-->

अब घर पर ही 5 मिनट मे खोल सकते है NPS खाता PFRDA ने शुरू की OTP आधारित अकाउंट ओपनिंग सेवा

Last Updated :04:40 PM

मुंबई :PFRDA पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एंड डेवलपेंट अथॉरिटी ने सोमवार को NPS खाता ऑनलाइन खोलने की सेवा को शुरू करने की जानकारी दी। इस सेवा मे अब  OTP के जरिये बिना किसी दस्तावेज दिए ऑनलाइन खाता खोला जा सकेगा। इस बारे मे अधिक जानकरी देते हुए PFRDA ने कहा की अब डिजिटल तकनीक से खाता खोलना आसान बनाने के लिए OTP के जरिये इ-हस्ताक्षर करके ऑनलाइन NPS खाता खोला जा सकेगा। 

इंटरनेट बैंकिंग के जरिये प्राप्त की जा सकती है OTP :

  • इस प्रोसेस मे अगर आप बैंक के माध्यम से NPS खाता खोल रहे है तो बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। 
  • जिसमे आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को डालकर खाता खोला जा सकेगा। 

नेट बैंकिंग नहीं होने पर POP के माधयम से खोला जा सकता है ऑनलाइन खता :

  • वही अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है तो भी आप बिना किसी दस्ताएज दिए NPS खाता खोल सकते है। 
  • ऐसे समय आपको OTP मोबाइल नंबर और मेल आय डी पर आएगा जिसे डालकर नया खाता खोला जा सकता है। 

KYC की जानकारी CRA देनी होती है :

  • NPS खाताधारक की KYC पूरी होने के बाद NPS धारक का डाटा जिसमे फोटो और हस्ताखर होता है POP को CRA सेंट्रल रकोर्ड कीपिंग एजेंसी को भेजना होता है /
  • हलाकि इसमे खाताधारक को कुछ नहीं करना पड़ता है ये सब POP पूरा कर देती है। 

PFRDA ने POP और CRA OTP वेरिफिकेशन को आगे बढ़ाने को कहा है :

  • PFRDA ने POP और CRA को OTP आधारित ऑथेंटिकेशन को जरुरी कार्यक्षमता प्रदान करने की सलाह दी है। 
  • इस डिजिटल तकनीक के कारन नया खाता खोलना और उसे मैनेज करना काफी आसान होगा। 
  • PFRDA NPS के तहत 4.55 लाख करोड़ से अधिक AUM के साथ करीब 3.60 करोड़ सब्सक्राइबर्स का प्रबंधन देखता है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ