-->

फिक्स्ड डिपाजिट डबल योजना साधारण FD से है कई गुना बेहतर देती है दोगुना रिटर्न

Last Updated :08:17 AM 

मुंबई:इस डिजिटल दौर मे निवेश करने के लिए आपको बोहोत सारे विकल्प मिलेंगे। लेकिन FD निवेश बोहोत पुराण निवेश माना जाता है। FD निवेश एक सुरक्षित निवेश माना जाता है जिसमे आपको तय समय के बाद ब्याज के रूप मे गारंटीड रेटेन मिलती है। FD जैसी ही एक और योजना है जो की आपके निवेश को को तय समय दोगुना रिटर्न देने की गारंटी देती जिसका नाम है फिक्स्ड डिपाजिट डबल स्कीम। 

क्या है फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम :

  • फिक्स्ड डिपाजिट डबल स्कीम एक ऐसी योजना है जो तय समय मे आपके निवेश को दोगुना बना देती है। 
  • आप इस योजना मे निवेश सिर्फ बैंक के माधयम से कर सकते है। 
  • ये साधारण FD जैसा ही होता है लेकिन इसमे आपको फिक्स्ड समय के लिए निवेश करना पड़ता है उस समय मे आप पैसे निकल नहीं सकते है। 
  • आपके मूल राशि पर आपको ब्याज दिया जाता है जिससे आपकी मूल राशि दोगुना हो जाती है और समय समाप्त होने पर पुरे पैसे को निकला जा सकता है। 

साधारण FD और डबल FD क्या है फरक :

  • साधारण FD योजना मे आप खुद चुन सकते है की आपको कितने साल तक की FD करनी है ऐसे मे आप जितने ज्यादा सालो के लिए FD करेंगे उतना ही ज्यादा ब्याज आपको मिलेगा। और तय समय समाप्त होने पर आपको ब्याज और मूल राशि दी जाती है। 
  • लेकिन FD डबल स्कीम मे बैंक तय करती है की FD का समय कितना होगा इसके आलावा ब्याजदर भी फिक्स होते है इस स्कीम मे ऐसा होता है की अगर आपने 20 हजार का निवेश किया है तो उसके ऊपर 20 हजार ब्याज आना चाहिए जिससे आपका निवेश डबल हो जायेगा। बैंक कैलकुलेशन करके आपके डिपाजिट की सीमा तय करती है। 

FD डबल स्कीम के फायदे :

  • FD खाता खोलना काफी आसान है आप आपके बैंक खाते से ऑनलाइन FD डबल खाता खोल सकते है 
  • बैंक मे जाकर भी खोला जा सकता है खता 
  • आप इस FD डबल योजना मे कितनी भी राशि निवेश कर सकते है इसके बाद बैंक आपको FD का तय समय बताएगी। 
  • इस योजना पर लोन की भी ले सकते है। 
  • हलाकि इस निवेश मे मचोरिटी से पहले राशि निकलना लाभदायक नहीं होता है लेकिन कुछ बैंक इसकी इजाजत देती है। 

सिर्फ बैंक के जरिये खोला जा सकता है FD डबल स्कीम मे खाता :

  • इस योजना मे निवेश आप सिर्फ बैंक के जरिये कर सकते है। 
  • चुने हुए सरकारी बैंको मे इस योजना द्वारा आप निवेश कर सकते है। 
  • जिसमे पंजाब नेशनल बैंक ,बैंक ऑफ़ बरोदा ,ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स ,बैंक ऑफ़ इंडिया शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ