-->

HDFC बैंक के इंस्टा अकाउंट सेवा के जरिये खोले घर बैठे ऑनलाइन खाता साथ मे मिलती कई सारे ऑफर्स

Last Updated :01 :10 PM 

मुंबई :निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक HDFC बैंक अपने ग्राकाको को आसान बैंकिंग सेवा देने के लिए सभी तरह के डिजिटल विकल्प प्रदान करती है। HDFC बैंक ने अपने ऑनलाइन बैंक खाता खोलने की सुविधा को भी शुरू किया है इस नयी  सेवा के जरिये आप ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क या फिर अतरिक्त दस्तावेज नहीं देने पड़ेंगे आप घर बैठे नया खाता खोल सकते है। 

HDFC बैंक इंस्टा अकाउंट सेवा :

  • HDFC बैंक ने नया खाता खोलने के लिए इंस्टा अकाउंट नाम की सेवा शुरू की है। 
  • जिसके जरिये आप नया खाता बैंक की शाखा मे ना जाते हुए घर पर ही खोल सकते है। 
  • आप मोबाइल एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट के माधयम से नया खाता खोल सकते है। 
  • KYC के दस्तावजों की फोटो कॉपी अपलोड के जरिये खोला जाता है आपका ऑनलाइन इंस्टा खता। 
  • इस खाते मे आपको कम से कम 10 हजार राशि रखनी अनिवार्य है जबकि ग्रामीण भाग मे 5 हजार तक की। 
  • आप ज्यादा से ज्यादा १ लाख रुपये तक की राशि इस खाते मे जमा कर सकते है। 
  • आपको इस खाते को खोलने के बाद तुरंत नेट बैंकिंग सेवा दी जाती ताकि आप आपके खाते को मैनेज कर सके। 
  • खाता खोलने के बाद 5 मिनट मे आपको आपके खाता नंबर बता दिया जाता है। 
  • इस खाते को खोलने के लिए आपके पास पहले से HDFC बैंक का खाता होना जरुरी है। 
  • खाता नहीं होने के बाद भी आप KYC दस्तावेजों के जरिये आवेदन कर सकते है लेकिन  इस प्रोसेस मे ज्यादा समय लग जाता है। 

HDFC बैंक इंस्टा खाता खोलने की प्रक्रिया :

  • HDFC बैंक मे इंस्टा खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको HDFC बैंक के वेबसाइट पर जाना है। 
  • वह पर आपको HDFC बैंक इनस्टा खाता विकल्प मिलेगा आपको ओपन नाउ के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अगले पेज पर आपको मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड डालना है। 
  • आपके मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जायेगा जिसको वेरिफाई करना है। 
  • उसके बाद आपको अगली जरुरी जानकारी सबमिट करने है। 
  • अगर आपका पहले से बैंक मे खाता  है तो उसी KYC के जरिये आपका नया खता खोला जायेगा। 
  • अगर आप पहली बार HDFC बैंक मे खाता खोल रहे है  तो आपको आपके KYC दस्तावेज सबमिट करने पड़ेंगे। 
  • प्रोसेस पूरी होने के बाद 5 से 10 मिनट मे आपका बैंक खाता शुरू हो जायेगा। 
  • आप HDFC बैंक के इंस्टा अकाउंट एप्लीकेशन की मदत से भी इसी प्रोसेस से ऑनलाइन खाता खोल सकते है। 

इंस्टा खाता पर मिलने वाली ब्याजदर :

  • ऑनलाइन खाता  खोलने के बाद भी आपको इस खाते पर साधारण बचत खाते जैसा ब्याज मिलता है। 
  • आपको इस खाते 3.25 फीसदी के दर से ब्याज मिलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ