-->

अब घर बैठे SBI खाते को एक शाखा से दूसरी शाखा मे करे ट्रांसफर यहाँ पढ़े पूरी प्रोसेस

SBI का कोई भी काम हो शाखा मे जाकर पूरा करने मे बोहोत समय लग जाता है। इसके इसके आलावा इसके लिए हमारे पास अतरिक्त समय भी नहीं होता है। लेकिन अगर उस सेवा को घर बैठे ऑनलाइन पूरा करे तो कितना समय बच जाता है ना। ऑनलाइन बैंकिंग का यही तो फायदा है। सिर्फ आपके लिए ही नहीं बैंक के लिए काम आसान हो जाता है। क्यों की आप ऑनलाइन बैंकिंग का काम कही भी कभी भी कर सकते है बैंक मे जाने की जरुरत ही नहीं। खासतौर पर इस समय के कोरोना माहमारी के कारन चल रहे लॉक डाउन की स्तिथि मे बोहोत ज्यादा फायदेमंद हो जाता है।


ऐसी ही एक जरुरी सेवा है अपने बैंक खाते को एक शाखा से दूसरे शाखा मे ट्रांसफर करना इसके लिए आप बैंक मे जाकर शाखा ट्रांसफर फॉर्म भर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको लाइन मे खड़ा रहना पड़ेगा  और समय भी देना पड़ेगा। लेकिन आप ऑनलाइन इसे तुरंत कर सकते है इसके लिए आपका नेट बैंकिंग चालू रहना जरुरी है। और वो भी बिना किसी अतरिक्त शुल्क दिए। आप इस आर्टिकल के जरिये जान सकते है की SBI का खाता एक शाखा से दूसरी शाखा मे ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर कैसे कर सकते है। 

जरुरी बातें :

  • आप सिर्फ सेविंग बैंक खाता ही ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है उसके लिए आपकी KYC होनी चाहिए। 
  • SBI नेट बैंकिंग चालू होना जरुरी। 
  • आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर होना जरुरो। 
  • जिस शाखा मे ट्रांसफर करना है उसका ब्रांच कोड। 

SBI बैंक खाता ट्रांसफर ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया :

  • सबसे पहले आपको SBI नेटबैंकिंग पर जाना है और खुद के आय डी पासवर्ड के जरिया लोग इन करना है। 
  • लोग इन होने के बाद आपको डैशबोर्ड दिखाई देगा वह पर मेनू मे e-services का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको ट्रांसफर ऑफ़ सेविंग अकाउंट के विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना है। 

  • उसके बाद आपको खाते को चुनना है जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते है। 
  • फिर जिस शाखा मे खाता ट्रांसफर करना चाहते है उसकी जानकारी ब्रांच का नाम शाखा का कोड डालना है। 

  • आखिर मे जानकारी चेक करके सबमिट कर देना है। 
  • बाद मे आपको मोबाइल पर एक OTP आएगी OTP और आपका लोग पासवर्ड डालकर सबमिट कर देना है। 
  • अगले पेज पर आपको आपका आप्लिकेशन सबमिट होने की जानकारी मिलेगी। 

  • फॉर्म सबमिट करने के बाद १ हफ्ते मे आपका खाता दूसरे शाखा मे ट्रांसफर हो जायेगा। 
  • ट्रांसफर पूरा होने के बाद आपको SMS के जरिये जानकारी दी जाएगी। 
  • ध्यान रहे शाखा बदलने के कारन आपका IFSC कोड बदल जायेगा। 
तो इस प्रकार आप ऑनलाइन SBI के जरिये बैंक शाखा को ट्रांसफर कर सकते है आप इस बारे आपकी राय और सवाल पूछ सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ