-->

जिओ मार्ट विक्रेता बनकर कमाए ;लाखो ऐसे करे रजिस्ट्रेशन पहले नहीं देना होगा कोई शुल्क

Last Updated :07:20 PM 


मुंबई :रिलायंस जिओ ने अपने जिओ मार्ट इ कॉमर्स वेबसाइट की शुरवात की है। जिओ मार्ट पोर्टल के माधयम से आप हर तरह के जरुरी उत्पाद ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। जिओ मार्ट ग्रोसरी शॉपिंग करना अब बोहोत आसान बना दिया है। जिओ मार्ट आपको आपके आस पास के किराना स्टोर्स से उत्पाद की डिलीवरी करता है तथा आप सब्जी भी इस तरह आर्डर कर सकते है। जिओ मार्ट मे जब आप आर्डर देते है तो उसके बाद इसकी जानकारी आपके पास के किराना दुकान को भेजी जात्ती है इसके बाद किराना स्टोर आपके माल की डिलीवरी आपके घर पर कर देता है इसके लिए जिओ मार्ट उस दुकानदार को कमिसन देती है। 

आप भी बन सकते है रेलिन्स जिओ के अधिकृत विक्रेता :

  • अगर आपका दुकान है और आप जिओ मार्ट डीलर बनाना चाहते है तो प्रोसेस काफी आसान है। 
  • आपको इसके लोए किसी ऑफिस मे जाने की जरुरत नहीं या फिर किसी दस्तावेज को देने की जरुरत नहीं। 
  • आप ऑनलाइन ही इसके लिए आवेदन दे सकते है और लाहो कमा सकते है। 

जिओ मार्ट कैसे काम करता है?

  • जिओ मार्ट मे आप जब किसी उत्पाद को ऑनलाइन आर्डर करते है तो उस समय आप आपके जगह का पिनकोड डालते है। \
  • इसके अनुसार जिओ मार्ट आपके एरिया के जिओ मार्ट डीलर को आपके आर्डर की जानकारी देती है। 
  • इसके बाद डीलर वितरक आपके आर्डर को पक्के करके आपके घर पर भेज देता है जिसके लिए जिओ मार्ट वितरक को कमिशन देती है। 
  • भारत के मौजूदा हालत को देखते हुए इस तरह से अगर दुकाने चलेगी तो दुनाकंडारो को इनकम बढ़ने मे मदत होगी। 

जिओ मार्ट के फायदे :

  • जिओ मार्ट के पीछे रिलायंस और उनकी ही बड़ी कंपनी जिओ का हाथ है और आप जानते ही है की इसकी शक्ति कितनी है। 
  • इस ब्रांड पावर से दुकानदार को भी फायदा होगा और जिओ मार्ट को भी। 
  • रिलायंस जिओ मार्ट के इस तरह के कार्य प्रणाली आपके जरुरत के कोई भी वास्तु आपको आसानी से मिल जायेगाी। 
  • इससे जिओ का कारोबार और भी बढ़ जायेगा। 
  • जिओ मार्ट के लिए इसके लिए अलग से स्टोरेज करने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी और लोगिस्टिक भी नहीं। 
  • ग्राहक ऑनलाइन वेबसाइट और व्हाट्स अप्प के माद्यम से आर्डर देकर तुरंत आर्डर प्राप्त कर सकेंग। 
  • पास के दुकान से सेवा दी जाने के कारन आपको जल्द आर्डर मिलेगी। 
  • इससे लोकल दुकानदर का कारोबार और नाम बढ़ेगा। 
  • इससे एक्स्ट्रा इनकम दुकानदार को मिलेगी। 
  • रिलायंस जिओ मार्ट के तरफ से अधिक सहायत भी मिलेगी। 

इस तरह से करे जिओ मार्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन :

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा। वितरक आवेदन 
  • उसके बाद आपको 3 विकल्प मिलेंगे जिसमे पूछा जायेगा आप किस प्रकार से जिओ मार्ट पार्टनर बनान चाहते है। 
  • आप डिस्ट्रीब्यूटर ,प्रिफर्ड रिटेलर ,और रिटेलर के विकल्प मे से एक चुन सकते है। 
  • विकल्प चुनने के बाद आपको अगले पेज कर Yes I Am Intrested के विकल्प पर क्लीक करना है। 
  • इसके बाद एक और पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको आपका नाम ,पता ,मेल आय दी ,मोबाइल नंबर ,आपका शहर ,पिन कोड ,व्यब्वसाय का नाम इसकी जानकारी देकर सबमिट करना है। 
  • इसके बाद आपको एक मैसेज के साथ जानकारी दी जाएगी की आप रजिस्ट्रेशन हुआ है। 
  • इसके बाद आपको जिओ मार्ट की तरफ से कॉल आएगा जो आपकी जानकारी को वेरिफाई करेगी उसक बाद आपको अधिकृत के लिए रजिस्टर किया जायेगा। 

इन दस्तावेजों को रक्खे तैयार :

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • पैन कार्ड 
  • GST डिटेल्स 
  • दुकान का प्रमाणपत्र 
  • अड्रेस प्रूफ 
  • वोटर आय डी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ