-->

करियर के शुरवाती दिनों मे इस तरह करे फाइनेंसियल प्लानिंग कभी नहीं होगी मुसीबत मे पैसो की कमी

Last Updated :07:20 PM 

मुंबई :अगर आप नए नए अपने अपने करियर लाइफ की शुरवात कर रहे है हो तो आपके लिए यह सही मौका हो सकता है फाइनेंसियल प्लानिंग करने का क्यों की सही समय पर कोई बात की जाए तो उसका परिणाम भी अच्छा होता है। अगर आपको उम्र  25 साल से ज्यादा है और पढाई ख़तम करने के बाद आप हाल ही मे ऑफिस ज्वाइन किया है तो ऐसे समय फाइनेंसियल प्लानिंग काफी जरुरी है क्यों की आनेवाला समय मे आपकी शादी और आगे के खर्चे बोहोत जाते है इसी समय माता पिता का ख्याल भी आपको रखना पड़ता है। ऐसे मे जानते है कुछ ऐसी बातें जिससे आप आपके फाइनेंसियल प्लानिंग को करियर के शुरवात मे ही बेहतर बना सकते है। 


 1 शुरवात मे कम राशि से निवेश करे :

  • जब आप करियर के शुरवात के दौर मे होते है तो आपकी सैलरी कम होती है ऐसे समय कम राशि से निवेश शुरू कर लेना चाहिए। 
  • हलाकि इस समय आपका परिवार के प्रति खर्चा भी कम होता है अगर ऐसा है तो आप बचत और निवेश अलग बना सकते है कुछ राशि बचाकर रख सकते है और बाकि का निवेश भी कर सकते है 
  • . पोस्ट ऑफिस ,बैंक FD ऐसे निवेश विकल्प है जहाँपर आप आप शुरवाती रिस्क फ्री निवेश कर सकते है। 
  • भारत सरकार की ऐसी योजनाए भी है जिसमे 18 साल से 100 से कम राशि निवेश करके आप 60 साल बाद महीना 5 हजार तक की पेंशन ले सकते है। 

2 खुद का बिमा कराये :

  • कई सारे लोग निवेश करना मतलब बिमा करना ऐसा सोचते है। 
  • बिमा और निवेश दोनों अलग बातें है बिमा आप आपके स्वस्थ और आपके जीवन के लिए करते है जब की निवेश आप आपके भविष्य के बचत और प्लान्स के लिए करते है। 
  • सोच लीजिये की आपके एक्सीडेंट हो जाये या फिर आप बीमार पड़ जाए और ऐसे समय आप आपके निवेश की रकम आपके इलाज के लिए खर्च करेंगे तो आपके पास क्या बचेगा। 
  • इस लिए बिमा और निवश दोनों अलग रक्खे। 

3 जरूरी ना होने पर खर्चा ना करे :

  • जिस तरह की हमारी आज कल की लाइफस्टाइल होती है हम करियर के शुरवाती दिनों मे बोहोत ज्यादा खर्चे करते है जो की जरूर नहीं होते है। 
  • ऐसे समय आपको पहले निवेश की राशि को अलग करना  है और उसके बाद सिमित राशि को खर्चे करना है। 
  • जीवन का आनंद लेना भी उतना ही जरुरी होता है। 

4  निवेश के आलावा इमरजेंसी फण्ड रक्खे :

  •  हमेशा निवेश के आलावा एक इमरजेंसी फण्ड आपको रखना चाहिए। 
  • इस समय  कोरोना महामारी से लोगो की नौकरिया जा रही आपके घर का कोई बीमार पड़ा है। 
  • ऐसे समय इस अतरिक्त फण्ड का आपको बोहोत ज्यादा उपयोग हो सकता है। 

5  निवेश मे अच्छी प्लानिंग रक्खे :

  • जैसे की कहा है की निवेश करना जरुरी है तो आपको कही पर भी निवेश करना नहीं चाहिए। ,
  • निवेश मे प्लानिंग होनी चाहिए जिसमे आपके उम्र के हिसाब से निवेश हो सकता है। 
  • अगर आप शेयर बाजार मे निवेश कर रहे है तो लम्बे समय के निवेश की सोचनी चाइये जिसमे आप अच्छे  कपंनी के शेयर लम्बे समय तक होल्ड करके रख सकते है। 
  • कम समय के लिए आप FD ,पोस्ट ऑफिस योजनाओ मे निवेश करना चाहिए।  
  • इस  समय आप कितनी रिस्क ले सकते है यह भी तय करना चाहिए उस हिसाब से निवेश को बदल सकते है। 

6 जरुरी ना होने वाले लोन से बचे :

  • इस डिजिटल दुनिया मे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। 
  • हम बजट रखते है 10 हजार के फ़ोन का लेकिन 20 हजार का स्मार्ट फ़ोन लेना होता है इसके लिए क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर देते है। 
  • आपको बता दे की देखने मे तो आपको ये अच्छा लगता है लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड पर ब्याज  ज्यादा देना पड़ता है। 
  • जिससे आपके खर्चा बढ़ जाता है और आपके बजट पर असर पड़ता है ऐसे मे आप निवेश के लिए पैसा नहीं बचा पाते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ