-->

अब निवेश कीजिये सबसे अच्छे इक्विटी ,गोल्ड और डेब्ट फण्ड मे फ़ोन पे ने शुरू की सुपर फण्ड थीम

Last Updated :09:45 AM 

मुंबई :फ़ोन पे डिजिटल वॉलेट कंपनी ने ट्विटर हैंडल के जरिये इस बाद की जानकारी दी है की उन्होंने सुपर फण्ड का विकल्प प्रदान किया है जिससे आप टॉप म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश कर सकते है। अपने फ़ोन पे वॉलेट के जरिये ही आप इस निवेश को पूरा कर सकते है। फ़ोन पे वालमार्ट का हिस्सा है और इस सुपर फण्ड को उन्होंने आदित्य बिड़ला सं लाइफ के भागीदारी के साथ शुरू किया है। आप इसके जरिये इक्विटी और गोल्ड के आलावा डेब्ट फण्ड मे निवेश कर सकते है। आप इसका जरिये म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियों मे उनके स्कीम के जरिये निवेश कर सकते है। बाकि निवेश एप्लीकेशन के मुकाबले फ़ोन पे का कहना है की सुपर फण्ड के जरिये निवेश करना निवेशकको को  आसान होगा।

फ़ोन पे सुपर फण्ड की विशेष बातें :(Features Of Phone Pe Super Fund)

  • इस नए विकल्प के बारे मे बताते हुए फ़ोन पे के समीर निगम ने ट्वीट किया है। 
  • इसमे बताया गया की इस विकल्प के जरिये 20 करोड़ फ़ोन पे ग्राहक निवेश कर सकेंगे। 
  • इस सुपर फण्ड की खासियत ये है की आप इस फण्ड के जरिये एक ही जगह पर अलग अलग निवेश किया जा सकेगा। 
  • आप यहाँ से गोल्ड निवेश कर सकते है उसी समय इक्विटी निवेश भी कर सकेंगे। 
  • इसके आलावा बिमा सेवा भी यहाँ उप्लाभ्दा कराइ गयी है। 
  • आप आपके जोखिम के अनुसार निवेश को चुन सकते है। 
  • आप किसी भी फण्ड मे सिर्फ 500 रुपये से निवेश को शुरू कर सकते है। 
कोरोना महामारी के कारन म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करने के लिए घबरा रहे है लोग लेकिन इस तरह के आसान सुविधा के कारन म्यूच्यूअल फण्ड निवेश भारत मे 2 सालो मे बढ़ा है और आगे भी बढ़ने की आंशका है इस आसान निवेश विकल्प से कोई भी अपना निवेश शुरू कर सकता है। और लिक्विडिटी के तहत कभी भी निकाल भी सकेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ