-->

अब MSME कारोबार भी क्रेडिट कार्ड की मदत से ले सकते है तुरंत कॅश स्टैण्डर्ड चार्टेड ने शुरू की नयी सेवा

Last Updated :04:08 PM 

मुंबई :MSME कारोबार को कॅश आपातकालीन कॅश की कमी होने पर एक खास क्रेडीट कार्ड के जरिये राशि निकली जा सकती है। ये सुविधा छोटे और माधयम कारोबार के लिए उप्लाभ्दा कराइ गयी है इस सेवा को स्टैण्डर्ड चार्टेड बैंक ने डिजिटल प्लेटफार्म सॉल्व के साथ भागीदारी करके शुरू किया है। इस सेवा के जरिये एक ऐसा MSME कारोबार के लिए विषेश क्रेडिट कार्ड बनाया गया है। जिससे MSME कारोबार अपने आपातकालीन नगदी की जरुरत को [पूरा कर सकते है और कारोबार के लिए तत्कालीन नगदी हासिल कर सकते है। 

MSME कारोबार सकेंगे कारोबार संहंधि खर्चे का भुगतान :

  • नगदी कॅश के आलावा MSME कारोबार के खर्चे को इस कार्ड के जरिये पे किया जा सकता है। 
  • जिसमे कारोबार की लॉजिस्टिक सेवा ,बिजली भुगतान ,ईंधन की जरुरत ,और अन्य कार्यालयीन जरूरते के बिल को भरा जा सकता है। 
  • इस सेवा के जरिये MSME कारोबार को मुश्किल समय मे भी अपने कारोबार को आगे बढ़ाने मे मदत मिलेगी। 

कैसे मिलेगा MSME क्रेडिट कार्ड क्या है विषेश बातें :

  • सॉल्व की तरफ से शुरू किया गया ये क्रेडिट कार्ड एक विशेष तौर पर MSME कारोबार के लिए बनाया गया है। 
  • इस कार्ड को आप सॉल्व की मदत से ले सकते है 
  • MSME को क्रेडिट कार्ड लेते समय शुरवात मे कोई शुल्क नहीं लगेगा। 
  • इसके आलावा इस कार्ड पर कई सारे ऑफर और रिवार्ड्स भी मिलते है। 
  • जैसे की ईंधन भरते समय इस कार्ड का इस्तेमाल काने से 5 फीसदी तक का कॅश बैक मिलेगा /
  • 4 हजार रुपये का ईंधन भरने के बाद 2 लीटर का ईंधन मिफ्त मिलेगा। 

कोरोना महामारी से प्रभावित कारोबार को होगा लाभ :

  • आपको बता दे की कोरोना महामारी के कारन देश के सभी तरह के कारोबार मुश्किल हालत मे फसे है। 
  • उन्हें नगदी की कमी हो रही है ऐसे मे इस क्रेडिट कार्ड की मदत से MSME कारोबार अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकता है। 
  • छोटे कारोबारियों के लिए ये सबसे बढ़िया है क्यों की उनको ज्यादा बड़े लोन की जरुरत नहीं पड़ती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ