-->

वरिष्ठ नागरिकको के लिए HDFC बैंक की सौगात FD पर बढ़ाया ब्याजदर

Last Updated :08:09 PM 

मुंबई :HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए FD के ब्याजदरों को बढ़ाने का एलान किया है इस बात की जानकारी देते हुए HDFC बैंक की तरफ से कहा गया की 5 से 10 साल के बिच वाले FD पर वरिष्ठ नागरिकको को सामन्य ग्राहकको के मुकाबले 0.75 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जायेगा। जिसका मतलब अगर आप 5 लाख की FD निकलते है तो आपको 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जायेगा। 

HDFC बैंक के वरिष्ठ नागरिकको के लिए सौगात :

  • HDFC ने इस बात की जानकारी दी की 5 साल से अधिक और 10 साल तक के FD पर समय से 0.75  फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा। 
  • और 5 लाख के राशि पर 50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। 

SBI ने की वरिष्ठ नागरिकको के लिए वि केयर डिपाजिट योजना :

  • SBI We Care Deposit योजना मे आपको कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा अवधि के लिए FD करना पड़ेगा। 
  • इसके आलावा यह योजना 30 सितम्बर तक ही है इसका मतलब आपको ३० सितम्बर 2020 के पहले FD करनी पड़ेगी। 
  • अगर आप 5 साल से कम के लिए FD कराती है तो आपको 0.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा जो की वरिष्ठ नागरिको के लिए हल का आम ब्याजदर है। 
  • लेकिन 5 साल या उससे ज्यादा के FD पर आपको इस योजना के तहत 0.80 फीसदी ब्याज मिलेगा यानी आम ब्याजदर के 0.30 फीसदी अधिक प्रीमियम से अधिक। 
  • यहाँ पर अगर एक शर्त है अगर FD समय पूरा होने के पहले आप राशि को निकलते है तो आपको अधिक ब्याजदर का लाभ नहीं मिलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ