-->

महिला व्यसायिक को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी उद्योगिनी योजना यहाँ जाने पूरी जानकरी

महिला उद्योजक को बढ़ावा देने के लिए महिला विकास निगम की तरफ से इस  उद्योगिनी योजना की शुरवात की गयी। इस योजना मे ग्रामीण भाग और विकसनशील शहरी भाग के महिला उद्योजक को जरुरी लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत बैंक और आर्थिक सेवा प्रदान करने वित्तीय संस्थये लोन देती है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और छोटे छोटे व्यसायो को बढ़ावा देना है।

फोटो सौजन्य :Investment Pedia 


उद्योगिनी लोन योजना की विशेष बातें :


  • इस योजना की सबसे बड़ी खासियत आप महिला उद्योजक इस योजना के तहत कम ब्याजदर अनुसूचित जाती वर्ग।अपंग महिलवाओ के लिए  के लिए जीरो ब्याजदर से लोन ले सकते है। 
  • आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 
  • आप इस योजना के तहत ३ लाख तक का लोन ले सकते है। 
  • इस योजना के तहत सिर्फ लोन ही नहीं बल्कि आपके व्ययसाय को अच्छे तरह से चलने के  लिए आपको ट्रेनिंग भी दी जाती है जिससे आप व्ययसाय को अच्छे तरह आगे बढ़ा सके। 
  • उद्योगिनी  लोन  योजना मे आपको ३० फीसदी की सरकारी सब्सिडी भी मिलती है। 
  • उद्योगिनी योजना का तहत लोन लेने की प्रक्रिया को आसान और सहज रक्खा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलवाओ को इसका लाभ मिल सके.
  • लोन लेने के लिए कोई सम्पति गिरवी  रखनी नहीं पड़ती। 
  • लोन पर जीरो प्रोसेसिंग शुल्क शामिल। 


उद्योगिनी योजना के ब्याजदर :

  • हर एक बैंक और वित्तीय संस्था के ब्याजदर इस योजना के लिए अलग  है। 
  • लेकिन आम तौर पर इस योजना का ब्यादार १० से ११ फीसदी के आसपास होता है। 
  • अपंग और अलग जाती के लोगो के लिए कम ब्याज देना पड़ता है। 


उद्योगिनी योजना द्वारा लोन लेने के लिए पात्रता :

  • सिर्फ महिला उद्योजक ही इस योजना के तहत लोन लेने के लिए पात्र है। 
  • महिला उद्योजक की उम्र १८ से ५५ के बिच मे होनी चाहिए। 
  • लोन लेने वाले व्यक्ति के परिवार की इनकम १ लाख ५० हजार से कम होनी चाहिए। 
  • अनुसचुत जाती वर्ग के और शारीरक रूप से दुर्बल ,विधवा महीवालो के लिए इनकम विकल्प शामिल नहीं। 

उद्योगिनी योजना लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज :

  • आपको आय दी प्रूफ के लिए आधार कार्ड ,राशन कार्ड और BPL कार्ड देना होगा। 
  • इनकम के जानकरी के लिए इनकम सर्टिफिकेट ,जन्मा प्रमाणपत्र और जात का प्रमाण पत्र भी देना होगा। 
  • बैंक खाता पासबुक 
  • पूरा भरा हुआ उद्योगिनी आवेदन फॉर्म 
  • पासपोर्ट साइज फोटो। 


उद्योगिनी योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • उद्योगिनी योजना द्वारा लोन ज्यादातर कर्नाटक राज्य मे दिए जाते है। 
  • आप कर्णाटक राज्य महिला विकास निगम के पास आवेदन कर सकते है। 
  • कई निजी और सरकारी बैंक इस योजना के तहत लोन देती है। 
  • आप सारस्वत बैंक से इस लिंक पर जाकर लोन के लिए आवेदन दे सकते है (सारस्वत बैंक उद्योगिनी स्कीम )
  • आप इस लिंक पर जाकर पंजाब एंड सिंध बैंक से उद्योगिनी लोन की जानकारी जान सकते है (पंजाब एंड सिंध उद्योगिनी योजना )
  • उद्योगिनी लोन आप्लिकेशन फॉर्म यहाँ से करे डाउनलोड। (पंजाब एंड सिंध उद्योगिनी योजना  आवेदन फॉर्म )
  • आप बैंक के शाखा मे जाकर भरे हुए फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज सबमिट कर सकते है। 
  • सभी प्रोसेस पूरी होने पर आपको ७ दिन मे लोन मिल जायेगा। 
आप ८८ तरह के छोटे व्यसायो के लिए इस योजना के तहत लोन ले सकते है। 
योजना के बारे मे कुछ सवाल हो तो आप कमेंट मे लिख कर पूछ सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ