-->

मूडीज रेटिंग एजेंसी के मुताबिक इस साल GDP ग्रोथ नेगेटिव रहने की आंशका


मुंबई :मूडीज इन्वेस्टर सर्विस जो की सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसी है उन्होंने शुक्रवार को बताया की 2020-21 साल की भारत की GDP ग्रोथ 0 फीसदी रहने का अनुमान है। देश मे 25 मार्च से कोरोना महमारी के चलते लॉक डाउन चल रहा है जिसके चलते सारे कारोबार बंद है जिसके कारन GDP काफी कमजोर हुई है और लॉक डाउन खत्म होने तक और कमजोर होने की आंशका है। 

2022 मे अच्छी रहेगी GDP :

  • हलाकि मूडीज ने ये भी जानकारी दी की साल 2022 मे GDP  ग्रोथ बढ़  सकता है और 6.6 फीसदी रहने का अनुमान है। 
  • उन्होंने कहा की लॉक डाउन कमजोर करने के बावजूद भी कामकाज कमजोर दिखाई दे रहा है। 
  • निजी कम्पनिया पर लोन का बोझ बढ़ रहा है जिससे उन पर बोहोत असर पड़ा है जाहिर है बोहोत साड़ी नौकरिया जाने के स्तिथि मे है। 
  • सरकार ने इसके लिए 1.7 लाख करोड़ का अथिक पैकेज दिया है अब कारोबार के राहत के लिए पैकेज आने की संभावना है। 

2019 मे डाउन ग्रेड की थी रेटिंग :

  • मूडीज ने 2019 मे भारत के रेटिंग को डाउन ग्रेड किया था और उसके बाद कोरोना संकट मे नयी रेटिंग और निचे जा सकती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ