-->

ये बैंक दे रही है घर बैठे जीरो बैलेंस खाता खोलने का मौका देती है सालाना 7 फीसदी ब्याज

Last Updated :05:05 PM 

मुंबई :IDFC बैंक ने वीडियो KYC सुविधा की शुरवात की है याने की अब आप घर बैठे IDFC बैंक मे ऑनलाइन बचत खाता खोल सकते है। IDFC बैंक ने इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा की आपको खाता खोलने के लिए अब बैंक मे जाने की जरुरत नहीं आप बिका किसी फिजिकल दस्तावेज दिए बचत खाता खोल सकते है। आपको बता दे की कोरोना महामारी के कारन देश मे लॉक डाउन चल रहा है ऐसे समय लोग बैंक मे जाना टाल रहे है इस समय लोग घर बैठे ऑनलाइन खाता खोल सकेंगे जिससे उनको बैंकिंग की सभी सेवाएं आसानी से मिलेगी। 

IDFC बैंक दे रहा है वीडियो KYC के जरिये बचत खाता खोलने का मौका :

  • आप IDFC बैंक मे वीडियो KYC के जरिये बचत खाता खोल सकते है। IDFC Bank 
  • इसके लिए आपको सबसे पहले IDFC First बैंक के वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद आपको सेविंग अकाउंट का विकल्प मिलेगा। 
  • निचे एक और विकल्प होगा जिसपर सेविंग अकाउंट @7 % ऐसा लिखा होगा उसपर क्लिक करना है। 
  • अगले पेज पर आपको नाम मोबाइल नंबर और ईमेल डालना है 
  • अगली स्टेप मे आधार कार्ड का नंबर डालना है। 
  • इसके आपके लिए एक फॉर्म ओपन होगा जहा पर आपको आपकी खुद की जानकारी भरनी है। 
  • इसके बाद आपकी वीडियो KYC के जरिये वेरिफिकेशन किया जायेगा और आपका खाता तुरंत चालू किया जायेगा। 
  • इसके लिए आपको पैन कार्ड ,आधार ,जैसे दस्तावेज तैयार रखने होंगे। 
  • अन्य दस्तावेजों के लिए बैंक आपसे संपर्क करेगी। 
  • खाता चालू होने के बाद आप ऑनलाइन बैंकिंग कि मदत से बैंक खाते मे पैसे जमा कर सकते है। 

IDFC बैंक देती है सालाना 7 फीसदी ब्याज :

  • IDFC बैंक अपने बचत खाते पर  सालाना 7 फीसदी के दर से ब्याज देती है। 
  • अगर आप इस ब्याजदर की तुला बड़े सरकरी बैंको से कारागर तो IDFC बैंक का ब्याजदर काफी ज्यादा है। 
  • SBI 3.5 फीसदी से ब्याज देती है कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बचत खाते के ब्याजदरों मे कटौती की है। 
  • इसके मुकाबले IDFC बैंक का ब्याजदर भी काफी ज्यादा है और खाता खोलने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं। 
  • अब वीडियो KYC खाता खोलने के लिए RBI अनुमति दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ