-->

आधार कार्ड से जुडी सभी समस्या का हल कीजिये घर बैठे जानिए M-Aadhar की सभी खासियत के बारे मे

Last Updated :1 :02 PM 



आधार कार्ड भारत मे एक सबसे जरुरी दस्तावेज मे से एक माना जाता है और इसे अपडेट रखना अनिवार्य है क्यों की क्यों की एक अपडेटेड आधार कार्ड के नहीं होने पर आपको बोहोत सारे जरुरी काम अटक सकते है। अब सवाल है आधार कार्ड के जरुरी अपडेट कैसे पुरे करे। लोगो को आधार से जुडी समस्या को हल करने के लिए कॉमन सर्विस सेण्टर जाना पड़ता है। और उसेक बाद १ से हफ्ते बादा आधार कार्ड का जरुरी बदलाव पूरा हो जाता है जिसमे काफी समय लग जाता है। सरकार ने इसके बारे मे सोचकर आधार कार्ड वेब पोर्टल निकली है जिसके उपयोग से आप आधार कार्ड के जरुरी बदलाव ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है। और इसी के तहत इसे और आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने मोबाइल एप्लीकेशन सेवा लांच की ताकि। इस सेवा को और आसान बनाकर ज्यादा स ज्यादा लोगो तक पहुंचाया जा सके। तो चलिए जानते है M-आधार ;मोबाइल एप्लीकेशन की खास सुविधा के बारे मे।

यहाँ से डाउनलोड करे m-आधार एप्लीकेशन। 

M-Aadhar मोबाइल अप्लीकेशन की विशेष बातें :


  • यह एप्लीकेशन देश के सभी भाषा मे उप्लाभ्दा है इस एप्लीकेशन मे इंग्लिश के आलावा १२ अन्य भाषा शामिल है जिससे किसी भी व्यक्ति को इसे इस्तेमाल करने मे आसानी होती है। लेकिन आपको इस एप्लीकेशन मे जानकारी इंग्लिश मे भरनी पड़ती है। 
  • आपको इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल के लिए आपके आधार नंबर के जरिये प्रोफाइल सेटअप करना पड़ेगा। 
  • आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद खुद के आधार कार्ड की पड़फ़ डाउनलोड कर सकते है। 

  • डुप्लीकेट आधार कार्ड रिक्वेस्ट कर सकते है आधार कार्ड को रीप्रिंट कर सकते है। 
  •  आधार कार्ड का पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। 
  • Ekyc QR डाउनलोड कर सकते है। 
  • आधार नंबर वेरिफिवशं कर सकते है ,ईमेल आयडी भी वेरिफिकेशन कर सकते है। 
  • एड्रेस वेलिडेशन लेटर रिक्वेस्ट कर सकते है। 
  • MY आधार सेक्शन के जरिये आपको सभी सेवा के लिए १ ही बार आधार नंबर दर्जा करना पड़ेगा। 
  • इस अप्प के जरिये आधार कार्ड को लॉक और लॉक कर सकते है। 
  • बायोमेट्रिक लॉकिंग आप आपके बिओमेट्रिक डाटा को सुरक्षित रख सकते है। 
  • TOTP पासवर्ड बना सकते है जिसके इस्तेमाल आप OTP जैसा निर्धारित समय के लिए कर सकते है। 
  • आधार कार्ड अपडेट करने के बाद आप अपडेटेड आधार कार्ड देख सकते है। 
  • आप एक ही एप्लीकेशन मे ३ लोगो के आधार कार्ड प्रोफिलर बना सकते है। 

  • नेटवर्क नहीं होने पर भी आप SMS के द्वारे आधार सुविधा का लाभ ले सकते है। 
  • आपके पास के आधार केंद्र ट्रैक कर सकते है। 


M आधार एप्लीकेशन को सेटअप करने की प्रोसेस :

  • सबसे पहले आपको पासवर्ड बनाना पड़ेगा जो की आप आपके नाम के पहले ४ अक्षर @ नंबर ऐसा रख सकते है मतलब Abc@121
  • उसके बाद आधार कार्ड के नंबर डालना है। 
  • आपको आपके रेगिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा उसे डालकर सबमिट कर देना है। 
  • OTP डालने के बाद आपकी प्रोफाइल सेटअप हो जाएगी और आप सभी सेवाएं इस्तेमाल कर सकते है।  

आप इस सेवा के जरिये आपका आधार कार्ड गुम हो जाने पर भी कभी भी नया डाउनलोड कर सकते है। और मोबाइल मे होने के कारन घर पर भूलने पर भी आप इस डिजिटल आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ