-->

पेट्रोल डीजल की कीमते लगातार 14 दिन से 8 रुपये बढ़ी कीमत जाने आखिर क्या है कारन

Last Updated :11:04 PM 

मुंबई :कोरोना महामारी के कारन लोगो की मुसीबते ख़तम होने का नाम नहीं ले रही है इसमे अब हर दिन बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों  ने भी लोगो को चिंता मे दाल दिया है। अंतर्राष्टीय बाजार मे कच्चे तेल की कीमत लगातर गिर रही है जिससे पेट्रोल डीजल सस्ता होने के बजाये और महंगे होता जा रहा है। देश की सरकारी आयल कम्पनिया हर दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों की समीक्षा करक नया दर अपडेट कर  रही है। इन 14 दिनों मे पेट्रोल की कीमते 7 रुपये 60 पैसे बढ़ी है वही डीजलमे 8 रुपये 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। 

देश के 4 प्रमुख शहरो मे आज के पेट्रोल डीजल के दाम :

  • आज मुंबई मे 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 85 रुपये 70 पैसे है वही दिसेल की कीमत 76 रुपये 11 पैसे है। 
  • कोलकाता मे 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 80 रुपये 62 पैसे है वही डीजल की कीमत 73 रुपये 07 पैसे है। 
  • चेन्नई मे 1 लीटर पेट्रोल के दाम 82 रुपये २७ पैसे हो गए है और डीजल की कीमत 75 रुपये 29 पैसे। 
  • दिल्ली मे पेट्रोल की कीमत 78  रुपये 88 पैसे है डीजल की कीमत 77 रुपये ६७ पैसे रही। 

इस तरह चेक करे अपने शहर के दाम :

  • आयल मार्केटिंग कम्पनिया हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल की कीमत को अपडेट करती है। 
  • आप IOC सी की वेबसाइट और एप्लीकेशन की मदत से आपके शहर के  ताज़ा दर जान सकते है। 
  • आप SMS के माधयम से भी पेट्रोल डीजल की कीमते जान सकते है। 

पेट्रोल  डीजल के  दाम बढ़ने का कारन :

  • दर असल भारत सरकार ने लॉक डाउन के समय पेट्रोल डीजल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी।
  • लेकिन उस समय  आयल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों को नहीं बढ़या। 
  • लेकिन  लॉक डाउन मे छूट मिलने के बाद आयल मार्केटिंग कम्पनिया अपनी नुकसान की भरपाई करना चाहती है। 
  • इसलिए कच्चे तेल की कम कीमतों के बावजूद भी पेट्रोल डीजल  की कीमते लगातार बढ़ रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ