक खाता संख्या ,बैंक का नाम ,बैंक ब्रांच कोड आई की जानकारी भरनी है। 
    • उसके बाद आपको खुद की जानकारी जैसे की आपका पूरा नाम ,आपकी जन्मतिथि ,आपका मेल आय दी ,मोबाइल नंबर ,नॉमिनी का नाम ,नॉमिनी के आधार कार्ड का नंबर आदि जानकारी भरनी है। 
    • उसके बाद आपको कितने की पेंशन राशि के लिए खाता खोलना है उसकी जानकारी देनी है जैसे की आप १ हजार ,२ हजार ,३ हजार ,४ हजार ,५ हजार तक के पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है। 
    • उसके बाद अगर आपके बच्चे को नॉमिनी करना है तो आप उनका नाम दे सकते है। उसकी पूरी जानकारी देनी होगी। 
    • आपको इसके लिए उस बैंक मे खाता होना जरुरी है। 
    • आखिर मे आपको APY फॉर्म पर हस्ताक्षर करना है। 
    • प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका APY खाता चालू हो जायेगा। 


    APY मे ऑनलाइन आवदेन करने की प्रक्रिया 

    • इससे पहले आप NSDL की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते थे लेकिन फिलहाल यह सुविधा उप्लाभ्दा नहीं है जैसे ही सुविधा शामिल की जाएगी इसकी जानकरी मे इस इस आर्टिकल द्वारा आपको दूंगा। 
    • लेकिन SBI जैसी सरकारी बैंकए आपको ऑनलाइन आवेदन का विकल्प प्रदान करती है। 
    • अगर आपका बैंक खाता SBI मे है और आपका नेट बैंकिंग भी चालू है तो आप SBI के माधयम से ऑनलाइन APY खाता खोल सकते है 

    SBI के जरिये ऑनलाइन APY खाता खोलने की प्रोसेस :

    • अगर आपका बैंक खाता SBI मे है तो आप नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन खाता खोल सकते है लेकिन आपको इस फॉर्म का प्रिंट निकलकर उसपर हस्ताक्ष्रा करके बैंक मे उसकी कॉपी देना अनिवार्य तब ही आपका APY खाता पूरी तरह से चालू हो जायेगा। 
    • सबसे पहले आपको SBI नेटबैंकिंग मे लोग इन करना है 
    • इ सर्विसेज के विकल्प के निचे आपको और विकल्प दिखाई देंगे वह पर सोशल सिक्योरिटी स्कीम का विकल्प चुनना है। 
    • क्लिक करने के बाद आपको सभी योजवानो की लिस्ट दिखाई देगी जैसे सरकार ने अलग अलग बिमा योजना की शुरवात की है  ,आपको ATAL PENSION YOJNA का विकल्प चुनना है। 
    • सबमिट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको APY योजना का फॉर्म भरना है। 
    • इस फॉर्म को आपको पूरा भरना है और सभी जरुरी जानकारी डालनी है। (यहाँ पर कुछ जानकारी आपके बैंक खाते सीधी भरी जाती है )
    • उसके बाद आपको इस फॉर्म की प्रिंट निकालनी है  और आपके SBI शाखा मे सबमिट करना है। 
    • खाते का वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका पहला योगदान काट लिया जायेगा। 
    • उसके बाद बैंक आपको PRAN नंबर और पासवर्ड मिलेगा जिसके इस्तेमाल से आप आपके APY खाते को असेस्स कर सकते है। 

    PRAN  और पासवर्ड द्वारा आप APY खाते के स्टेटमेंट देख सकते है। 


    • बैंक द्वारा रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद बैंक आपको PRAN और पासवर्ड देगी। 
    • आप इस PRAN नंबर से NSDL के वेबसाइट पर जाकर लोग इन कर सकते है। (NSDL APY PRAN लोग इन वेबसाइट )
    • आप इस लिंक पर लजाकर आपके PRAN नंबर और बैंक खाता संख्या से लोग इन कर सकते है और आपके खाते के विवरण पेंशन राशि जमा राशि आदि सभी की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 


    APY पेंशन योजना के सबसे अच्छी रिटायरमेंट प्लानिंग योजना है जिसमे बोहोत कम निवेश मे आप आपके बुढ़ापे के जीवन के लिए पैसे का इंतजाम कर सकते है। 
    इन सभी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन मे कुछ सवाल हो तो आप कँनेट करके बता सकते है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ