-->

अब घर बैठे खोले नया बैंक खाता इन 2 बैंको ने शुरू की वीडियो KYC के जरिये खाता खोलने की प्रक्रिया

Last Updated :07:35 PM 

मुंबई :लॉक डाउन के बिच बैंक से भीड़ कम करने के लिए और लोगो को घर से बैंकिंग की सेवा देने के लिए सभी बैंक्स नए नए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है जिससे घरो मे बंद लोगो को बैंकिंग की हर एक सेवा आसानी से दी जा सके.इससे पहले भी नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिग मोबाइल ATM जैसी सेवाओं के जरिये लोगो तक बैंकिंग सेवाएं दी जा रही है अब आप नया बैंक खाता भी घर बैठे खोल सकते है वीडियो KYC के जरिये आप Inudus बैंक मे क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है वही कोटक महिंद्रा बैंक ने भी घर से वीडियो KYC के माधयम से बैंक खाते खोलने की सेवा को शरू किया है। 

इंडसइंड बैंक की वीडियो KYC सेवा :

  • इंडसइंड बैंक के वीडियो KYC सुविधा के जरिये आप डिजिटल बैंक खाता खोल सकेंगे। 
  • इसी सेवा के जरिये क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। 
  • इसके आलावा आप फिक्स्ड डिपाजिट खाता भी वीडियो KYC के जरिये इंडसइंड बैंक मे खोल सकते है। 
  • इससे नया खाता खोलने मे लोगो को आसानी होगी और कोरोना का खतरा भी कम होगा 
  • घर बैठकर ही खोला जा सकेगा नया बैंक खता 

कोटक महिंद्रा बैंक भी दे रहा है वीडियो KYC अकाउंट ओपनिंग सेवा :


  • इंडस बैंक के आलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने भी इस वीडियो KYC सेवा को शुरू करने का एलान किया है। 
  • कोटक महिंद्रा बैंक मे आप वीडियो KYC के जरिये कोटक 811 खाते को खोल सकते है। 
Kudos to @KotakBankLtd for becoming the 1st Bank to introduce Video KYC for new account opening customers. @NischalShetty @smtgpt @cz_binance wish to see this in our industry as well Source: https://t.co/wRs8byGK9g#videokyc #technology #changemakers — Apoorv gupta 🚀 (@iamapoorvgupta) May 19, 2020

 वीडियो कॉल के जरिये होगी KYC और हस्ताक्षर की प्रोसेस :

  • बैंक द्वारा जारी वीडियो कॉल पर आपकी KYC की जाएगी 
  • इसके लिए बैंक आपसे SMS के माध्यम से एक लिंक शेयर करेगी जिसमे मोबाइल नंबर सबमिट करना पड़ेगा। 
  • उसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP के जरिये वेरिफिकेशन करना है। 
  • उसके बाद आपका वीडियो कॉल बैंक के प्रतिबिधि से कनेक्ट हो जायेगा। 
  • उसके बाद आपके सभी दस्तावेज और हस्ताक्षर को वीडियो कॉल के जरिये ही वेरिफिकेशन किया जायेगा और आपका खाता ऑनलाइन खोला जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ