-->

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना २०२० की पूरी जानकारी

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना जिसके तहत आप छोटे और लघु व्यवसाय को अपने व्यसाय बढ़ाने के लिए लोन दिया जाता है। ये योजना आप पुरे भारत भर मे कही से भी ले सकते है। इस  योजना से आप १० लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है। और खुद के व्यवसाय को  आगे बढ़ा सकते है।



मुद्रा लोन योजना क्या है ?(What Is Mudra Loan Scheme)

  • मुद्रा लोन योजना का प्रमुख उद्देश्य  छोटे बड़े बिज़नेस को आर्थिक सहायता देना है। 
  • मुद्रा का मतलब MUDRA (Micro Units Devolpment And Refinance Agency Limited )
  • लेकिन सब लोग इसे प्रधान मंत्री मुद्रा योजना का नाम से जानते है। 
  • आप इस योजना के तहत १० लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है। 
  • इसके लिए आपको सिर्फ बैंक मे आवेदन करना है। 
  • इसकी सबसे बड़ी बात आपको इसके लिए कुछ गिरवी रखना नहीं पड़ता है। 

मुद्रा लोन योजना के फायदे :(Benifits Of Mudra Loan Scheme)

  • ये एक सरकार की तरफ से चलाई गयी योजना होने के कारन आपके व्यवसाय के लिए आवशयक लोन मिलना बाकि साधारण लोन से आसान है। 
  • आपको लोन लेने के लिए किसी सिक्योरिटी की जरुरत नहीं पड़ती और कुछ गिरवी भी नहीं रखना पड़ता। 
  • आपको लोन तो बैंक से मिलता है लेकिन लोन की जबाबदारी भारत सरकार लेता है। 
  • नया व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ऐसे लोन से काफी फायदा हो सकता है। 
  • आप इस लोन से आपके बिज़नेस को बढ़ा सकते है और अच्छा बना सकते है। 
  • आप शहर मे और ग्रामीण भाग मे भी इस योजना का लोन ले सकते है। 
  • इस योजना मे महिलओ उद्योजक के लिए प्राथमिकता दी जाती है। 
  • आपको लोन वापिस करने के लिए ७ साल तक का समय मिलता है। 
  • आप टर्म लोन के आलावा ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी ,कॅश क्रेडिट फैसिलिटी मुद्रा कार्ड का भी लाभ ले सकते है। 

मुद्रा लोन योजना की विशेष बातें :(Features Of Mudra Loan Scheme)

  • इस योजना के ३ प्रकार है  (Shishu ,KishorAnd Tarun)
         १ शिशु लोन :नयी बिज़नेस शुरू करने वाले लोगो को इस प्रकार का लोन दिया जाता है जिसमे आप ५०                   हजार तक का लोन दिया जाता है। (सरकार ने अब शिशु लोन लेने वालो के ब्याज मे 2 फीसदी छूट देने               का एलान किया है।)
         २  किशोर लोन :अगर आपने व्यवसाय शुरू किया है और लेकिन अभी तक पूरी तरह कार्यक्षम नहीं है इस               कार्यक्षम   बनाने के लिए आपको ५० हजार से लेकर ५ लाख तक का लोन मिल मिल जाता है। 
         ३  तरुण लोन :आपके व्यापर अच्छी तरह चालू होने के बाद उसे और बढ़ाने के लिए आपको ५ लाख से                 १० लाख का लोन मिल सकता है। 
  • आपके व्यवसाय के एसेट के ऊपर आपके लोन का टेन्योर निश्चित किया जाता है लेकिन आप इसे बढ़ा भी सकते है। ज्यादा से ज्यादा ७ सालो का टेन्योर आपको मिलता है। 
  • शिशु लोन को वापिस करने के लिए आपको ५ साल का समय मिलता है। 
  • मुद्रा लोन का कोई निश्चित ब्याजदर नहीं है और बैंक निश्चित करती है की कितना ब्याज लेना है। आप बैंक की वेबसाइट पर या फिर उनकी शाखा मे जाकर ब्याजदर की जानकारी देख सकते है। 
  • आपको लोन मे १८ महीनो तक का मोरटोरियएम समय भी मिल सकता है। 

इन क्षेत्रो को व्यसायिक ही मुद्रा लोन योजना ले सकते है। (Sectors Eligible For Mudra Loan )

  • अगर आपका व्यसाय ट्रासंपोर्ट का है तो आप आपके व्यसाय के मदत के लिए वहां खरीद कर सकते है जैसे की रिक्शा खरीदना ,माल को ट्रासंपोर्ट करने के लिए गाड़ी खरीदना ,टैक्सी लेना इस तरह के काम केव लिए लोन ले सकते है। 
  • अगर आप कोई प्रोफेशनल सेवा देते है तो उसके लिए आप लोन ले सकते है जैसे की हेयर कटींग सलून ,बीच पार्लर ,मेडिसिन शॉप ,टेलर शॉप ,इस तरह के व्यसाय के लिए मशीनरी और उपकरण खरीद सकते है। 
  • अगर आपका व्यसाय किसी फ़ूड प्रोडक्ट्स या फिर पैकिंग  प्रोडक्ट्स का है तो भी आप लोन ले सकते है इसमे मिठाई का दुकान  आइस क्रीम बनाने के बिज़नेस ,पापड़ बनाने का व्ययसाय ,वेफर्स पैकिंग सेवा। 
  • आप एग्रो प्रोसेसिंग ,पोल्ट्री फ्रेम ,लाइव स्टॉक ,मधुमक्षिका पालन जैसे खेती से सम्बंधित योजनवाओ के लिए भी मुद्रा लोन ले सकते है। 
  • कापड उद्योग से सम्बंधित छोटे उद्योगों के लिए भी आप लोन ले सकते है। 
  • व्यापारी ,दुकानदार ,सेवा देने वाले बिज़नेस ,इस तरह के उद्योग भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 

मुद्रा लोन लेने के लिए जरुरी पात्रता :(Eligibility For Mudra Loan)

  • मुद्रा लोन लेने के लिए आप भारतीय व्यसायिक नागरिक होना जरुरी। 
  •  आपका लोन लेने का उद्देश्य बिज़नेस से सम्बंधित होना चाहिए। 
  • आपको ज्यादा से ज्यादा १० लाख तक का लोन मिल सकता है। 
  • कोई एक आदमी नया बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन ले सकता है। 

मुद्रा लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज :(Documents For Mudra Loan)

  • मुद्रा लोन लेने के लिए आपका उद्देश्य व्ययसाय से जुड़ा होगा तो आपको व्यवसाय से जुड़े दस्तावेज सबमिट करने पड़ेंगे। 
  • इसके आलावा आपके लोन के प्रकार आपके आपके जरुरी दस्तवेज कम और ज्यादा होंगे। 
  • आय डी प्रूफ के लिए आप वोटर आय डी कार्ड ,पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,पासपोर्ट ,ड्राइविंग लैसंस ,इन सभी मे से एक दस्तावेज सबमिट करना होगा। 
  • एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड ,वोटर आय डी ,टेलीफोन बिल ,बिजली बिल मे से दस्तावेज सबमिट करना होगा। 
  • आपके व्यवसाय के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ,और आपके व्यसाय से सम्बंधित  अन्य सभी दस्तावेज आपको सबमिट करने पड़ेंगे। 
  • जब की  SC /ST के लोगो को ज्यादा प्राधान्य दिया जाता है आपको जाती का प्रमाणपत्र भी सबमिट करना पड़ेगा। 
  • आपके व्यसाय के बैंक खाते के का विवरण आपको सबमिट करना पड़ेगा। 
  • व्यवसाय के सभी प्रमोटर्स ,मालक के फोटो पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ्स ,
  • आपके बिज़नेस के जुडी जानकारी आपको बैंक को देनी होगी और उनको बताना होगा की कैसे आपका बिज़नेस फायदेमंद है इसके लिए आप प्रोजेक्ट रिपोर्ट सबमिट कर सकते है। 
  • ज्यादा की लोन राशि के लिए आपको ITR और बॅलन्स शीट भी सबमिट करनी पड़ेगी इसके अलाव पिछले साल का सेल्स रिपोर्ट भी लग सकता है। 
  •  आपके व्यसाय के के पार्टनरशिप शिप दीड दस्तावेज ,मेमोरंडम आर्टिकल्स एसोसिएशन दस्तऐवज जरुरी है। आपको लोन लेने के लिए एक गारण्टी आदमी की जरुरत पड़ सकती है 
  • अगर गारण्टिएर नहीं है तो आपको आपका खुद का इनकम स्टेटमेंट देना पड़ेगा। 
  • लोन लेते वक़्त आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाइये अगर आपने पहले लोन लिया है और उसे समय पर वापिस नहीं किया तो आपको लोन मिलना मुशील हो सकता है। 
  • लेकिन मुद्रा योजना नए व्यसाय को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है इसके कारन लोन मिलना बोहोत आसान है। 

मुद्रा योजना की मुद्रा कार्ड सेवा :(Mudra Card )


सौजन्य :Rupay 

  • मुद्रा योजना के तहत आप टर्म लोन के आलावा ओवरड्राफ्ट और कॅश क्रेडिट सेवा का भी लाभ उठा सकते है। 
  • कॅश क्रेडिट सेवा के अंतर्गत आप मुद्रा कार्ड को ले सकते है 
  • मुद्रा कार्ड एक क्रेडिट कार्ड जैसा इस्तेमाल कर सकते है। आप सिद्ध कॅश निकल सकते है और बाद मे सिमित ब्याजदर के साथ वापिस कर सकते है। 


मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया :(Mudra Loan Online Application Process)


आप मुद्रा लोन के वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते है और सीधे बैंक के जरिये भी आवेदन कर सकते है। 

१ मुद्रा मित्र वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :


  • सबसे पहले आपको मुद्रा मित्र वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना पड़ेगा। (मुद्रा मित्र वेबसाइट )
  • वह पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे आपको लोन की राशि पूरा नाम पता ,व्यसाय का पता। लोन का प्रकार इन सब की जानकरी देनी है। 
  • रेजिस्टेशन पूरा होने के बाद आपका लोग इन आय दी और पासवर्ड आपके मेल आय दी पर भेजा जायेगा। उसके इस्तेमाल से आपको लोग इन करना है। 
  • लोग इन करने के बाद आपको आपके व्यसाय के जुडी जानकारी भरनी है। 
  • आपको आपके बिज़नेस पार्टनर के नाम उनका व्यसाय आदि की जानकारी देनी है। 
  • उसके बाद आपके व्ययसाय से जुड़े बैंक खाते की जानकारी आपको पूछी जाएगी। 
  • अगले स्टेप मे आपके व्यसाय के कैपिटल ,पिछले साल का सेल्स ,और प्रॉफिट की जानकारी देनी है। 
  • उसके बाद आपके व्यसाय से जुड़े सभी जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है। 
  • आखिरी स्टेप मे आपको जिस बैंक से मुद्रा लोन लेना है उसे चुनना है। 
  • आपके एप्लीकेशन बैंक के पास जायेगा और बैंक आपके फॉर्म को जांचकर अगला फैसला लेगी और अप्प्रोवे होने के बाद अगली प्रोसेस बैंक मे की जाएगी। 
  • अगर आपको और कुछ जानकरी की जरुरत है तो आप मुद्रा मित्र के वेबसाइट पर देख सकते है इसके आलावा आप १८०० १८० १११ इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

२  मुद्रा लोन के लिए सीधे बैंक से करे आवेदन :(Application Via Bank)

  • आप जरुरी दस्तावेजों के साथ सीधे बैंक के नजदीकी शाखा मे जाकर भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • आप बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर फॉर्म भरकर मुद्रा लोन के लिए सीधे आवेदन कर सकते है। 

मुद्रा लोन योजना से जुडी अन्य किसी जानकारी के लिए आप निचे कमेंट करके बता सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ