-->

कोरोना काल मे नौकरी जाने से घबराये नहीं इस तरह बचाये पैसे नहीं होगी कोई परेशानी

Last Updated :08:53 AM 

मुंबई :कोरोना के कारन पुरे देश मे लॉक डाउन है इसके कारन देश के अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है बोहोत सारे लोगो को नौकरी से निकला गया कुछ आगे निकाले जायँगे इसके बजाये कई लोग ऐसे भी है जिन्हे आधा पेमेंट मिल रहा है। वैसे इस तरह की सबसे बड़ी महामारी मे जॉब जाना सैलरी कट आम बातें हो गयी है। रिलायंस जैसी बड़ी कंपनी ने अपने स्टाफ का 50 फीसदी तक का पे कट करने के फैसला लिया है इससे आप अंदाज़ा लगा सकता है छोटे करोबराइवो का क्या हाल होगा। 

इस हालत मे आपको कुछ जरूरतों को कम करना होगा जिससे पैसे कमी होने के बावजूद आप इस हालत से निपट सके। कहने मे बोहोत आसान है लेकिन जिस तरह की हमारी जीवन शैली हो गयी है हमारे लिए यह इतना आसान नहीं होगा। इस दौर मे जो अपने जीवन शैली मे बदलाव करेगा वही टिक सकेगा आगे चल कर और मुसीबते आ सकती है इसके लिए पैसे को बचाना काफी जरुरी है। चलिए जानते है इनकम नहीं होने के बाद कैसे मैनेजर करे आपके पैसे को। 

  • सबसे पहले तो आपको जरुरी ना होने वाले खर्चे तो टालना चाहिए। 
  • लॉक डाउन मे एक बात आपको समझ आयी होगी की कम जरूरतों मे भी आप जी सकते है। 
  • आपको बाहर होने वाले खर्चे पर इस समय रोक लगा लेनी चाहिए और जरुरत ना होने पर ज्यादा की खरेदी फिलहाल बंद कर देनी चाहिए। 
  • आपको आपके महीने के खर्चे को लिखकर रखना चाहिए इससे आपको पता चलेगा कहा कितना खर्चा हो रहा है इससे आप उस खर्चे को जरुरत के अनुसार रख कर कम भी कर सकते है। 
  • जैसे की सोचिये की आपकी टीवी चैनल का पैकेज महीने का 500 रुपये का है और सिर्फ 2 या 4 चॅनेल ही देखते है तो उस पैक को कम करने मे ही समझदारी होगी। 
  • आप आपके मोबाइल फ़ोन रिचार्ज को भी कम कर सकते है। 
  • कार का कम इस्तेमाल करके आप बस वगैरे का इस्तेमाल कर सकते है जिससे पेट्रोल पर होने वाला खैरहा बच सकता है। 
  • दिखने मे छोटी बातें है लेकिन इन्ही से बचाये हुए पैसो से आप किसी इमरजेंसी का सामना करोगे तब आपको इसकी अहमियत समझ मे आ जाएगी। 
  • अगर आपकी जॉब अभी  तक  चालू है लेकिन कभी जा सकती है ऐसे मे समय इमरजेंसी फण्ड को तैयार राखे 
  • .इस समय मे इमरजेंसी फण्ड रखना काफी समझदारी होगी क्यों की खतरा अभी टाला नहीं ज्यादा बढ़ने वाला है। 
  • ऐसे समय खर्चे को कम करने के साथ आप ऐसा कोई रास्ता ढूंढ सकते है जिससे इस समय मे भी आप पैसे कमा सकते है जॉब जाने के बाद आपके पास जो स्किल है उनका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए कर सकते है आप छोटा बड़ा कारोबार भी शुरू कर सकते है। 
  •  आपको आपके निवेश पर भी ध्यान देना चाहिए और अगर आप इक्विटी मार्किट मे निवेश करते है तो इस समय नया निवेश नहीं करना चाहिए अपने निवेश को अच्छी तरह से मेन्टेन रखना पड़ेगा। 
  • अगर आप आपके इमरजेंसी फण्ड को तैयार नहीं कर पा रहे है और आपको नगदी बुनियादी जरूरते पूरी करने मे ख़तम हो रही है तो आप आखिरी समय मे छोटी बड़ी प्रॉपर्टी बेचने पर भी विचार कर सकते है। 
ऐसे समय जॉब चले जाने पर सबसे पहले आपके दिमाग को शांत राखे आप इस हालत से भी बहार निकल सकते है जिसके लिए आपको अच्छी तरह से आर्थिक नियोजन करना पड़ेगा सिर्फ इसी समय ही नहीं आगे भी ऐसी मुसीबते आसा सकते है पैसे के नियोजन से आप इससे बच सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ