-->

क्या आप अमेरिका का शेयर बाजार मे निवेश करना चाहते है इस कंपनी ने शुरू की दुनिया भर के शेयर बाजारों मे निवेश करने की सुविधा

Last Updated :05:47 PM 

मुंबई :क्या आपको भी अमेरिका का शेयर बाजार मे निवेश करना है तो आपके लिए ये सबसे बढ़िया मौका है। क्यों की अलंकित इमेजिनाशंस से दुनिया भर के शेयर बाजार मे निवेश करने की सेवा को शुर किया है। मंगलवार को कंपनी ने इस सेवा को शुरू किया। इसके बाद अब भारत का कोई भी नागरिक अमरीका का शेयर बाजार मे निवेश कर सकेगा।

वर्ल्ड इन्वेस्टिंग रक्खा गया सेवा का नाम :


  • शुरवात मे इस सेवा को अमेरिकी शेयर बाजार से शुरू किया गया है। 
  • इस सुविधा को वल्र्ड इन्वेस्टिंग का नाम दिया गया है। 
  • अलंकित कंपनी इस सेवा को निवेश प्लेटफार्म स्टॉकल के साथ पैटनर्शिप से शुरू किया है जिससे अब भारत से किसी भी शेयर बाजार से निवेश किया जा सकेगा। 
  • इस बारे मे जानकारी देते हुए अलंकित के M D ने इस बात की जानकारी दी की दुनिया भर के बाजारों मे लोग निवेश करना चाहते है। 
  • इसी को देखकर हमने स्टॉकल से साथ मिलकर इस सेवा को शुरू किया है। 

AI आधारित इन्वेस्टिंग प्लेटफार्म से होगा निवेश :

  • इस सेवा के जरिए निवेश करना काफी आसान बताया जा रहा है इसके लिए आपको नया निवेश कजता खोलना पड़ेगा जो की अलंकित के मुताबिक सिर्फ 5 से 10 मिनट मे खोला जा सकता है। ,
  • इसके बाद इच्छुक निवेशक को अलग तरीके के निवेश करने का मौका मिलेगा। 

वर्ल्ड इन्वस्टिंग निवेश सेवा की खास बातें :

  • अलंकित की तरफ से इस सेवा के बारे मे जानकारी देते हुए कहा गया की इसमे आपको कम से कम 5 से 10 डॉलर का निवेश करना पड़ेगा। 
  • इसमे आप विदेशी कंपनी के इक्विटी शेयर को सीधे खरीद सकते है। 
  • निवेश डॉलर मे होगा जब की रिटर्न भी डॉलर मे मिलेगी जो ज्यादा हो सकती है। 
  • शेयर खरीदने के लिए डेबिट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है /
  • अलंकित की तरफ से शेयर पोर्टफोलिओ होल्डिंग देखने के लिए ट्रेड करने के लिए प्लेटफार्म को भी दिया गया है /

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ