-->

किसानो के लिए कृषि मंत्रालय की एक और पहल लांच किया कृषि रथ एप्लीकेशन

Last Updated :09:55 AM

सौजन्य :किसान रथ अप्प गूगल प्ले स्टोर 
मुंबई :कोरोना महामारी के चलते देश मे लॉक डाउन को ३ मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे मे सब कारोबार बंद है लेकिन भारत किसान नहीं रुक सकता देश को बने रहने के लोए किसान का चलना जरुरी है इसके लिए भारत सरकार की और से किसान का काम आसान बनाने की कोशिशे की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को कृषि मंतरलय के तरफ से आज कृषि रथ एप्लीकेशन को लांच किया गया। कृषि विकास मंत्री नरेंद्र सिंह ओमर जी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये लांच की तस्वीर शेयर की। आप इस एप्लीकेशन को गूगल पप्ले स्टोर के जरिये डाउनलोड कर सकते है। 


किसान रथ एप्लीकेशन की विशेष बातें :

  • इस एप्लीकेशन को किसान की के तैयार उपज को आसानी से बाजार तक पहुंचने के मदत के लिए बनाया गया है। 
  • इस अप्प के जरिये किसानों को खुद के उपज को बेचने के बाद ३ दिन के अंदर पैसे दिए जायेंगे इससे पहले १ महीना का समय ;लगता था। 
  • कृषि मंत्रालय के मुताबिक पुरे देश मे इस एप्लीकेशन के जरिये ५ लाख २० हजार ट्रेक्टर को जोड़ा गया है। 
  • इस एप्लीकेशन के जरिये किसान के उपज को ट्रांसपोर्ट करने मे मदत मिलेगी। 
  • इससे पुरे देश मे कृषि उअपज को पहुंचने मे आसानी होगी। 
  • जैसे इस समय किसानो की फैसले मार्किट मे लाने के लिए तैयार है ऐसे मे फसलों के बर्बाद होने को रोक सकता है ये किसान रथ एप्लीकेशन। 
  • सरकार किसानो को और राहत देने के लिए जरुरी हर उपाय को आजमाँ रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ