-->

NSC नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट क्या है और कैसे करे निवेश जानिए पूरी जानकारी

NSC मतलब नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट राष्ट्रीय बचत पत्र पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी की गयी बचत योजना है इसकी खासियत ये है की आपको इसमे सबसे अच्छा ब्याजदर मिलता है ।जो आपको बैंको द्वारा नहीं मिलती । और साधारण फिक्स्ड डिपाजिट के सामने NSC सबसे सबसे बढ़िया विक्लप होता है ।आपको इसमे टैक्स मैं छूट भी मिलती है ।तो चलिए जानते है कैसे करते है NSC मैं निवेश और क्या है इसके फायदे ।


    क्या है NSC :)National Saving Certificate)

    • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गयी एक स्माल सेविंग योजना है ।ी
    • इसके लिए आपको सेविंग सर्टिफिकेट को खरीदना पड़ता है जो ५०० से लेकर १० हजार के मूल्य तक होते है ।
    • इस सर्टिफिकेट का समय ५ साल तक होता है और ५ साल बाद आपको इन सर्टिफिकेट की राशि और उसपर मिलने वाला ब्याज आपको मिल जाता है ।
    • आप ब्याज का दर देखकर ५ साल बाद मिलने वाली कुल राशि का अंदाज़ा लगा सकते है ।

    NSC के फायदे :(Benifits Of NSC)

    • NSC मैं आप पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से खरीद सकते है ।
    • आप NSC मैं कम से कम १०० रुपये से निवेश की शुरवात कर सकते है ।
    • आप इससे ज्यादा राशि भी  निवेश कर सकते है इसके लिए कोई सिमित मर्यादा नहीं 
    • बैंको के मुकाबले पोस्ट ऑफिस के हर एक गांव मैं है और पोस्ट ओफ्फिसो मैं कोर बैंकिग सुविधा चालू हो गयी है पुरे देश भर मैं कही से भी लोग इस योजना मैं हिस्सा ले सकते है ।
    • १ अप्रैल २०२० से NSC पर ७।१ फीसदी का ब्याज मिलता है 
    • बैंको के FD मैं ज्यादा से ज्यादा ५ से ६ फीसदी का ब्याज मिलता है 
    • NSC के ब्याजदर हर ३ महीने मैं बदलते है ।
    • लेकिन आप जिस ब्याजदर  पर इस योजना मैं निवेश करेंगे उसी ब्याजदर से आपको ५ साल तक ब्याज मिलेगा 
    • अगर आपने इस योजना मै १ हजार निवेश किये तो आपको ५ साल बाद आपको १३५५ रुपये आपको मिलेंगे ।
    • लेकिन आपको इससे ज्यादा फायदा हो सकता है क्यों की आपकी जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज ६ महीने बाद आपके मूल राशि मै जुड़ जाता है और उस राशि पर आपको ब्याज मिलता है मतलब १००० की राशि पर आपको ६ महीने का ब्याज ३६ रुपये जमा होकर आपको आपको उसके बाद १०३६ रुपये की राशि पर ब्याज मिलेगा ।
    • NSC मै आपको १ लाख ५० हजार की राशि पर 80C के तहत ब्याज मै छूट मिलती है 
    • अगर आप अभी के शहर को छोड़कर किसी दूसरे शाहर मै जा रहे हो तो आप वह के पोस्ट ऑफिस मै खुद का NSC खता टांस्फर कर सकरे है 
    • इसके आलावा आपका असली नेशनल सेविंग सर्टीफिकेट ग़ुम हो जाने हो पर आप डुबलीकेट सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस के द्वारा ले सकते है 
    • आपके नहीं होने पर आपकी राशि किसे देनी है इसके लिए आप्को नॉमिनी चुनना होता है ।
    • अगर आप्को आपातकालीन स्तिथि मै पैसो की जरुरत पड़ती है तो आप NSC पर लोन ले सकते है यहाँ पर NSC जितनी ज्यादा होगी लोन उतना ही ज्यादा आप्को मिलेगा ।

    कैसे करे NSC मै निवेश (How To Invest In NSC)

    • NSC मै निवेश करना काफी आसान है आप्को जरुरी दस्तऐवज लेकर नजदीक के पोस्ट ऑफिस मै जाना है 
    • आप बैंक मै भी NSC योजना का खता खोल सकते है SBI जैसे बैंक के माधयम से आप NSC मै निवेश कर सकते है 
    • योजना मै निवेश करने के लिए आप्को पैन कार्ड ,आधार कार्ड आपका पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा 
    • आप सीधे कॅश देकर NSC शुरू कर सकते है चेक के माधयम से भी निकेश संभव 
    Credit :Post Office Website 


    NSC के बारे मै इन जरुरी बातो का ध्यान रक्खे :

    • किसी भी प्रकार की सोसाइटी या फिर कंपनी ,और अनिवासी भारतीय NSC योजना का हिस्सा नहीं बन सकते ।
    • NSC योजना मै निवेश का सर्टीफिकेट किसी एक व्यक्ति के नाम पर हो सकता है ।या फिर पति पत्नी के नाम पर हो सकती है जिससे ५ साल वही व्यक्ति राशि को ले सकता है ।
    • आप मचोरिटी ५ साल के समय के पहले पैसे निकल सकते है उसके लिए NSC मै निवेश के ३ साल पुरे होने चाहिए दूसरे विकल्प मै अगर धारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को इसके पैसे दिए जाते है ।
    • ५ साल बाद अगर आप NSC की राशि नहीं निकलते है तो यहाँ योजना फिर से रिन्यू नहीं होती है आप्को साधारण खता जैसे ४ फीसदी ब्याज मिलेगा और वो भी सिर्फ २ साल के समय के लिए ।
    • इससे अच्छा होगा की आप नया आवेदन देकर सभी राशि को नए ब्याजदर पर फिरसे NSC मै निवेश करे ।

    ५ साल बाद NSC की राशि निकलने की प्रक्रिया :(Maturity Process) 

    • ५ पुरे होने के बाद NSC की राशि निकालने के लिए आप्को आपके पोस्ट ऑफिस की शाखा मै जाना होगा ।
    • आपको NSC सर्टीफिकेट आधार कार्ड और खाते का पासबुक लेकर जाना होगा ।
    • उसके बाद आपको NSC विथड्रॉल का फॉर्म लेकर भरने होगा जिसे आप पोस्ट ऑफिस से ले सकते है या फिर उनकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है 
    • सभी जरुरी जानकारी और धारक का हस्तक्षर लेकर आपको फॉर्म पोस्ट ऑफिस मै सबमिट करना है ।

    NSC मै निवेश करने के लिए लगने वाला शुल्क :(NSC Charges)

    • NSC के खाते को १ से दूसरे ब्रांच मै ट्रांसफर करने के लिए १०० रुपये शुल्क लिया जाता है 
    • पुराने पासबुक खोने पर डुबलीकेट पासबुक के लिए ५० रुपये का शुल्क लिया जाता है ।
    • नॉमिनी बदलने या फिर हटाने के लिए ५० रुपये शुल्क लगता है ।

    NSC मै खता खोलने से लेकर निकालने तक सभी फॉर्म्स की जानकारी (NSC Forms)



    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ