-->

PPF खाते पर मिलता है 7.1 फीसदी का ब्याज सिर्फ 500 रुपये से करे निवेश यहाँ जाने इसके फायदे

Last Updated :11:20 AM 

मुंबई : कोरोना महामारी के कारन लोगो को अब निवेश का महत्व समझ आने लगा है लेकिन इस समय कई ऐसे लोग है जिन्हे कहा निवेश करे समझ नहीं आ रहा है।इस समय FD पर ब्याजदर काफी कम हो गयी है इसके कारन FD भी इतना अच्छा विकल्प नहीं बन रहा है शेयर बाजार से अच्छी रिटर्न जरुरी कमा सकते है पर उसमे रिस्क बोहोत ज्यादा है ऐसे मे कहा करे निवेश ? अगर आप भी इस बात मे उलझे है तो इसके लिए हमारे पास जवाब है की PPF खाते मे करे निवेश। PPF पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड जो की निवेश का सबसे सुरक्षित जरिये है और इस सबसे ज्यादा ब्याज भी दे रहा है। आईये जानते है इसके फायदे के बारे मे 

PPF खाते की विशेष बातें और फायदे :

  • PPF खाते मे आप महज 500 रुपये से निवेश की शुरवात कर सकते है। 
  • इसके आलावा आप इस योजना मे ज्यादा से ज्यादा 1 लाख 50 हजार का निवेश कर सकते है। 
  • इस समय इस योजना मे किसी भी बैंक से ज्यादा 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ब्याजदर हर ३ महीने मे बदलती है 
  • आप किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस के जरिये PPF खाता खोल सकते है। 
  • आपको खाता खोलने के बाद हर साल कम से कम 500 रूपए जमा करने पड़ते है नहीं तो खाता बंद हो सकता है। 
  • इस योजना का मचोरिटी समय 15 साल  का है जबकि आप 5 साल बाद पैसे निकल सकते है। 
  • इसके  बाद फॉर्म 2 भरकर निकल सकते है पैसे 
  • PPF खाते मे आप जॉइंट खाता नहीं खोल सकते वही एक व्यक्ति के नाम पर एक ही खाता खोला जा सकता है। 
  • PPF को एक बैंक से दूसरे बैंक और एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट  ऑफिस मे ट्रांसफर किया जा सकता है। 
  • PPF खाते पर आप लोन भी ला सकते है खाता खोलने के 1 साल बाद आप लोन ले सकते है इसमे आप जमा राशि के 25 फीसदी तक का लोन ले सकते है। 
  • PPF खाते पर टैक्स लाभ मिलता है आपकी निवेश की और राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होती है। 
  • PPF योजना एक ऐसा निवेश है जिसको लोन के रीपेमेंट के मामले मे जब्त नहीं किया जा सकता है। 
  • इस योजना मे निवेश करने आपको रेटेन की गारंटी मिलती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ