-->

अब बिना ATM को हाथ लगाए निकल सकेंगे पैसे आ रहा है कॉन्टैक्टलेस ATM ऐसे निकले पैसे

Last Updated :10 :55 AM 

मुंबई :कोरोना महामारी के कारन बैंको ने अपने ग्राहकको को डिजिटल बैंकिंग इस्तेमाल करने की सलाह जिससे बैंको मे भीड़ को कम किया जा सके। लेकिन फिर कॅश निकलने को लोगो को ATM जाना ही पड़ता है। ऐसी जगह पर कोरोना संक्रमण का खतरा भी अधिक होता लेकिन अब बैंको ने इस पर भी एक उपाय ढूंढ निकाला है जिसके जरिये ATM मशीन को हाथ लगाए बिना सिर्फ 4 आसान स्टेप्स मे पैसे निकाले जा सकते है। Empays पेमेंट्स सिस्टम ने इसके लिए मास्टर कार्ड के साथ समझौता किया है जिससे अब बड़े शहरो मे कार्डलेस ATM की शुरवात हो रही है। मास्टर कार्ड और Empays की समझौते के अनुसार मास्टर कार्ड पेमेंट सिस्टम के हाल के तकनीक मे बदल करेगा और कार्ड लेस्स ATM मे काम करने लायक बनाएगा। 

Empays को RBI ने दी है अधिकृत मान्यता :

  • Empays को RBI ने नेशनल पेमेंट्स सिस्टम के तौर पर मान्यता दी है। 
  • इसके आलावा IMT  जो की दुनिया दुनिया मे कॉन्टैक्टलेस ATM का सबसे बड़ा नेटवर्क है। 
  • पुरे देश भर मे इसके 40 हजार से ज्यादा ATM है। 
  • ये ATM स्पर्श किये बिना पैसे निकलने की सुविधा देते है इसके लिए SMS तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • कार्डलेस मास्टर कार्ड आपको सबसे नजदीकी ATM की लोकेशन का पता भी देता है। 

कार्डलेस कॅश विथड्रॉल की प्रोसेस :

  • कार्ड लेस्स कॅश विथडॉल सबसे पहले आपको बैंकिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा। 
  • उसके बाद बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करके ATM पर लगे QR कोड को स्कैन करना है। 
  • उसके बाद आपको बैंकिंग के एप्प पर ही निकासी राशि डालने को कह जायेगा। 
  • इसके बाद ATM ट्रांजेक्शन को प्रोसेस करेगा और फिर आपको सिर्फ कॅश लेनी है। 
  • इस सेवा मे आपको डेबिट क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 
  • कोरोना महामारी से बचने का और संक्रमण रोकने का यह सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ