-->

पंचायती राज दिवस पर सरकार ने शुरू की e-GramSwaraj पोर्टल ,स्वामित्व योजना

Last Updated :8:56 AM 
सौजन्य :DD National 

मुंबई :शुक्रवार को पंचायती राज दिवस के मौका पर देश के पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर के सरपंचो से बात की। इसी दौरान उन्होंने कहा की देश के देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए 2 नए योजना ग्रामीण विकास के तहत ला रहे है जिसमे उन्होंने e-GramSwara पोर्टल को लांच किया और स्वामित्व योजना के शुरू होने का भी एलान किया। इस समय उन्होंने इस योजना के उद्देश्य तथा ग्रामीण विकास मे होने वाले के लाभ के बारे मे बताया क्या आपने सुना क्या क्या लाभ आपको इन 2 योजना के जरिये मिलनेगे अगर नहीं तो आप यहाँ से संक्षित मे जान सकते है। 

स्वामित्व योजना :(Swamitva Yojna )

  • इस योजना के तहत हर गांव मे ड्रोन से सम्पति की मैपिंग की जाएगी। 
  • स्वामित्व योजना से सम्पति के कारन होने वाले वाद कम हो जायेंगे। 
  • स्वामित्व योजना के तहत गांव मे आसानी से लोन प्राप्त होगा। 
  • इससे गांव के विकास प्लानिंग करने मे मदत होगी। 
  • फिलहाल इस योजना को देश के 6 राज्यों मे ट्रायल के तौर पर शुर किया जायेगा और उसके बाद देश के हर गांव मे इस योजना की शुरवात होगी। 

इ ग्राम स्वराज पोर्टल :(e-Gramswaraj Portal )

  • इ ग्राम स्वराज एप्प और वेब पोर्टल के माधयम से काम करेगी। 
  • इसके जरिये ग्राम पंचयत का फण्ड और उसके रोजाना के कामकाज का लेखा की पूरी जानकारी रहेगी। 
  • जिससे किसी योजना के काम मे तेजी आएगी ऑफ जल्द से विकास हो सकेगा। 
  • गांव के विकास काम और उसपर होने वाले खर्चे की पूरी जानकारी इस पोर्टल के माधयम से गांव का हर एक व्यक्ति देख सकेगा। 
  • जिससे गांव के हर आदमी मे पंचयत के प्रति विश्वास बढ़ने मे मदत होगी। उनको पता चलेगा की किस योजना मे कितना पैसे खर्च हुआ है। 
  • ये एक डिजिटल प्लेटफार्म होने के कारन लेखा जोखा रखने मे आसानी होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ